भारतीय क्रिकेट के टी20 ढांचे को लेकर इन दिनों अंदरूनी मंथन तेज हो गया है। इसकी बड़ी वजह टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ले से लगातार जूझना माना जा रहा है। हाल तक दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़ रहे सूर्यकुमार का 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, जिससे 2026 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।
इस मुद्दे पर भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलकर अपनी राय रखी। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा का मानना है कि किसी एक बल्लेबाज़ का खराब फॉर्म पूरी बल्लेबाज़ी इकाई को प्रभावित करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ कप्तान के व्यक्तिगत फॉर्म का सवाल नहीं है, बल्कि पूरी टीम के संतुलन से जुड़ा मामला है।
एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के पास आमतौर पर सात-आठ प्रमुख बल्लेबाज़ होते हैं और अगर उनमें से कोई एक रन नहीं बना पा रहा होता है, तो टीम मानो एक बल्लेबाज़ कम के साथ खेल रही होती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि सूर्यकुमार यादव रन नहीं बनाते हैं, तो भारतीय बल्लेबाज़ी की धार वैसी नहीं रह पाती जैसी होनी चाहिए। उनके मुताबिक, हर बल्लेबाज़ का योगदान जरूरी है ताकि बाकी खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव न पड़े।
हालांकि रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और क्रिकेट समझ की सराहना भी की है। रोहित के अनुसार, सूर्यकुमार के पास खेल की गहरी समझ है और वह अच्छी तरह जानते हैं कि अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवाया जाए। यही कारण है कि रोहित शर्मा के टी20 प्रारूप से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस बीच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ से पहले कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर के बयान ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। यह सीरीज़ बुधवार से नागपुर में शुरू हो रही है और न्यूज़ीलैंड की टीम हालिया सफलताओं के चलते आत्मविश्वास से भरी हुई है।
इससे पहले 2024 में न्यूज़ीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया था, जिससे कीवी टीम का मनोबल और मजबूत हुआ है।
मिचेल सैंटनर ने कहा है कि भारत के खिलाफ अलग-अलग फॉर्मेट में हालिया सफलताओं से उनकी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में खेलना उन्हें पसंद है और यह टी20 सीरीज़ न सिर्फ जीत के लिहाज़ से, बल्कि 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी बेहद अहम है। सैंटनर के मुताबिक, भारतीय परिस्थितियों में एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलना विश्व कप से पहले बेहतरीन अभ्यास का मौका देता है और उनकी टीम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
Continue reading on the app