Responsive Scrollable Menu

लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का एयरस्ट्राइक, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ बुधवार को फिर से ऑपरेशन चला रहा है। दूसरी ओर, लेबनानी सरकार भी देश में अलग-अलग जगहों पर गैर-सरकारी हथियारों के निरस्त्रीकरण का काम कर रही है। इजरायली मीडिया के अनुसार, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान में दो बार एयरस्ट्राइक की है।

आईडीएफ ने कुछ समय पहले दक्षिणी लेबनान के सिडोन इलाके में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों के खिलाफ एक टारगेटेड स्ट्राइक की थी। इसके कुछ ही समय बाद आईडीएफ ने जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में दूसरे एयरस्ट्राइक में उसने तटीय शहर टायर के पास बुर्ज अल-शेमाली में एक हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को निशाना बनाया।

पहले इजरायली मीडिया ने लेबनान की स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा था कि स्ट्राइक में किसी के हताहत होने की तुरंत कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, अब इजरायली मीडिया ने आईडीएफ के हवाले से बताया है कि एक फिलिस्तीनी टेरर ऑपरेटिव को सैनिकों ने मार गिराया है। उसने रातों-रात पट्टी के दक्षिण में गाजा सीजफायर लाइन क्रॉस की थी।

आईडीएफ के मुताबिक, ऑपरेटिव ने येलो लाइन पार की और 188वीं आर्मर्ड ब्रिगेड के सैनिकों के पास इस तरह से आया जिससे तुरंत खतरा पैदा हो गया। सेना ने आगे कहा कि सैनिकों ने फायरिंग की और खतरा खत्म करने के लिए आतंकी को खत्म कर दिया।

अक्टूबर में सीजफायर शुरू होने के बाद से, आईडीएफ ने कहा है कि उसने दर्जनों टेरर ऑपरेटिव और दूसरे संदिग्धों को मार गिराया है। ऐसी घटनाएं लगभग रोज होती रही हैं।

इससे पहले लेबनानी सरकार ने जानकारी दी थी कि वह देश में गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लेने के लिए अभियान चला रही है। लेबनानी सरकार ने इस मिशन के पहले चरण का काम पूरा होने की जानकारी दी। पिछले साल 2025 में अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर समझौते के बाद सेना के इस कदम को हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करने से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, दोनों देशों के बीच जो सीजफायर हुआ था, उसमें कहा गया था कि हिज्बुल्लाह को निरस्त्र करना होगा। ऐसे में लेबनानी सरकार ने हथियारों पर कंट्रोल का जो अभियान चलाया, उसे हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई माना जा रहा है। इजरायल की तरफ से लेबनानी सरकार की इस कार्रवाई की जमकर सराहना भी की गई।

लेबनानी सेना ने देश के दक्षिण में सभी गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लाने के अपने प्लान के पहले चरण के पूरा होने की घोषणा की है। जिन इलाकों में सेना ने मिशन को अंजाम दिया है, उनमें लिटानी नदी और इजरायली बॉर्डर के बीच का क्षेत्र शामिल है।

लेबनानी सेना ने कहा कि उसने दक्षिण में हथियारों पर असरदार और ठोस तरीके से सरकारी नियंत्रण बना लिया है। हालांकि, सेना ने हिज्बुल्लाह का जिक्र नहीं किया। बयान में आगे कहा गया कि अब सैन्य नियंत्रण लिटानी नदी के दक्षिण के इलाके पर है। यह बॉर्डर से करीब 30 किलोमीटर (19 मील) दूर है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND vs NZ: कुलदीप यादव रचेंगे इतिहास, ये खास मुकाम हासिल करने वाले बनेंगे भारत के पहले स्पिनर

IND vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 से लेकर 31 जनवरी तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. ये सीरीज भारत के आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान के लिए काफी ज्यादा जरूरी है. इस सीरीज का पहला मैच अब से कुछ घंटों बाद नागपुर में खेला जाने वाला है. इस सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होने वाली है. कुलदीप टीम में बतौर सीनियर स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं.

कुलदीप यादव के पास होगा इतिहास रचने का मौका

इस सीरीज में कुलदीप यादव के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. कुलदीप के पास भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका होगा. वो अगर इस सीरीज में 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 100 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे. कुलदीप यादव ने अब तक 50 मैचों की 58 पारियों में 90 विकेट हासिल किए हैं. वो 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. अगर कुलदीप 5 मैचों की टी20 सीरीज में 100 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो ये मुकाम हासिल कर लेंगे.

अर्शदीप, बुमराह और हार्दिक के क्लब में होंगे शामिल

इसके साथ ही कुलदीप यादव ओवरऑल भारत के लिए 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए अब तक अर्शदीप सिंह (110), जसप्रीत बुमराह (103) और हार्दिक पांड्या (101) विकेट के साथ 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले टॉप तीन गेंदबाज बने हुए हैं. ये तीनों ही पेस गेंदबाज हैं. जबकि इस समय भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं. उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं.

कुलदीप यादव के पास युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने और 100 विकेट हासिल करने के लिए इस सीरीज में लगभग पांच मौके होंगे.अगर उनको सभी पांचों मैचों में खेलने का मौका मिलता है तो वो ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने गंवाया नंबर-1 का स्थान, रोहित शर्मा को भी लगा झटका, टॉप पर पहुंचा ये बल्लेबाज

Continue reading on the app

  Sports

IBPS RRB PO मेंस रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, जानें अब आगे क्या होगा?

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल ने आईबीपीएस आरआरबी प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा (IBPS RRB PO Mains) का परिणाम 21 जनवरी 2026 को जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिसर स्केल-1 मुख्य परीक्षा के साथ-साथ ऑफिसर स्केल-2 और 3 सिंगल एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल … Wed, 21 Jan 2026 22:26:36 GMT

  Videos
See all

News Ki Pathshala: इधर ट्रंप से टक्कर उधर भारत से मेगा डील ! #shorts #ytshorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:06:20+00:00

Trump wants 'immediate negotiations' for Greenland but 'won't use force' | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:02:14+00:00

Aparna Yadav Prateek Divorce Update: तलाक को लेकर क्या बोली महिला आयोग की अध्यक्ष | Akhilesh Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:00:25+00:00

Aaj Ki Badi Khabren : देखिए यूपी की बड़ी खबरें! | Crime News | Noida Engineer Death | CM Yogi | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T17:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers