Responsive Scrollable Menu

कांग्रेस बोली-ट्रम्प का 71वीं बार भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा:PM मोदी के दोस्त ने दो दिन में तीन बार श्रेय लिया, ट्रम्प बोले- लाखों लोगों की जान बचाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है। ट्रम्प ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध को रुकवाया था। इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि यह ट्रम्प का 71वां दावा है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प के बयान का वीडियो शेयर किया। जिसके साथ लिखा ‘कल तक गिनती 70 थी और आज यह 71 हो गई है। यह याद रखना चाहिए कि दावोस में भारत का एक बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद है।’ डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा कि उन्होंने मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका था। दोनों देश न्यूक्लियर युद्ध के करीब पहुंच गए थे। हमने लाखों लोगों की जान बचाई। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में भी दावा किया था इससे पहले बुधवार सुबह वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल में उन्होंने कई ‘ना सुलझने वाले युद्ध’ खत्म किए। जिनमें भारत-पाक युद्ध भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान वास्तव में एक-दूसरे से लड़ रहे थे। मेरी राय में वे न्यूक्लियर युद्ध की ओर बढ़ रहे थे। ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि भारत-पाक संघर्ष में 10 से 20 मिलियन लोगों की जान जा सकती थी और उन्होंने इसे रोककर ‘लाखों लोगों की जान बचाई। जयराम रमेश बोले- पीएम मोदी के अच्छे दोस्त ने ये दावा किया इस दावे के बाद भी जयराम रमेस ने एक पोस्ट किया था, जिसमें ट्रम्प का वीडयो शेयर करते हुए लिखा था की कल से पहले यह संख्या 68 थी, लेकिन कल यह आंकड़ा 69 नहीं, बल्कि सीधे 70 पर पहुंच गया। उन्होंने लिखा कि पीएम के जिस विदेशी नेता को उनका ‘अच्छा मित्र’ बताया जाता है। जिनके साथ प्रधानमंत्री के कई बार सार्वजनिक रूप से गले मिलने की तस्वीरें सामने आती रही हैं। उसी नेता ने अब तक इतनी बार यह दावा किया है कि 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर का अचानक और अप्रत्याशित रूप से रुकना उसी की वजह से हुआ। जयराम रमेश के मुताबिक, ट्रम्प अब तक 71 बार यह दावा कर चुके हैं। चीन ने भी भारत-पाक युद्ध रुकवाने का दावा किया था चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी 30 दिंसबर 2025 को बीजिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में दावा किया था कि चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सैन्य तनाव को कम कराने में भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा था कि चीन दुनिया के कई संघर्षों को सुलझाने में मदद करता रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया। भारत सरकार ने चीन के इस दावे को खारिज किया था। भारत ने कहा था कि संघर्ष को रुकवाने में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं है। भारत पहले भी तीसरे पक्ष की भूमिका नकार चुका है चीन और ट्रम्प के दावों के उलट भारत सरकार पहले भी साफ तौर पर कह चुकी है कि इस पूरे मामले में किसी भी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। भारत का कहना है कि यह तनाव सीधे भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत से ही खत्म हुआ। भारत के मुताबिक, भारी नुकसान होने के बाद पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी ने भारतीय सैन्य अधिकारी से संपर्क किया था। भारत का कहना है कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस ने भारतीय DGMO से बात की और इसके बाद दोनों देशों ने 10 मई से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। अब ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ें.. भारत ने पाकिस्तान पर हमले की शुरुआत 6 और 7 मई की रात से की। भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था। इन ठिकानों में पाकिस्तान के पंजाब राज्य के बहावलपुर और मुरीदके जैसे इलाके भी शामिल थे। इसके जवाब में 8 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला करने की कोशिश की। उसने तुर्किये और चीन के ड्रोन का इस्तेमाल किया, लेकिन इसमें उसे कामयाबी नहीं मिली। भारत की वायु रक्षा पूरी तरह से एक्टिव थी और छोटे हथियारों से लेकर बड़े एयर डिफेंस सिस्टम तक हर हथियार तैयार था। इन हथियारों ने पाकिस्तान के ड्रोन को काफी नुकसान पहुंचाया। भारतीय सेना ने भी सीमा के दूसरी तरफ भारी तोपों और रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की सेना को बुरी तरह से उलझा कर रखा और उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया। -------------- ये खबर भी पढ़ें… अब चीन का दावा- हमने भारत-पाक संघर्ष रुकवाया:कई लड़ाइयां सुलझाने में मदद की; भारत बोला- सीजफायर में तीसरे पक्ष का रोल नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद अब चीन ने भी यह दावा किया है कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव को कम कराने में भूमिका निभाई थी। चीन का कहना है कि जब इस साल दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ गए थे, तब उसने बीच में आकर तनाव कम करने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

सांसद हर्ष वी. श्रृंगला ने भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सांसद हर्ष वी. श्रृंगला ने भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की और उनका भारत में स्वागत किया है। इस मुलाकात की जानकारी हर्ष वी. श्रृंगला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। हर्ष वी. श्रृंगला पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही वे अमेरिका, बांग्लादेश और थाईलैंड में राजदूत भी थे।

Continue reading on the app

  Sports

24 घंटे का समय... बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद, बीसीबी बोला- विश्व कप कौन नहीं खेलना चाहता

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम आईसीसी से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं. आईसीसी ने साफ तौर पर कह दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच जो बांग्लादेश को भारत में खेलने हैं वो तय समय के मुताबिक भारत में ही खेले जाएंगे. जबकि बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उसके विश्व कप के सभी मैच जो भारत में होने हैं उन्हें श्रीलंका में श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं. Thu, 22 Jan 2026 05:01:02 +0530

  Videos
See all

Meghalaya Murder Case News : राजा और सोनम की मां ने की फोन पर बात! | Top News | Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:40:09+00:00

Action In Sambhal:हिंसा कनेक्शन, पक्का हिसाब !दंगाइयों को CM योगी का अल्टीमेटम | CM Yogi | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:47:04+00:00

Noida Engineer Death:नोएडा के CEO हटे, कई रडार पर | Yuvraj Mehta #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:42:26+00:00

BMC New Mayor News : सुबह-सुबह उद्धव ठाकरे ने कर दिया खेला! | Eknath Shinde Top News | BJP | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:45:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers