Responsive Scrollable Menu

हैदराबाद विवि में प्रख्यात लेखिका नीरजा माधव का वामपंथी छात्रों ने किया घेराव, प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा 'यह घोर असहिष्णुता' है

हैदराबाद, 21 जनवरी। सनातन संस्कृति और हिंदी भाषा के प्रति घृणा की एक अफसोसनाक मिसाल विगत दिनों 20 जनवरी को हैदराबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित सेमिनार में देखने को मिली, जहां प्रख्यात लेखिका नीरजा माधव को विरोध और हिंसक नारेबाजी का सामना करना पड़ा।  उल्लेखनीय है कि डॉ. नीरजा माधव को थर्ड जेंडर विमर्श पर व्याख्यान देने हेतु हैदराबाद विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था। वहां पहुंचने पर आयोजकों ने भारतीय संस्कृति की प्रखर चिंतक नीरजा माधव से  अनुरोध किया कि वे भारतीय संस्कृति पर भी अपना एक व्याख्यान दें। 'भारतीय संस्कृति और थर्ड जेंडर' विषय पर  व्याख्यान देने के बाद प्रश्न उत्तर काल में उपस्थित कुछ छात्रों ने होमो सेक्सुअल और  लेस्बियन पर आधारित प्रश्न करते हुए कहा कि मनुस्मृति में  समलैंगिकता का संदर्भ है जिसके आधार पर उन्हें कानूनी मान्यता मिली है। उनके प्रश्न का जवाब देते हुए नीरजा माधव ने जब कहा कि लेस्बियन और होमोसेक्सुअलिटी किसी की मानसिक आवश्यकता हो सकती है और आपकी अपनी इच्छा  भी  हो सकती है लेकिन यह थर्ड जेंडर जैसी समस्या नहीं है।  थर्ड जेंडर प्रकृति के एक क्रूर मजाक के कारण अभिशप्त जीवन जीते हैं। नीरजा माधव ने सभागार में उपस्थित छात्रों से यह भी पूछा कि आप लोगों में से ओरिजिनल मनुस्मृति को किसने पढ़ा है, कृपया हाथ उठाएं। कोई हाथ नहीं उठा। किसी ने नहीं पढ़ा था। नीरजा माधव ने कहा कि किसी भी पुस्तक, ग्रंथ या शास्त्र का खंडन करने से पहले उसका अध्ययन करना आवश्यक होता है।
सत्र समाप्त होने के 1 घंटे के भीतर ही विश्वविद्यालय के आइसा और एसएफआई संगठन के सैकड़ो छात्रों ने हाथों में बैनर लहराते हुए नारे लगाते हुए नीरजा माधव की कार को घेर लिया और उनसे माफी मांगने की जिद करने लगे। नीरजा माधव ने कार से निकलकर उनकी इस मांग का प्रतिरोध किया और कहा कि जब मैंने कोई गलत बात कही ही नहीं तो फिर किस बात के लिए माफी? यह तो संभव ही नहीं है कि मैं माफी मांगू। मैंने जो भी बातें कही हैं ,वह सत्य कहीं है। आपकी असहमति हो सकती है। इस पर छात्र उग्र होकर मोदी विरोधी , संघ विरोधी नारे लगाने लगे । 
15-20 मिनट के अंदर वहां विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी बड़ी संख्या में आए और नीरजा माधव की कार को सुरक्षित निकलवाया।
 यह भी ज्ञातव्य है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय प्रायःकिसी भी भारतीय संस्कृति के लेखक या वक्ता को वामपंथी विचारधारा के लोगों ने  मंच से कुछ बोलने नहीं दिया है। यह पहला अवसर था जब नीरजा माधव ने डंके की चोट पर वहां मंच से आइसा और एसएफआई के छात्रों के बीच भी भारतीय संस्कृति की बातें पुरजोर ढंग से रखीं। इतना ही नहीं, प्रश्न काल के दौरान एक छात्रा ने जब उनसे अंग्रेजी में प्रश्न करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आप हिंदी की विद्यार्थी हैं तो मुझसे हिंदी में बात करिए। इस पर भी उस छात्रा ने प्रतिरोध किया।          
                               
घटना की निंदा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रो.संजय द्विवेदी ने कहा कि यह घोर असहिष्णुता का परिचायक है कि एक लेखक की अभिव्यक्ति की आजादी भी छीन ली जाए। भारतीय विश्वविद्यालयों में इस प्रकार की मानसिकता को पनपने देना यानी राष्ट्र को कमजोर करना है। उन्होंने कहा संविधान की बात करना और उसका पालन करना दो भिन्न बातें हैं। वामपंथियों से सच हजम नहीं होता इसलिए वे हिंसा पर उतर आते हैं।

Continue reading on the app

'ओ रोमियो' ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर हुए नाराज, एक्टर के इवेंट छोड़ने पर विशाल भारद्वाज ने दी सफाई

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले नाना पाटेकर इवेंट छोड़कर चले गए. दिग्गज एक्टर की नाराजगी पर विशाल भारद्वाज को सफाई देनी पड़ी. भले ही लॉन्च इवेंट में थोड़ा तनाव देखने को मिला, लेकिन फिल्म के दमदार ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दो गेंद पर ढेर हुए शुभमन गिल, बिना खाता खोले आउट, गुमनाम स्पिनर ने लिया विकेट

Shubman Gill Ranji Trophy 2026: भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, ऐसे में वह अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे थे, लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ उनकी पारी सिर्फ दो गेंदों में खत्म हो गई. रैंक टर्नर विकेट पर एक ही दिन दोनों ही टीम ऑलआउट हो गई. Thu, 22 Jan 2026 18:25:25 +0530

  Videos
See all

Ganga Expressway Update: 4 घंटा जल्दी पहुंचेंगे मेरठ से प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:00+00:00

'सुप्रीम कोर्ट ने हटाया पूजा से स्टे, हाईकोर्ट साल भर में करेगा फैसला' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:15+00:00

Jammu Kashmir के Doda में खाई में गिरी Indian Army की गाड़ी, BJP नेता Ravinder Raina ने जताया दुख #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:40:00+00:00

Iran Protest Live Updates: ईरान में प्रदर्शन के पीछे Trump का हाथ?|Iran Civil Unrest |War News|N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T13:45:38+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers