MI vs DC: नेट साइवर-ब्रंट ने लगाया शानदार अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 155 रनों का लक्ष्य
MI vs DC WPL 2026: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 13वां मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 154 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए नेट साइवर-ब्रंट 45 गेंद पर 65 रन बनाकर नाबाद लौटीं. जबकि हरमनप्रीत कौर 41 रन बनाईं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्री चरणी ने 3 विकेट लिए.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत रही खराब
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. एमआई ने 21 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. एस सजना 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्हें नंदनी शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद हेलेल मैथ्यूज 15 गेंद पर 12 रन बनाकर चलती बनीं. उन्हें मारिज़ैन कप्प ने अपना शिकार बनाया.
हरमनप्रीत कौर बनाईं 41 रन
मुंबई इंडियंस को 99 रन के स्कोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में तीसरा झटका लगा. हरमनप्रीत कौर 33 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें श्री चरणी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर निकोला केरी भी 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. अमनजोत कौर भी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 3 रन बनाकर चलती बनीं.
Mumbai Indians' Top 2⃣ run-getters get going! ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 20, 2026
Captain Harmanpreet Kaur ???? Natalie Sciver-Brunt #MI 55/2 at the halfway stage.
Updates ▶️ https://t.co/GUiylorLwE #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvMI pic.twitter.com/IU72h43YlX
नट साइवर-ब्रंट ने लगाया अर्धशतक
नेट साइवर-ब्रंट आखिरी तक टिकी रहीं. मुंबई इंडियंस ने एक छोर से विकेट गंवाए, लेकिन दूसरा छोर उन्होंने संभाले रखा. नेट साइवर-ब्रंट ने 45 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
Add 50*+ to the tally! https://t.co/Yithe1FWzL
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 20, 2026
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (सेमाना), जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लॉरा वोल्वार्ड्ट, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, दीया यादव, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), हेलेल मैथ्यूज, एस सजना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, निकोला केरी, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने दिया संकेत, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Bihar News: चार नाबालिग लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, बिहार से भागकर दिल्ली भागीं, पुलिस ने पकड़ा
Bihar News: बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 जनवरी को चार नाबालिग छात्राएं अचानक घर से गायब हो गईं हैं. चारों एक सरकारी विद्यालय की छात्राएं थीं. परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना डेल्हा थाने में दी. एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर चारों नाबालिग लड़कियों को बरामद करने के लिए एसआईटी का गठन किया. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि लड़कियां बक्सर में हो सकती हैं, जब एसआईटी वहां पहुंची तो पता चला कि लड़कियां दिल्ली पहुंच चुकी हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए टीम को फ्लाइट से दिल्ली भेजा.
दो लड़कियों ने की लड़का बनने की कोशिश
दिल्ली पहुंचकर पुलिस ने देखा कि चार में से दो लड़कियां खुद को लड़के के रूप में बदलकर रह रहीं थीं. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि चारों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और गहरी दोस्त थीं. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अब वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती खी, जिस वजह से उन्होंने घर से भागने और अपने साथियों के साथ रहने का फैसला किया.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि सभी चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है. उन्हें सुरक्षित रूप से गया वापस लाया गया है. डीएसपी ने कहा कि सभी नाबालिग लड़कियों के बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे. उनके परिजनों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रखा गया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















