Responsive Scrollable Menu

Abu Salem की पैरोल पर सरकार की दो टूक, 'भागा तो Portugal से संबंध होंगे खराब'

महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया है कि गैंगस्टर अबू सलेम को पैरोल पर रिहा करने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिनमें उसके देश से भाग जाने का खतरा और भारत-पुर्तगाल के बीच राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचना शामिल है। मंगलवार को अदालत में दाखिल हलफनामे में सरकार ने सलेम के बड़े भाई की मृत्यु के बाद 14 दिनों की पैरोल की उसकी अर्जी का विरोध किया। सरकार ने कहा कि अगर कोई राहत दी भी जाती है, तो वह आपातकालीन पैरोल के तौर पर अधिकतम दो दिनों तक ही सीमित होनी चाहिए। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी और श्याम चंदक की खंडपीठ ने की। सुनवाई के दौरान, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि वह सलीम के मामलों में अभियोजन पक्ष है और उसे प्रतिवादी के रूप में जोड़ा जाना चाहिए। सीबीआई ने यह भी चेतावनी दी कि सलीम को जमानत या पैरोल देने से कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: BJP संग गठबंधन की अटकलों पर Owaisi का Full Stop, कहा- 'हमारा रास्ता बिल्कुल अलग है'

उच्च न्यायालय ने कहा कि वह इस मामले की आगे की सुनवाई 28 जनवरी को करेगा। जेल महानिरीक्षक सुहास वार्के द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, सलीम एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी है जो कई दशकों से संगठित अपराध में शामिल रहा है। हलफनामे में कहा गया है कि उसे पुर्तगाल से एक संधि के तहत प्रत्यर्पित किया गया था जिसमें भारतीय सरकार द्वारा दी गई विशिष्ट गारंटी शामिल थीं। हलफनामे में इस बात पर जोर दिया गया कि भारत, पुर्तगाल के साथ प्रत्यर्पण के समय हुए समझौते की शर्तों का पालन करने के लिए बाध्य है। इसमें चेतावनी दी गई कि यदि सलीम पैरोल पर रहते हुए फरार हो जाता है, तो इससे दोनों देशों के बीच गंभीर राजनयिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Davos में देवेंद्र फडणवीस का बड़ा ऐलान, 'Maharashtra विदेशी Investment का Gateway'

राज्य ने यह भी बताया कि सलीम 1993 में गिरफ्तारी से बचने के लिए भारत से भाग गया था, जिससे यह आशंका जताई गई कि यदि उसे अस्थायी रूप से भी रिहा किया जाता है, तो वह फिर से ऐसा कर सकता है। सलेम को नवंबर 2005 में लिस्बन में गिरफ्तार किया गया और भारत वापस लाया गया। पुर्तगाल में, उसे फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा करने के लिए दोषी ठहराया गया था।

Continue reading on the app

World Economic Forum 2026: अमेरिका के खिलाफ मैक्रों ने खोला मोर्चा, बोले- US की Tariff War यूरोप को अधीन बनाने का हथियार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की व्यापारिक नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वाशिंगटन की टैरिफ संबंधी धमकियां खुले तौर पर यूरोप को कमजोर और अधीन करने का लक्ष्य रखती हैं और क्षेत्रीय संप्रभुता के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं। यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड को अपने कब्जे में लेने के सुझाव की ओर एक अप्रत्यक्ष इशारा था। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के 56वें ​​वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान, मैक्रों ने सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ती वैश्विक अस्थिरता और असंतुलन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक, तीनों ही दृष्टिकोणों से अस्थिरता और असंतुलन के दौर में प्रवेश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मोदी को बुरा फंसा रहे थे ट्रंप, अमेरिका पर टूट पड़ा इजरायल!

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त की कि सामूहिक शासन के अभाव में वैश्विक प्रतिस्पर्धा अथक होती जा रही है। उन्होंने यूरोपीय व्यापार हितों को कमजोर करने, अधिकतम रियायतें मांगने और नए टैरिफ लगाने के लिए अमेरिकी व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए ऐसी प्रथाओं को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। मैक्रों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से चिंताजनक समय है क्योंकि हम स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक परिप्रेक्ष्य खो रहे हैं। सामूहिक शासन के अभाव में सहयोग की जगह अथक प्रतिस्पर्धा ले लेती है। व्यापार समझौतों के माध्यम से अमेरिका से प्रतिस्पर्धा हमारे व्यापार हितों को कमजोर करती है, अधिकतम रियायतें मांगती है और खुले तौर पर यूरोप को कमजोर और अधीन करने का लक्ष्य रखती है, साथ ही नए टैरिफ का अंतहीन संचय पूरी तरह से अस्वीकार्य है - विशेष रूप से जब इनका उपयोग क्षेत्रीय संप्रभुता के विरुद्ध एक हथियार के रूप में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: हिंद महासागर में अमेरिकी 'परमाणु किले' डियागो गार्सिया पर बवाल, ट्रंप ने UK पर उठाए सवाल, बताया भारी मूर्खता

उन्होंने बढ़ती हिंसा और 2024 की तुलना में युद्धों की संख्या का हवाला देते हुए वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र की बजाय तानाशाही की चेतावनी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से कुछ युद्ध सुलझा लिए गए, जो ट्रंप के आठ युद्धों को समाप्त करने के बार-बार किए गए दावों का संदर्भ था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र की बजाय तानाशाही की ओर रुझान बढ़ रहा है। हिंसा में वृद्धि हुई है, 2024 में 60 से अधिक युद्ध हुए - जो एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है। मैंने सुना है कि इनमें से कुछ युद्ध सुलझा लिए गए... संघर्ष सामान्य हो गया है, और हाइब्रिड खतरे अंतरिक्ष, सूचना, डिजिटल साइबर, व्यापार और अन्य जैसे नए क्षेत्रों में फैल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसी दुनिया की ओर रुझान बढ़ रहा है जहां कोई नियम नहीं हैं, जहां अंतरराष्ट्रीय कानून को कुचला जा रहा है, और जहां केवल सबसे शक्तिशाली का कानून मायने रखता है।" उन्होंने यह भी कहा कि साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाएं फिर से उभर रही हैं।

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश सरकार ने खिलाड़ियों की आपात बैठक बुलाई:आज तय होगा, कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड में खेलेगा या नहीं,ICC ने नहीं बदला शेड्यूल

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार (22 जनवरी) को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की बैठक बुलाई है। यह बैठक आगामी ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच हो रही है। बैठक ढाका के होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 3 बजे होगी। बुधवार (21जनवरी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें भारत की बजाय श्रीलंका में मैच कराने का अनुरोध किया गया था। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी। ICC बोर्ड की बैठक में 16 में से 14 सदस्य देशों ने BCB के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। केवल पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया। ICC ने साफ किया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि BCB को एक दिन का अतिरिक्त समय विचार के लिए दिया गया है। खिलाड़ियों से सीधे बात करेंगे खेल सलाहकार क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में सरकार का आधिकारिक रुख खिलाड़ियों को बताया जाएगा और साथ ही उनकी राय भी ली जाएगी। आसिफ नजरुल खिलाड़ियों को मौजूदा हालात और संभावित विकल्पों की पूरी जानकारी देंगे। बांग्लादेशी कप्तान बोले थे- वर्ल्ड कप को लेकर पूरा बांग्लादेश अभी सस्पेंस में है वहीं, मंगलवार को बांग्लादेश के टी-20 कप्तान लिटन दास ने मंगलवार को BPL मैच के बाद कहा-'वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है। हमें अभी नहीं पता है कि हम वर्ल्ड कप में जाएंगे भी या नहीं। मेरी तरह पूरा बांग्लादेश अभी सस्पेंस में है। बांग्लादेश वर्ल्ड कप से हटा तो क्या होगा? बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी। स्कॉटलैंड की टीम यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली के बाद नंबर-3 पर रही थी। ऐसे में उन्हें ग्रुप-सी में जगह मिलेगी और टीम बांग्लादेश के सारे मैच खेलेगी। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। उसके तीन ग्रुप मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई में होना है। ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज 17 जनवरी की बैठक में BCB ने ग्रुप बदलने की मांग रखी थी, जिसे ICC ने इनकार कर दिया था। ICC ने BCB को यह भरोसा भी दिलाया कि बांग्लादेश टीम को कोई खास सुरक्षा खतरा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से कहा था कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। ______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... ICC बोला- बांग्लादेश के वर्ल्डकप मैच भारत में ही होंगे:शेड्यूल बदलने से भी इनकार, एक दिन में जवाब मांगा; नहीं माने तो स्कॉटलैंड को मौका बांग्लादेश को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे। ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में ना खेलने की अपनी मांग पर विचार के लिए एक दिन का और समय दिया गया है। पूरी खबर Thu, 22 Jan 2026 00:26:50

  Videos
See all

आतंकवादी की तलाश में ATS Jammu and Kashmir का छापा #shorts #viralvideo #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:10:31+00:00

Aaj ki Taza Khabar LIVE: Trump on PM Modi | America Vs Iran | World News | Yogi Weather Update #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:12:26+00:00

Trade Deal पर ट्रम्प EXCLUSIVE | PM Modi | #pmmodi #donaldtrump #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:14:13+00:00

Criminal को Catch करेगा "Special Glasses" #shorts #viralvideo #timesnownavbharat #republicday #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-22T01:16:42+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers