Responsive Scrollable Menu

IND VS NZ: 21 जनवरी से भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगी T20 सीरीज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और अब 21 जनवरी से 3 मैचों की T20I सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के तुरंत बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन कर अपकमिंग मेगा इवेंट के लिए खुद को तैयार करना चाहेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कितनी टी-20 मैच खेले हैं और हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

कितनी तारीख से शुरू होगी T20I सीरीज?

IND vs NZ के बीच खेली जाने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी. ये सीरीज अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 25 टी-20 आई मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि टी-20 में भारत का पलड़ा भारी है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल :-

21 जनवरी- पहला टी20, नागपुर 

23 जनवरी- दूसरा टी20, रायपुर 

25 जनवरी- तीसरा टी20, गुवाहाटी 

28 जनवरी- चौथा टी20, विशाखापत्तनम 

31 जनवरी- पांचवां टी20, तिरुवनंतपुरम

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी हैं भारत-न्यूजीलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड की टीम: मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फोल्क्स, डेवॉन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (शुरुआती तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें: अचानक लगने लगे 'हाय-हाय गंभीर' के नारे, हक्के-बक्के रह गए सारे खिलाड़ी, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

Continue reading on the app

चाय की छन्नी में जम गई है गंदगी और छेद पूरी तरह हो गए हैं बंद? शेफ से जानें चुटकियों में साफ करने का आसान तरीका

Kitchen Cleaning Tips: चाय बनाते समय सबसे ज्यादा गंदगी जिस चीज पर जमती है, वह है चाय की छन्नी. समय के साथ उस पर मैल की परत जम जाती है. छेद भी धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं. इससे चाय छानना मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग मजबूरी में नई छन्नी खरीद लेते हैं. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है.घर में रखी कुछ आम चीजों से आप अपनी पुरानी छन्नी को फिर से चमका सकते हैं. चलिए शेफ से जानते हैं छन्नी साफ करने का आसान तरीका 

इस उपाय से छन्नी की जमी हुई गंदगी होगी साफ

बेकिंग सोडा और सिरके से करें सफाई

नेहा दीपक शाह ने आसान तरीका बताया है. अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि सबसे पहले एक बर्तन में तीन गिलास पानी डालें. गैस पर रखें और पानी को उबाल लें. अब इसमें दो चम्मच सिरका डालें. एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. थोड़ा सा डिशवॉश लिक्विड भी डाल दें. अब इस गर्म पानी में चाय की छन्नी डालें. इसे करीब 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद छन्नी को बाहर निकालें. टूथब्रश या छोटे ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें. आप देखेंगे कि मैल खुद-ब-खुद निकलने लगेगा. छेद भी साफ हो जाएंगे. यह तरीका स्टील और प्लास्टिक दोनों तरह की छन्नी के लिए काम करता है.

 

गैस पर हल्का गरम करके करें सफाई

यह तरीका खासतौर पर स्टील की छन्नी के लिए बेहतर है. छन्नी को गैस की हल्की आंच पर रखें. जाली वाली तरफ से थोड़ा गरम करें. जब चाय की पत्तियां जलने लगें, तब गैस बंद कर दें. अब छन्नी को ठंडा होने दें. फिर स्क्रबर से हल्के हाथ से धो लें. इससे छन्नी में फंसी गंदगी और पत्तियां आसानी से निकल जाती हैं. कुछ ही मिनटों में आपकी छन्नी फिर से साफ और चमकदार दिखने लगेगी.

गर्म पानी में उबालें

नेहा दीपक शाह ने आसान तरीका बताया है. अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मास्टरशेफ बताती हैं कि छलनी को चमकाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी को अच्छे से गर्म कर लें इसके बाद छलनी को इसमें डालकर 5 से 7 मिनट तक उबाल लें छलनी पर जमी हुई गंदगी ढीली हो जाएगी. इसके बाद ब्रश से छलनी को अच्छे से साफ कर लें. इन आसान तरीकों से आप बिना खर्च किए अपनी पुरानी छन्नी को नया बना सकते हैं. अब हर सुबह चाय छानते समय परेशानी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: पॉलिटिकल फैमिलीज में शादियां क्यों टूटती हैं? रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें खोखले होते रिश्तों की बड़ी वजह

Continue reading on the app

  Sports

बल्ले से नहीं बन रहे रन, खराब फॉर्म पर पूछा सवाल तो गोलमोल जवाब देने लगे सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav Press Conference: लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 की पूर्व संध्या पर कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी शैली में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं. सूर्या ने कहा कि मैं रन नहीं बना पा रहा, लेकिन अपनी पहचान नहीं बदलूंगा. मैने फैसला किया है कि वैसे ही खेलूंगा जैसे पिछले तीन चार साल से खेल रहा था और जिससे मुझे सफलता मिली है. Wed, 21 Jan 2026 07:17:52 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | सिल्वर की रफ्तार से हाहाकार | Silver Price | Gold Rate News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T02:45:03+00:00

BMC Mayor Live updates: शिंदे छोड़ेंगे गठबंधन? | BJP | Owaisi | Shinde | Mahayuti | NCP | Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T02:44:33+00:00

Iran America War Update: 16 चीनी प्लेन अचानक पहुंचे ईरान | Donald Trump | Khamenei | World war | Top #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T02:45:06+00:00

BMC New Mayor Live updates: मुंबई के नए मेयर की घोषणा! | BJP | Owaisi | Shinde | BMC Election Result #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T02:44:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers