'सोना सा भाई तू हर पल हर मेरे साथ है', सुशांत के बर्थडे पर श्वेता सिंह कीर्ति हुईं इमोशनल, बयां की दिल की बात
सुशांत सिंह राजपूत के 40वें बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने भाई के प्रति प्यार और उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं को शब्दों में उतारा. सुशांत के जन्मदिन पर श्वेता ने अपने भाई को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'तुम हर सांस और हर धड़कन में मेरे साथ हो और तुम्हारा व्यक्तित्व हमें हमेशा सही दिशा में जीने की प्रेरणा देगा.'
संजय दत्त पर दिल हार बैठीं माधुरी दीक्षित, समुंदर किनारे खूब रिझाया, सुपरहिट गाने ने लूटी महफिल
Bollywood Romantic Song : 90 के दशक में माधुरी दीक्षित-संजय दत्त की जोड़ी खूब चर्चा में रहती थी. साजन-खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की एक और फिल्म 'महानता' 1997 में रिलीज हुई थी. संजय दत्त के जेल जाने की वजह से पूरे 6 साल फिल्म डिले हो गई. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. इस फिल्म का एक गाना 'छू ले छू ले, छूले मुझे छू ले...मेरा रूप मेरा रंग, मेरा हर अंग अंग कहता है, आ मुझे छू ले' खूब पॉप्युलर हुआ था. इस गाने को अलका याज्ञनिक ने गाया था. गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था. गीत आनंद बख्शी ने लिखा था. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी जिसे अयूब खान ने प्रोड्यूस किया था. डायरेक्शन अफजल खान ने किया था. फिल्म में जीतेंद्र, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, शक्ति कपूर और दिलीप कुमार लीड रोल में थे. यह फिल्म 1991 में शुरू हुई थी और 1997 में रिलीज हुई.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















