काले सूट और रंग-बिरंगे दुपट्टों में लड़कियों ने ‘Matak Chalungi’ पर मचाया धमाल, कॉलेज में ढाया कहर!
कॉलेज कैंपस में उस समय माहौल बिल्कुल अलग नजर आया, जब काले सूट और रंग-बिरंगे दुपट्टों में सजी लड़कियों ने हरियाणवी गाने ‘मटक चलूंगी’ पर डांस करना शुरू किया. जैसे ही गाना बजा, लड़कियों ने पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ देसी स्टाइल में ठुमके लगाए. उनका तालमेल, एक्सप्रेशन और एनर्जी इतनी शानदार थी कि आसपास मौजूद छात्र-छात्राएं रुककर यह नजारा देखने लगे. डांस के दौरान लड़कियों के रंगीन दुपट्टे हवा में लहराते दिखे, जिसने परफॉर्मेंस को और भी खूबसूरत बना दिया. कॉलेज का साधारण सा माहौल कुछ ही पलों में उत्सव जैसा लगने लगा. कई छात्र अपने मोबाइल फोन निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई.
लड़की ने साड़ी पहनकर स्टेज पर मचाया तहलका, हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल!
आजकल सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज काफी पॉपुलर होते हैं. एक कॉलेज स्टूडेंट का भी वीडियो चर्चा में है जिसने एक हरियाणवी गाने पर स्टेज पर डांस किया है, वो भी साड़ी पहनकर! लड़की का नाम निहारिका है जो अमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे 75 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में वो हरियणवी गाने, '52 गज का दामन' पर डांस कर रही हैं. शायद ये उनके कॉलेज का ही कोई फंक्शन है जिसमें उन्होंने तहलका मचा दिया. लोगों ने कमेंट कर उनकी खूब तारीफ की है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से आपत्ति है तो वो न्यूज18 हिन्दी को संपर्क कर सकते हैं.)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18

















.jpg)






