Nitin Nabin New BJP President: BJP के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नबीन की कहानी
बीजेपी के नर्विवाचित अध्यक्ष नितिन नवीन की ताजपशी आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई. ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ताजपशी बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ पकड़ कर नितिन नवीन को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया और अपने हाथ से मिठाई खिलाई. उनके नाम का ऐलान पीछे बने मंच से हुआ तो उसके बाद सबसे पहले माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही नितिन नवीन को पहनाया. आपको बता दें कि 19 तारीख को नितिन नवीन बीजेपी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. लेकिन आधिकारिक घोषणा आज हुई. इस अवसर पर बीजेपी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और देश भर के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. जिसमें खासतौर पर बिहार के बहुत सारे कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और इस अवसर पर नितिन नवीन को अपना बॉस कहकर संबोधित किया और इसके जरिए उन्होंने यह संदेश दे दिया कि बेशक नितिन नवीन की आयु 45 वर्ष की है. सबसे युवा अध्यक्ष वह बने हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि कोई उनकी बात ना माने. यानी इशारों में ही सही अपने शब्दों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे दिया कि अब नितिन नवीन के आदेश को ही आगे मानना होगा.
Border 2: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, 4 साल की उम्र में इस फिल्म से हुए थे इंस्पायर्ड
Ahan Shetty: बॉर्डर 2 एक्टर और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो 4 साल के थे तब से वो आर्मी ऑफिसर बनने के लिए इंस्पायर्ड थे.
#WATCH | Mumbai | On his upcoming movie Border 2', Actor Ahan Shetty says, "I am very excited. Sunny sir, Diljit sir, Varun sir, I am protected on all sides...The producers of the movie also supported me alot. I am very excited and looking forward for the release...I was 1 or 2… pic.twitter.com/CaErLiEhdJ
— ANI (@ANI) January 21, 2026
ये भी पढ़ें: O Romeo Trailer: इश्क में 'रोमियो' बने शाहिद कपूर, खूंखार गैंगस्टर बनकर मचाया धमाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















