Responsive Scrollable Menu

स्पेन के विदेश मंत्री ने भारत को भरोसेमंद पार्टनर बताया, ईयू के साथ एफटीए समझौते का किया समर्थन

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ डेलिगेशन स्तर की बातचीत की। इस दौरान स्पेन के विदेश मंत्री ने एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर भारत की बढ़ती अहमियत और आपसी सहयोग को और गहरा करने की जरूरतों पर जोर दिया।

स्पेनियाई विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत-यूरोपीय यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को फाइनल करना एक अच्छा कदम होगा। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुई।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मीटिंग के दौरान, अल्बेरेस ने कहा, स्पेन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह भारत जैसे भरोसेमंद देश के साथ अपने रिश्ते को बढ़ावा दे, एक ऐसा देश जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है, जो यूएन चार्टर के सिद्धांतों को मानता है, और जो बहुपक्षवाद में विश्वास करता है। यूरोपियन यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौते का फाइनल एग्रीमेंट एक बहुत अच्छा संकेत होगा, जिसे हम आगे बढ़ते हुए देखना बहुत पसंद करेंगे।

स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि एयरबस स्पेन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच साझेदारी सहयोग का एक असली उदाहरण है जिसे दोनों देश बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्पेन आ पाएंगे।

उन्होंने कहा, हम यूरोपियन यूनियन के साथ-साथ बहुपक्षवाद के क्षेत्र में भी द्विपक्षीय तौर पर काम करते रहेंगे। हमें हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होकर बहुत खुशी होगी, और मैं उस पल को यादगार बनाने के लिए आपके लिए यह चिट्ठी लाया हूं।

अल्बारेस ने भारत और स्पेन के बीच बढ़ते सहयोग पर जोर देते हुए कहा, हम अपने रिश्ते को एक रणनीतिक एसोसिएशन में अपग्रेड करने की अपनी इच्छा भी जाहिर करेंगे, जो दोस्तों के साथ हमारे सबसे ऊंचे स्तर का रिश्ता हो, जैसा कि भारत में है।

इसके अलावा, विदेश मंत्री अल्बेरेस ने मुश्किल समय में भारत ने स्पेन के लोगों के प्रति जो एकजुटता दिखाई, उसके लिए शुक्रिया अदा किया। इससे पहले ईएएम जयशंकर ने स्पेन के एडमुज में हुए ट्रेन एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और हादसे में घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना की।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Dhurandhar 2: में अक्षय खन्ना की वापसी के साथ क्या विक्की कौशल की भी होगी एंट्री? निभाएंगे अहम किरदार

Dhurandhar 2: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही जो तूफान मचाया था उसकी गूंज अब भी बॉक्स ऑफिस पर सुनाई दे रही है. फिल्म देखते ही देखते 1200 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लेगी. अब जब धुरंधर पार्ट 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ऑडियंस की एक्साइटमेंट अपने पीक पर है.  हाल ही में अक्षय खन्ना की वापसी को लेकर भी खबर आई थी अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह फिल्म में विक्की कौशल की एंट्री भी हो सकती है.

 

 

 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar 2 में होगी अक्षय खन्ना की वापसी? जानें अब क्या होगी रहमान डकैत की कहानी

Continue reading on the app

  Sports

अभिषेक शर्मा भी कमाल हैं! पहले चौके-छक्कों से गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, फिर यूं लिए मजे

Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद अभिषेक शर्मा मजे लेते नजर आए. मैच के बाद जब उनसे छक्के मारने की कबिलियत के बारे में पूछा गया तो अभिषेक ने हंसते हुए मजाक में कहा कि उनके पास ज्यादा शॉट्स नहीं हैं. अभिषेक ने नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की लीड ली. Thu, 22 Jan 2026 07:13:47 +0530

  Videos
See all

IIT Kanpur Suicide News: IIT कानपुर में एक और सुसाइड! रिसर्च स्कॉलर की मौत से सनसनी! | UP News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T02:02:01+00:00

Russia Big Action on America Vs Greenland War LIVE: ग्रीनलैंड पर सबसे बड़ा ऐलान! | Trump Vs Macron #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:57:42+00:00

गंगा किनारे हुआ ऐसा विवाह, जो सबको चौंका गया | #viralvideo #varanasi #indianwedding #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T02:02:32+00:00

Rajasthan सरकार ने पलायन के मुद्दे पर 'डिस्टर्ब एरिया एक्ट' को दी मंजूरी | Rajasthan | Bhajan Lal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:59:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers