Responsive Scrollable Menu

सिरसा आला बाबा पर सुर्खियों में नया सॉन्ग:हरियाणवी सिंगर हैरी लाठर बोले-किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं; मासूम शर्मा के करीबी

हरियाणवी सिंगर हैरी लाठर का नया सॉन्ग सुर्खियों के साथ कॉन्ट्रोवर्सी में भी है। सिरसा आला बाबा टाइटल से जारी सॉन्ग लिरिक्स के कारण चर्चा में है। इसके बोल हैं- सिरसा आला बाबा सै जो लारा लार चेलियां की। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स गाने को लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। वहीं दैनिक भास्कर एप से बातचीत में सिंगर हैरी लाठर ने साफ किया कि ये सॉन्ग किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं है। खास बात ये है कि सॉन्ग की वीडियो दिल्ली में शूट हुई, हालांकि इसमें बैकग्राउंड सिरसा का है। 12 जनवरी को शिकारी म्यूजिक के ऑफिशियल अकाउंट से इसे रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में हैरी के साथ कलाकार यशिका शर्मा भी हैं। सिंगर हैरी लाठर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के करीबियों में से एक है। दोनों ही जींद के जुलाना के रहने वाले हैं। दोनों ने साथ भी काम किया है। गन कल्चर गानों को लेकर हुए विवाद में भी हैरी लाठर चर्चाओं में रहे। मासूम शर्मा के साथ हैरी के भी 2 गाने बैन हुए थे। सबसे पहले जानिए…सॉन्ग के वो लिरिक्स जो सुर्खियों में हां कदे सोना के, कदे मोना के, कदे बाजे फोन ये टीना के तेरे फोन पे फोन आ लिए, मेरे साम्यी तीना कै कितनी लाम्बी लिस्ट बता दे तेरी सहेलियां की। के सिरसा आला बाबा सै जो लारा लार चेलियां की, किस गेल करे कंपेयर उसका, आरा नाम क्राइम मैं। उसतै ज्यादा डबण तो मेरी गेली कॉलेज टाइम मैं, जैसे भी मारे ऊपर भरमार भेलियां की। बाबा धौरे नुएं लागी रहवे लार चेलियां की। रै बाबा धौर नुंए लागी रहवे लार चेलियां की। यूजर्स के मिक्स कमेंट, कोर्ट के चक्कर से बचने की सलाह भी हैरी लाठर के सॉन्ग पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिले-जुले कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बाबा का पीछा छोड़ और कुछ लिख भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- बाबा-चेली के अलावा और लाइन भी आएगी या आस छोड़ दें। एक ने लिखा-जमा गलत सॉन्ग है, कुछ ढंग का सॉन्ग बनाया करो भाई। बहुत से यूजर्स ने हार्ट और आग की इमोजी से रिएक्शन दिया है। अब पढ़िए सिंगर और उनके साथी ने क्या कहा... हैरी लाठर से जुड़ी 2 कॉन्ट्रोवर्सी...

Continue reading on the app

राहुल गांधी आज कुरुक्षेत्र आएंगे:हरियाणा-उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे; ब्रह्मसरोवर पर आरती भी कर सकते हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (21 जनवरी) हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11 बजे कुरुक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में चल रहे 'संगठन सृजन अभियान' के तहत ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। यहां वह हरियाणा और उत्तराखंड के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से बातचीत कर उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। ट्रेनिंग कैंप के बाद शाम को राहुल गांधी ब्रह्मसरोवर पर आरती में भी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे। राव नरेंद्र सिंह बोले- संगठन को मजबूत करेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों के लिए कुरुक्षेत्र एक केंद्रीय स्थान है, इसलिए हमने ट्रेनिंग के लिए इसे चुना। 13 जनवरी को शुरू हुआ यह कैंप 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और चुनाव लड़ने की राजनीति सिखाना है। इस शिविर में हरियाणा के 32 और उत्तराखंड के 27 कांग्रेस जिला अध्यक्ष, उनके साथ-साथ राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता भी शामिल हो रहे हैं। पिछले साल 4 जून को आए थे राहुल राहुल गांधी ने पिछले साल 4 जून को चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में 'संगठन सृजन कार्यक्रम' के तहत राज्य के नेताओं और ऑब्जर्वरों की मीटिंग ली थी। उस समय तक हरियाणा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हुई थी। राहुल गांधी ने मीटिंग में कहा था कि संगठन बनाते समय किसी नेता की सिफारिश नहीं चलेगी। राहुल गांधी के दौरे के बाद 12 अगस्त को कांग्रेस ने 32 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। इसके बाद, 29 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया गया। उदयभान की जगह पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

Continue reading on the app

  Sports

Turning Point: चोटिल होकर मैदान छोड़ने से पहले अक्षर पटेल ने एक बॉल से पलट दिया पूरा मैच, हार में बदल जाती मिली जीत

Turning Point: भारतीय टीम ने विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा के 84 और रिंकू सिंह के तेज 44 रन के दम पर 7 विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना पाई. अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स का अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. Wed, 21 Jan 2026 22:54:02 +0530

  Videos
See all

Russian Couple Viral: मांग में सिंदूर रशियन महिला होने लगी वायरल ! #russian #kashi #ytshorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T20:59:56+00:00

Aparna Yadav on Divorce: प्रतीक-अपर्णा के तलाक पर बहुत बड़ी खबर! Akhilesh Yadav | Prateek Yadav #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T21:00:02+00:00

Kashi News : Russian कपल के अंदाज ने जीता सबका दिल ! #russian #russianews #kashi #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T21:02:08+00:00

Donald Trump drops threat of tariffs over Greenland after Nato talks in Davos | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T20:50:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers