Responsive Scrollable Menu

दिल्ली विधानसभा के नोटिस का पंजाब पुलिस ने दिया जवाब, फर्जी है आतिशी का वीडियो, बताया क्यों दर्ज की FIR?

पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी मामले में पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस का जवाब दिया है. पंजाब पुलिस ने नोटिस का जवाब देते हुए बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में एक्शन लिया गया है.

Continue reading on the app

गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण, मिलेंगी हार्ट, ब्रेन और स्पाइन सर्जरी की सेवाएं

Uttarakhand News: हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित विश्व के प्रथम इंटीग्रेटेड मैडिसिन सिस्टम तथा योग, आयुर्वेद व आधुनिक चिकित्सा के समन्वय का वैश्विक केंद्र पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया गया. यह अस्पताल समस्त भारत के नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा. 

आज देश के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का निरीक्षण भी किया और इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम की इस पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि यह हॉस्पिटल विश्व का प्रथम हाइब्रिड हॉस्पिटल बन गया है.

गृह मंत्री 2 दिनों के पतंजलि प्रवास पर 

बता दें कि माननीय गृह मंत्री 2 दिनों के पतंजलि प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने योग, आयुर्वेद व सनातन जीवन पद्धति को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठापित करके रोगमुक्त विश्व का निर्माण कैसे हो, इस पर पूज्य स्वामी जी के साथ गहन विमर्श व मंथन किया. बुधवार रात गृहमंत्री ने पतंजलि योगपीठ परिसर में आत्मीयतापूर्ण रात्रि विश्राम किया और चिकित्सा, शिक्षा, सनातन जीवन पद्धति, एवं ऋषियों की ज्ञान विरासत को विश्व पटल पर प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में पूज्य स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण महाराज से विमर्श एवं विचार मंथन किया और पतंजलि द्वारा भविष्य में इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के बारे जानकारी ली.

पतंजलि योगपीठ परिवार ने किया हार्दिक स्वागत

उनके आत्मीय आगमन से पतंजलि परिवार में गौरव, प्रेरणा और ऊर्जा का संचार हुआ और पतंजलि योगपीठ परिवार की ओर से पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज और श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने अनेक संतों, भक्तों, शिष्यों, पतंजलि गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम के विद्यार्थियों के साथ उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया.

ये भी पढ़ें- Swami Ramdev Health Tips: बिच्छू घास क्या है? स्वामी रामदेव ने बताए इसके अनोखे फायदे, जानें

इंटीग्रेटेड हॉलिस्टिक ट्रीटमेंट के रूप में आज एक नए युग का आरंभ हुआ- स्वामी रामदेव

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने कहा कि यह सम्पूर्ण पतंजलि परिवार के लिए गौरव की बात है कि आज विश्व के इतिहास के प्रथम इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल का लोकर्पण अपने राष्ट्रधर्म के साथ-साथ सनातन धर्म को सर्वोपरि रखने वाले, योग-आयुर्वेद को सर्वोपरि देखने वाले देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित भाई शाह जी द्वारा किया गया.

पतंजलि में शुद्धिकरण प्रक्रिया से होगा इलाज

स्वामी रामदेव ने कहा कि यहां हम 90 से 99% लोगों को योग, आयुर्वेद, नेचुरो पैथी, पंचकर्म, षट्कर्म, पंच महाभूत चिकित्सा, मेडिकेटिड वाटर व फूड, उपवास और उपासना से ठीक करेंगे. उन्होंने कहा कि बीमारियों के मुख्य कारण स्ट्रेस, इंफ्लामेशन तथा शरीर का अशुद्धिकरण है. पतंजलि में शिरोधारा, अक्षी तर्पण, कर्ण पूर्ण, नस्य, अभ्यंग, शंख प्रक्षालन, कोलोन थैरेपी, 100 से ज्यादा प्रकार की बस्ती आदि से शरीर का शुद्धिकरण करते हैं.

पतंजलि के पास हर प्रकार के ट्रायल का मैथड

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश, दिल्ली, गुवाहाटी, जम्मू कश्मीर, भोपाल आदि लगभग 10 एम्स में पतंजलि संयुक्त रिसर्च कर रहा है. इसके साथ-साथ आस्ट्रेलिया, यूरोप, अमेरिका सहित विश्व के 25 बड़े मैडिकल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर वैश्विक स्तर का हम रिसर्च कर रहे हैं. एनिमल ट्रायल, ह्यूमन ट्रायल, ड्रग डिस्कवरी का पूरा साइंटिफिक मैथड पतंजलि के पास है. 

इस देश के 100 करोड़ से ज्यादा लोग योग-आयुर्वेद का अनुसरण करते हैं, जिनका रियल वर्ल्ड एविडेंस हमारे पास है. इसके साथ-साथ हमारे पास 1 करोड़ 38 लाख लोगों का क्लिनिकल एविडेंस ईएमआर डाटा (EMR Data) के रूप में है. 

कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट के मरीजों का होगा इलाज

स्वामी जी ने कहा कि हमने इस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में हृदय रोगियों के लिए एंजियोप्लास्टी, बायपास सर्जरी व पेसमेकर की व्यवस्था की है लेकिन हमारा प्रयास है कि 90 से 99% लोगों को इनकी आवश्यकता न पड़े. यहां हम उन्हीं की सर्जरी करेंगे, उन्हीं को पेसमेकर व स्टंट लगायेंगे जो अपने को रिकवर नहीं कर पा रहे हैं. 

हमारा प्रयास रहता है कि हृदयामृत, कार्डियोग्रिट, अर्जुन की छाल, दालचीनी और लोकी के जूस का प्रयोग कर इजेक्शन फ्रेक्शन को बढ़ाया जा सके, हार्ट ब्लॉकेज को प्राकृतिक तरीकों से रिवर्स किया जा सके.

बीपी, शुगर और लिवर डिजीज को पतंजलि ने किया रिवर्स

रामदेव ने कहा हमने बीपी, डायबिटीज, थायराइड आदि के लिए सिंथेटिक दवा इंसुलिन आदि की डिपेंडेंसी को घटाया है. किडनी व लिवर डिजीज को रिवर्स किया है, जिसके पूरे साइंटिफिक माड्यूल्स, क्लिनिकल डाटा हमारे पास हैं. फैटी लिवर ग्रेड-1, 2, 3, 4, लिवर सिरोसिस, हैपेटाइटिस व लिवर कैंसर को रिवर्स किया है. लोग कहते थे कि स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण व पतंजलि एलोपैथी के विरोधी हैं, एलोपैथी से भी हमारी संवेदनाएं हैं लेकिन नितांत आवश्यकता होने पर ही. 

पतंजलि गैर जरूरी दवा, गैर जरूरी ऑपरेशन व गैर जरूरी टेस्टिंग का विरोधी है

उन्होंने कहा कि पतंजलि गैर जरूरी दवा, गैर जरूरी ऑपरेशन और गैर जरूरी टेस्टिंग के विरोधी हैं. किडनी रोगियों के लिए हमारे यहां डायलिसिस की भी व्यवस्था है, लेकिन जब तक डायलिसिस से बचा जाए तब तक हम पूर्ण प्रयास करते हैं. ब्रेन सर्जरी से पहले हम मेधा वटी और मैमोरी ग्रिट पर विश्वास करते हैं. यज्ञ चिकित्सा में मेधा यिष्टी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी और ज्योतिष्मति से हवन कराते हैं. नैनो मेडिसिन से भी ज्यादा सूक्ष्म पीको मेडिसिन की बात होने लगी है.

आर्थिक दृष्टि से कमजोर रोगियों के लिए पतंजिल के पास इलाज उपलब्ध

स्वामी जी ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर रोगियों को पतंजलि में उपचार मिलेगा. वहीं समर्थ लोगों को न्यून शुल्क पर बहुत बड़ी उपचार व्यवस्था यहां खड़ी की गई है. विश्व का पहला इंटीग्रेटेड हाइब्रिड हॉस्पिटल पतंजलि में स्थापित किया गया है, भविष्य में इसका विस्तार दिल्ली से लेकर पूरे देश तथा सम्पूर्ण विश्व में किया जाएगा. 

पतंजलि ने शुरू किया इंटीग्रेटेड हॉलिस्टिक ट्रीटमेंट

इंटीग्रेटेड हॉलिस्टिक ट्रीटमेंट के रूप में आज एक नए युग का आरंभ पतंजलि से हो रहा है. चिकित्सा के क्षेत्र में यह अभिनव कीर्तिमान है जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेंगी. हमारा सपना है कि पूरी दुनिया का हेल्थ डेस्टिनेशन भारत बने. पूरी दुनिया के लोग योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म व शिक्षा लिए भारत आएं. शिक्षा, चिकित्सा व स्वस्थ जीवन पद्धति की दिशा दुनिया भारत से प्राप्त करेगी.

250 बेड की क्षमता वाला अस्पताल

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 250 बेड की क्षमता वाला यह  नया परिसर अत्याधुनिक अस्पताल पतंजलि इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम पर आधारित है, जिसमें एलोपैथी की आधुनिक तकनीक से सभी प्रकार की मशीनों से डायग्नोज (जांच) की सुविधा है तथा अत्यन्त जटिल मानी जाने वाली ब्रेन, हार्ट, स्पाईन वाली सर्जरी की भी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, डेंटल, ICU और इमरजेंसी मेडिसिन के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर 24×7 सेवाओं में तैनात हैं.  यह अस्पताल केवल रोग का उपचार नहीं करेगा अपितु योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं जीवनशैली परामर्श के माध्यम से रोग की जड़ पर काम करेगा.

योग-आयुर्वेद आधारित उपचार के साथ अब क्रिटिकल केयर की सुविधा

इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड मेडिसिन सिस्टम का हॉस्पिटल पतंजलि द्वारा स्थापित किया गया है. यहां हम पहले से योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, षट्कर्म, नेचुरोपैथी आदि के माध्मय से देश व दुनिया के 1 करोड़ 38 लाख लोगों का उपचार कर चुके हैं. यहां मॉडर्न मेडिसिन सिस्टम द्वारा छोड़ दिए गए रोगी बड़ी संख्या में आते हैं. यद्यपि हम यहां पहले से ही 90 से 99% प्रतिशत रोगियों का उपचार करते थे परंतु कुछ क्रिटिकल कंडिशन तथा इमरजेंसी की स्थिति में हम रोगियों को माडर्न सपोर्ट सिस्टम के साथ उपचार करने में सक्षम नहीं थे. क्रिटिकल कंडिशन तथा एक्यूट मेनेजमेंट के लिए हमने यह हॉस्पिटल स्थापित किया है. क्रॉनिक डिजीज में हम पहले से ही बेहतरीन परिणाम दे रहे थे. यहां मेन स्ट्रीम में आयुर्वेद से उपचार किया जाएगा जबकि एलोपैथी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रूप में रहेगी. रोगीहित सर्वोपरि मानकर यहां रोगियों के लिए सभी विकल्प उपलब्ध रहेंगे.

आधुनिक जांच तकनीक के साथ पारंपरिक चिकित्सा को प्राथमिकता

यहां बीमारियों को डायग्नोज (जांच) करने में मॉडर्न मशीनों व अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा, पतंजलि हॉस्पिटल में बहुत आवश्यक होने पर ही सर्जरी की जाएगी. सर्वप्रथम योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, षटकर्म आदि पारम्परिक चिकित्सा पद्धति से ही चिकित्सा करेंगे, जिन रोगों में नितान्त आवश्यकता होगी उन्हीं रोगों में सर्जरी करेंगे. 

विज्ञान और परंपरा का संगम

पतंजलि में विज्ञान और परंपरा का संगम है. पतंजलि के 500 से अधिक वैज्ञानिकों ने वर्षों के रिसर्च से एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन्स विकसित की हैं, जो लिवर, किडनी, हार्ट, ब्रेन और रेस्पिरेटरी सिस्टम के रोगों को जड़ मूल से नष्ट कर रही हैं. पतंजलि रिसर्च टीम द्वारा परम पूज्य जी व परम  पूज्य आचार्य जी के निर्देशन में 5000 से अधिक रिसर्च प्रोटोकॉल और 500 से अधिक इंटरनेशनल जनरल में रिसर्च पेपर्स के पब्लिकेशन ने आयुर्वेद को रिसर्च एवं एविडेंस बेस्ड मेडिसिन का दर्जा दिलाने का बहुत बड़ा कार्य किया है.

24×7 इमरजेंसी, ट्रॉमा और क्रिटिकल केयर सेवाओं की शुरुआत

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी ने पतंजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के विषय में जानकारी देते हुए  बताया कि पतंजलि हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी एवं ट्रॉमा सेवाएँ संचालित रहेंगी. इसमें 24 घंटे कार्यरत आधुनिक इमरजेंसी विभाग, इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, ट्रॉमा केयर यूनिट, हाई-एंड ICU एवं वेंटिलेटर सपोर्ट, क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेंगी.

कार्डियोलॉजी और न्यूरो सर्जरी की उन्नत सुविधा

आचार्य जी ने बताया कि इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग के अन्तर्गत कैथ लैब (Philips Azurion 3 M12), कोरोनरी एंजियोग्राफी (CAG), एंजियोप्लास्टी एवं स्टेंट प्रत्यारोपण, पेसमेकर एवं ICD इम्प्लांट, ECG, Echo, Stress Echo, TMT की सुविधा रहेगी जबकि न्यूरो सर्जरी विभाग के अन्तर्गत ब्रेन एवं स्पाइन की सर्जरी भी संचालित की जा सकेंगी.

ऑर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग और डायलिसिस की व्यापक व्यवस्था

साथ ही अस्थि रोगों के लिए ऑर्थोपेडिक विभाग में जॉइंट रिप्लेसमेंट (घुटना, कूल्हा) एवं फ्रैक्चर एवं ट्रॉमा सर्जरी, जनरल सर्जरी विभाग के अन्तर्गत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गॉल ब्लैडर, अपेंडिक्स, लिवर एवं पैंक्रियास सर्जरी, लेज़र सर्जरी एवं डायबिटिक फुट ट्रीटमेंट की सुविधा रहेगी. स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में सामान्य एवं सी-सेक्शन डिलीवरी के साथ-साथ लेप्रोस्कोपिक एवं ओपन सर्जरी की भी व्यवस्था है. नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस यूनिट में B-Braun Dialog+ हेमोडायलिसिस सिस्टम भी उपलब्ध है.

कम खर्च में अत्याधुनिक जांच

उन्होंने बताया कि अब रोगियों को जांच के लिए कम खर्च में उच्च स्तरीय जांच सुविधा पतंजलि में सुलभ हो सकेगी. इसके लिए 24×7 अत्याधुनिक इमेजिंग एवं डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें MRIडिजिटल X-Ray तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24 घंटे संचालित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में जरूर खाएं चने का साग, आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे, शरीर भी रहेगा गर्म

Continue reading on the app

  Sports

लगातार 3 हार के बाद मिली जीत... 108 पर विरोधी टीम को किया ढेर, 8 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके

Gujarat Giants wins after three consecutive loss: गुजरात जॉयंट्स को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत का स्वाद मिला. यूपी वॉरियर्स का 45 रन से हराकर जॉयंट्स ने अंक तालिका में सबसे निचले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. एश्लेघ गार्डनर की टीम ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए थे.जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 17.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई. Thu, 22 Jan 2026 23:29:28 +0530

  Videos
See all

Navneet Rana vs Sahar Sheikh : Owaisi की पार्षद को नवनीत ने ललकारा ! #navneetrana #bmcelection #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:18:46+00:00

Donald Trump launches his 'board of Peace'. But who's on it? | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:30:16+00:00

8th Pay Commission Latest News : सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होगा बड़ा इजाफा? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:30:18+00:00

Navneet Rana News : इस देश में भगवा और नीला चलेगा- नवनीत राणा #navneetrana #owaisi #aimim #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T22:01:25+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers