Responsive Scrollable Menu

अगरतला में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे सिंधिया

नई दिल्ली/अगरतला केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 से 25 जनवरी 2026 तक त्रिपुरा और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिंधिया दोनों राज्यों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों तथा क्षेत्रीय दौरे में भाग लेंगे।

अपने उक्त प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री 23 जनवरी को अगरतला पहुँचेंगे और रवीन्द्र सताबार्षिकी भवन, इंद्रनगर में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात सिंधिया अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग तथा अगरतला सरकारी डेंटल कॉलेज का भ्रमण करेंगे और तत्पश्चात वह त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ (माताबाड़ी मंदिर) में दर्शन करेंगे।

24 जनवरी को सिंधिया उत्तर त्रिपुरा जिले के कदमतला का दौरा करेंगे, जहाँ वह ₹78.53 करोड़ की अगरवुड (अगर) परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सिंधिया  उनाकोटी विरासत स्थल का भी भ्रमण करेंगे।

25 जनवरी को केंद्रीय मंत्री डुम्बुर में ₹276.78 करोड़ की लागत वाली माताबाड़ी पर्यटन परिपथ परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह गुवाहाटी, असम प्रस्थान करेंगे, जहाँ सिंधिया बांस परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा गुवाहाटी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘प्रतिदिन अचीवर अवॉर्ड्स, 2026’ समारोह में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह दौरा पूर्वोत्तर क्षेत्र के समग्र विकास, स्थानीय संसाधनों के सशक्त उपयोग, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक-पर्यटन संभावनाओं को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

Continue reading on the app

गणतंत्र दिवस से पहले आतंक पर करारा प्रहार, Jammu-Kashmir में सुरक्षा बलों ने चलाया निर्णायक अभियान

गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू कश्मीर एक बार फिर आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक मोर्चे पर खड़ा दिखाई दे रहा है। सुरक्षा बलों ने साफ संकेत दे दिए हैं कि इस बार किसी भी साजिश को पनपने का अवसर नहीं दिया जाएगा। जम्मू शहर से लेकर किश्तवाड़ और शोपियां तक चल रहे सघन तलाशी अभियानों ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है और उनके मददगार तंत्र में खलबली मचा दी है।

हम आपको बता दें कि जम्मू के बाहरी इलाकों- भाटिंडी नारवाल और राजीव नगर में पुलिस और केंद्रीय बलों ने घर घर तलाशी अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यह कार्रवाई बेहद सख्त और सुनियोजित रही। सीमा क्षेत्रों और राजमार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियां साफ कर चुकी हैं कि राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए अब कोई नरमी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Doda में दर्दनाक हादसा: 10 जवानों की शहादत पर PM Modi और Rajnath Singh ने जताया गहरा दुख

किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले जंगलों में हालात और भी गंभीर रहे। चतरू क्षेत्र के सोनार और मंद्रल सिंहपोरा में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सेना ने अतिरिक्त जवान तैनात किए। ऑपरेशन त्राशी एक के तहत चल रहे इस अभियान में जवानों ने दुर्गम इलाकों में भी मोर्चा संभाले रखा। रविवार से शुरू हुई मुठभेड में एक वीर पैराट्रूपर शहीद हुआ और कई जवान घायल हुए लेकिन अभियान रुका नहीं। आतंकियों द्वारा छिपकर किए गए ग्रेनेड हमले और लगातार गोलीबारी के बावजूद सुरक्षा बलों ने दबाव बनाए रखा।

मुठभेड़ स्थल के पास एक बड़ा आतंकी ठिकाना उजागर होना इस बात का प्रमाण है कि आतंकी संगठन गहरी साजिश के साथ इलाके में जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकी सक्रिय हैं जिनका संबंध सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं से है। आज वहां फिर से गोलीबारी शुरू होना बताता है कि आतंकी घिर चुके हैं और बौखलाहट में हैं।

हम आपको यह भी बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी सुरक्षा बलों की सतर्कता ने बड़ी अनहोनी टाल दी। अवनीरा गांव के एक बाग से लगभग छह किलो वजनी आईईडी बरामद कर उसे नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया। यह साफ है कि गणतंत्र दिवस से पहले आम लोगों को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही थी जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

इसी बीच, कश्मीर में कुछ पत्रकारों को पुलिस द्वारा तलब किए जाने को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ संगठनों और दलों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़ कर देखा है जबकि सुरक्षा एजेंसियों का रुख स्पष्ट है कि संवेदनशील माहौल में हर सूचना की जांच जरूरी है। देखा जाये तो जब आतंकवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा हो तब अफवाह और अधूरी जानकारी भी हथियार बन सकती है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि दशकों तक आतंकवाद ने इस क्षेत्र को लहूलुहान किया लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। सेना पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने साफ कर दिया है कि वे पीछे नहीं हटेंगे और आतंक के हर ठिकाने को मिट्टी में मिला देंगे। कुछ लोग इन कार्रवाइयों पर सवाल उठाते हैं और मानवाधिकार या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देते हैं। सवाल यह है कि जब निर्दोष नागरिकों की जान लेने के लिए आईईडी बागों में दफनाए जाएं तब चुप्पी क्यों साध ली जाती है। राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह बात अब बिना किसी लाग लपेट के कहनी होगी।

भारत ने स्पष्ट नीति अपनाई है कि आतंकवाद और उससे जुड़े हर तंत्र को जड़ से खत्म किया जाएगा। कोई नरमी नहीं, कोई समझौता नहीं। यही आक्रामक और निर्णायक रुख आज की जरूरत है। गणतंत्र दिवस केवल एक समारोह नहीं बल्कि उस संविधान का उत्सव है जिसे आतंकवादी ताकतें बार बार चुनौती देती रही हैं। ऐसे में सुरक्षा बलों का हर कदम देश के आम नागरिक को भरोसा देता है कि भारत झुकने वाला नहीं है।

बहरहाल, कश्मीर में शांति का रास्ता आतंक के सफाए से होकर ही जाता है। जो लोग भ्रम फैलाते हैं उन्हें भी यह समझना होगा कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई तर्क नहीं। आज का भारत जाग चुका है और आतंकवाद के विरुद्ध उसकी पहल न केवल सराहनीय है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी भी है।

Continue reading on the app

  Sports

पैसे डबल के चक्कर में लूट गए! बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत आधी पाकिस्तानी टीम के साथ एक अरब की ठगी

पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मची हुई है. पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत कई टॉप क्रिकेटर्स के साथ करोड़ों की ठगी हो गई. खिलाड़ियों ने एक पाकिस्तानी कारोबारी के कहने पर बड़ी रकम निवेश की थी, अब पता लगा है कि सारे दिग्गज पोंजी स्कीम का शिकार हो चुके हैं, जिसमें उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. Thu, 22 Jan 2026 20:13:44 +0530

  Videos
See all

Mirzapur में Gym में हिंदू महिलाओ के धर्मांतरण और ब्लैकमेल के मामले में एक और गिरप्तारी #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T14:39:34+00:00

Rashtravad | Shankaracharya Controversy |Times Now Navbharat से बोले Swami Jitendranand Saraswati? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T14:34:45+00:00

KGMU धर्मांतरण के आरोपी Rameez Malik पर बड़ा खुलासा #shorts #KGMU #conversioncase #lucknow #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T14:44:15+00:00

Shankhnaad: Punjab में ‘Mukhya Mantri Sehat Yojana का शुभारंभ | Kejriwal | AAP | CM Bhagwant Mann #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T14:44:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers