शाहिद कपूर ने फर्जी 2 को लेकर दिया अपडेट:मार्च 2026 से शुरू होगी शूटिंग और अगले सीजन में कहानी और किरदार होंगे ज्यादा चैलेंजिंग
एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली वेब सीरीज फर्जी 2 और फिल्म कॉकटेल 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने दोनों प्रोजेक्ट्स पर बात की और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। शाहिद कपूर ने बताया कि फर्जी 2 की शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी मुलाकात डायरेक्टर राज और डीके से हुई थी, जहां सीरीज के अगले सीजन को लेकर चर्चा हुई। शाहिद के मुताबिक, पहले सीजन का अंत बेहद ड्रामेटिक मोड़ पर हुआ था, जिसके बाद कहानी को आगे बढ़ाने की कई संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह सीजन एक्टर के तौर पर उनके लिए ज्यादा चैलेंजिंग होने वाला है, क्योंकि उनके किरदार की ग्रोथ काफी बढ़ चुकी है। शाहिद ने यह भी कहा कि राज और डीके के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है और उन्होंने पहले सीजन में भी बेहतरीन काम किया था। फर्जी 2 में एक बार फिर शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, केके मेनन और राशि खन्ना आमने-सामने नजर आएंगे। सीरीज को 2026 के दूसरे पार्ट को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। वहीं कॉकटेल 2 को लेकर शाहिद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लास्ट स्टेज में है और इसे इसी महीने के लास्ट तक पूरा कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर होमी अदजानिया के साथ काम करना उनके लिए बेहद मजेदार रहा। फिल्म में वह पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ काम कर रहे हैं, जबकि कृति सेनन के साथ उनकी पहले से अच्छी केमिस्ट्री है। शाहिद ने कहा कि कॉकटेल 2 एक फ्रेश कहानी है, जिसमें नए करेक्टर्स और मजबूत म्यूजिक होगा। यह फिल्म सितंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है घुटनों का दर्द? जानिए कारण और आयुर्वेदिक इलाज
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सर्दियों के मौसम में बहुत से लोगों को घुटनों के दर्द और जोड़ों की जकड़न की समस्या सताने लगती है, खासकर बुजुर्गों, आर्थराइटिस के मरीजों और उन लोगों को जो पहले से जोड़ों की परेशानी झेल रहे होते हैं। ठंड बढ़ते ही ऐसा लगता है जैसे घुटनों में जंग लग गई हो, उठना-बैठना और चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे सिर्फ ठंड नहीं, बल्कि शरीर के अंदर होने वाले कई बदलाव जिम्मेदार होते हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Samacharnama



















.jpg)




