Responsive Scrollable Menu

अमेरिका के बॉर्डर अब सुरक्षित, कड़े सीमा सुरक्षा नियमों से मिली सफलता : ट्रंप

वाशिंगटन, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी सरकार ने देश की सीमाओं पर नियंत्रण बहुत कड़ा कर दिया है। उनका दावा है कि सख्त कार्रवाई की वजह से अवैध रूप से अमेरिका में आने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है और कई गंभीर अपराधियों को देश से बाहर निकाला गया है।

व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए, अपने कार्यकाल में वापसी के एक साल पूरे होने पर ट्रंप ने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए अब किसी नए कानून की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि बिना कानून के यह काम नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने बिना किसी नए कानून के ही सीमा बंद कर दी।

ट्रंप ने दावा किया कि अवैध घुसपैठ ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर आ गई है। उनके अनुसार लगातार आठ महीनों तक एक भी अवैध प्रवासी को देश में प्रवेश नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब केवल वही लोग अमेरिका में आते हैं, जो कानूनी तरीके से आते हैं।

राष्ट्रपति ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य निशाना अपराधी हैं, न कि वे लोग जो बिना कागजों के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हत्यारों, नशा तस्करों और मानसिक रूप से खतरनाक लोगों को बाहर निकालने पर ध्यान दे रही है।

ट्रंप ने मिनेसोटा राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां से ही करीब 10,000 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बाद में इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा, अकेले मिनेसोटा में 10,000 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट और बॉर्डर पेट्रोल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम बहुत जोखिम भरा और जरूरी है। ट्रंप ने कहा कि ये अधिकारी खतरनाक लोगों से निपटते हैं और उनका मकसद सिर्फ उन्हें देश से बाहर निकालना है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि अब दूसरे देश अपने नागरिकों को वापस लेने में सहयोग कर रहे हैं, जो पहले नहीं होता था। साथ ही उन्होंने बताया कि खेती, होटल और छोटे भोजनालयों में काम करने वाले गैर-अपराधी प्रवासियों के प्रति सरकार कुछ हद तक लचीला रुख रखती है।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी “खुली सीमा” नीति की वजह से अपराध और अस्थिरता बढ़ी। ट्रंप के अनुसार पुरानी नीतियों के कारण दूसरे देशों की जेलों और मानसिक संस्थानों से अपराधी अमेरिका पहुंच गए।

ट्रंप ने कहा कि सीमा सुरक्षा देश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बेहद जरूरी है। उनका दावा है कि अवैध घुसपैठ में लगभग पूरी तरह कमी आई है और मौजूदा समय में अमेरिका की सीमा अब तक की सबसे मजबूत स्थिति में है।

अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय समुदाय के लिए भी यह मुद्दा अहम बना हुआ है, क्योंकि आव्रजन से जुड़ी नीतियां, कार्रवाई और वीज़ा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हुईं रिटायर, उनके नाम दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स रिटायर हो गई हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मंगलवार को उनके रिटायरमेंट की पुष्टि की. जिसमें कहा गया कि 31 दिसंबर 2025 को उनका शानदार कार्यकाल पूरा हो गया. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिसमें अंतरिक्ष में सबसे लंबा समय बिताने का रिकॉर्ड भी शामिल है. वह अंतरिक्ष में 608  से ज्यादा दिनों तक रहीं. पिछले साल ही वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने तक फंसे रहने के बाद धरती पर लौटी थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने साहस की मिसाल पेश की और जरा सी भी नहीं घबराईं. बता दें कि 60 वर्षीय सुनीता विलियम्स पहले नौसेना में कैप्टन थीं. उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर प्रोजेक्ट में आई तकनीकी दिक्कतों का बहादुरी से सामना किया और नौ महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद भी सही सलामत पृथ्वी पर वापस आ गईं.

Continue reading on the app

  Sports

UP WEATHER: छाए रहेंगे बादल, आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, 28 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें IMD ताजा पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी 2026 से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि पूर्वी संभाग में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। बुधवार (21 जनवरी 2026) को मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस और … Thu, 22 Jan 2026 14:39:20 GMT

  Videos
See all

Delhi Police को मिला AI चश्मा, भीड़ में से खोज निकालेगा वॉन्टेड क्रिमिनल, सेफ्टी की फुल गारंटी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T09:09:16+00:00

Amit Shah Uttarakhand Visit : गायत्री परिवार का 'शताब्दी' वर्ष समारोह, अमित शाह समारोह में शामिल | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T09:15:03+00:00

Dhar Bhojshala Controversy: भोजशाला में पूजा Vs नमाज पर SC में सुनवाई | Vasant Panchami | MP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T09:15:04+00:00

Iran America War Live Update: ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में अमेरिका! |Iran Protest |Trump |Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T09:15:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers