Responsive Scrollable Menu

TRP List: 'नागिन 7' से आगे निकला 'अनुपमा', फिर भी नंबर 1 की गद्दी पर नहीं कर पाया कब्जा

TV TRP List: अगर आपको भी  टीवी शोज देखना पसंद हैं, तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि आपका फेवरेट शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किस पायदान पर है. ऐसे में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. हमेशा टॉप पर रहना वाला शो अनुपमा एकता कपूर के नागिन 7 के आते ही पीछे हो गया था. लेकिन अब इसके एक बार फिर से गिरती रेटिंग को ऊपर कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद भी अनुपमा नंबर 1 नहीं बन पाया. चलिए जानते हैं टॉप 5 शोज के बारे में-

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टॉप 5 से बाहर

राजन शाही का सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले काफी हफ्ते से टॉप 5 से बाहर है और इस बार भी ये 1.8 टीआरपी के साथ छठे नंबर पर है. ​कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' (Udne Ki Asha)1.8 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर है. ये शो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शरद केलकर और निहारिका चोकसी का शो 'तुम से तुम तक'  (Tum se Tum Tak) 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है.

नागिन 7 से आगे निकला अनुपमा

टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन 7' (Naagin 7) की शुरुआती अच्छी रही थी. लेकिन अब ये टीआरपी में लुढ़क गया है, दूसरे से ये 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है. वहीं, ​रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा'  (Anupamaa) एक फिर से 2.2 रेटिंग के साथ नंबर 2 पर है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से ​टीवी के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'  (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2)  ने लोगों का दिल जीत रहा है और इस बार भी ये 2.3 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- The 50: लायन के महल से अब तक इन सेलेब्स को आया बुलावा, कुल 50 लोगों के बीच होगी टक्कर

Continue reading on the app

41 साल की उम्र में गेंदबाज ने रफ्तार से मचाया तहलका, वसीम अकरम से भी तेज फेंक डाली गेंद

BBL 2026: क्रिकेट के मैदान पर हमें वो सब कुछ देखने के लिए मिलता है, जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं. क्रिकेट की पिच पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो कल्पना से भी परे होता है. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के ग्राउंड से एक बार फिर सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. आज हम आपको इस बारे में ही बताने वाले हैं. 

दरअसल, 41 साल की उम्र में एक तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. इस गेंदबाज ने 41 साल की उम्र में उस रफ्तार से गेंद डाली है, जिससे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम डाला करते थे. 

वसीम अकरम से भी तेज डाली गेंद 

वसीम अकरम की औसत गति 130-145 किमी/घंटा की थी. इस गेंदबाज ने 41 साल की उम्र में उनकी औसत स्पीड से तेज गेंद डाली है. इस उम्र में तो क्रिकेट के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी संन्यास ले लिया करते हैं, लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी स्पीड से धमाल मचा दिया है. 

आपको बता दें कि, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट लीग की है. बिग बैश लीग 2026 में बीते बुधवार को होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के 41 वर्षीय गेंदबाज पीटर सिडल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

सिडल ने स्पीड से किया सभी को हैरान

पीटर सिडल ने 145.8KMPH की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के 8वें ओवर की 4 गेंद इतनी तेज डाली की सभी हैरान रह गए. उनकी इस गेंद को पकड़ने में विकेटकीपर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया. 

पीटर सिडल का करियर 

पीटर सिडल ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 221 टेस्ट, 17 वनडे और 3 टी20 विकेट दर्ज हैं.  इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

ये भी पढ़ें : मोहम्मद सिराज को मिली कप्तानी, जानिए किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं मैच

Continue reading on the app

  Sports

इशान किशन पर गुस्सा हुए सूर्यकुमार यादव, बोले- नहीं पता उसने दोपहर में क्या खाना खाया

Suryakumar Yadav angrily on Ishan Kishan: सूर्यकुमार यादव ने दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद कहा कि जब उन्हें पावरप्ले में इशान किशन स्ट्राइक नहीं दे रहे थे, तब उन्हें बहुत गुस्सा आया. सूर्यकुमार ने नाबाद 82 रन की पारी खेली जबकि इशान ने 76 रन बनाए. Fri, 23 Jan 2026 23:59:22 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | India की इकॉनमी..US-चीन से भी आगे निकलने वाली! | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:39+00:00

Inside Yemen's UAE-run secret prisons | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:04+00:00

Nuclear bunker falls from cliff after erosion. #Nuclear #War #Bunker #UK #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:31:57+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | हर हिल स्टेशन पर क्यों होता है एक मॉल रोड? #mallroad #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-23T18:41:55+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers