Responsive Scrollable Menu

अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों की चेतावनी : एआई चिप निर्यात भविष्य की सैन्य और आर्थिक ताकत तय करेगा

वाशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के सांसदों ने चेतावनी दी है कि एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स के निर्यात से जुड़े फैसले भविष्य की सैन्य और आर्थिक ताकत तय कर सकते हैं। इसी कारण संसद में यह बहस तेज हो गई है कि इस तकनीक को सामान्य व्यापारिक सामान की तरह देखा जाए या रणनीतिक हथियारों की तरह कड़े नियंत्रण में रखा जाए।

पिछले हफ्ते हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी की सुनवाई में, दोनों पार्टियों के सदस्यों ने कहा कि एआई चिप्स अब युद्ध, खुफिया कार्यों और देशों के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा में बहुत अहम भूमिका निभा रही हैं। इसलिए इनके निर्यात पर संसद की वैसी ही निगरानी जरूरी है जैसी हथियारों की बिक्री पर होती है।

कमेटी के चेयरमैन कांग्रेसी ब्रायन मास्ट ने कहा कि एडवांस्ड एआई सिस्टम सिविलियन इस्तेमाल से बहुत आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा, जब कोई एक्सपोर्ट अमेरिका के मिलिट्री फायदे को बदलता है, तो कांग्रेस की भूमिका होती है।

मास्ट ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहले से ही मिलिट्री कमांड और कंट्रोल, इंटेलिजेंस एनालिसिस, निगरानी, ​​साइबर ऑपरेशंस और न्यूक्लियर मॉडर्नाइजेशन का आधार है। उन्होंने कहा, एआई का दबदबा यह तय कर सकता है कि कौन पहले देखता है, कौन पहले फैसला करता है, और कौन पहले हमला करता है।

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैट पॉटिंगर ने चेतावनी दी कि उन्नत चिप्स को साधारण व्यापारिक उत्पाद समझना एक बड़ी रणनीतिक भूल हो सकती है। उन्होंने दूरसंचार क्षेत्र का उदाहरण दिया, जहां कभी पश्चिमी कंपनियों का दबदबा था, लेकिन आयातित तकनीक के सहारे चीनी कंपनियां आगे निकल गईं। उनका कहना था कि उन्नत एआई चिप्स की बिक्री से खुली प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि विरोधी देशों की सैन्य ताकत मजबूत होगी।

पॉटिंगर ने चीन की “सैन्य–नागरिक एकीकरण” नीति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां नागरिक और सैन्य उपयोग में फर्क करना लगभग असंभव है। उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं है कि एक हिस्से में सिविलियन इस्तेमाल हो और दूसरे में मिलिट्री इस्तेमाल।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जॉन फाइनर ने कहा कि एडवांस्ड चिप्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग टूल्स पर एक्सपोर्ट कंट्रोल दुश्मनों की प्रगति को धीमा करने वाले कुछ प्रभावी उपायों में से एक रहे हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि इसके लिए लगातार लागू करने की ज़रूरत है।

फाइनर ने कहा, एक्सपोर्ट कंट्रोल कोई एक बार का समाधान नहीं है। इसके लिए लगातार सतर्कता, बार-बार एडजस्टमेंट और, जरूरत पड़ने पर, सख्ती की जरूरत होती है।

अर्थशास्त्री ओरेन कैस ने कहा कि एडवांस्ड कंप्यूटिंग पावर तक पहुंच राष्ट्रीय ताकत का एक निर्णायक पैमाना बन गया है। उनके अनुसार एआई युग में यह आर्थिक विकास के साथ-साथ नई सैन्य क्षमताओं के लिए भी जरूरी है। कैस ने चेतावनी दी कि लिमिटेड चिप सप्लाई को विदेशी खरीदारों को देने से अमेरिकी इंडस्ट्री भी कमजोर हो सकती है।

कई सदस्यों ने तर्क दिया कि एडवांस्ड एआई चिप्स को अब आम एक्सपोर्ट की तरह नहीं माना जाना चाहिए। उनके अनुसार, एडवांस्ड चिप्स निश्चित रूप से सैन्य बढ़त को बदल देती हैं। कुल मिलाकर, जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युद्ध, खुफिया तंत्र और अर्थव्यवस्था का केंद्र बनती जा रही है, अमेरिकी संसद यह विचार कर रही है कि उन्नत एआई चिप्स को सामान्य व्यापार नहीं, बल्कि हथियार नियंत्रण जैसे कड़े नियमों के दायरे में रखा जाना चाहिए।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

प्रभास की ‘द राजा साब’ 11 दिन में बेदम, 400 करोड़ी फिल्म की कमाई 11वें दिन ₹1.15 करोड़ पर सिमटी

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींचने में नाकाम साबित हुई है। भारी-भरकम बजट और बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज हुई यह फिल्म 11 दिनों के बाद भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की …

Continue reading on the app

  Sports

A+ कैटेगरी हटाने की तैयारी में BCCI, रोहित शर्मा-विराट कोहली को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिलेगी B कैटेगरी

BCCI New Central Contract 2-26-27 Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने बीसीसीआई से प्रतिष्ठित ग्रेड ए+ श्रेणी को पूरी तरह से खत्म करने का प्रस्ताव रखा है, जिसका सीधा असर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों पर पड़ेगा. बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से ये दोनों दिग्गज इस टॉप कैटेगरी में बरकरार थे. इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा सात करोड़ रुपये सालाना फीस मिलती थी. Tue, 20 Jan 2026 12:54:19 +0530

  Videos
See all

Nitin Nabin के अध्यक्ष बनने के बाद PM Modi ने कहा- हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:37:32+00:00

Car Accident: 20 लाख की गाड़ी ट्रक से टकराई | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:43:14+00:00

तंबाकू किसानों को राहत की सख्त जरूरत #UnionBudget #TobaccoSector #TobaccoIndustry #BudgetImpact #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:36:28+00:00

मजदूर के खाते में अचानक करोड़ों रुपये | #viralnews #viralvideo #shorts #upnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:39:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers