Responsive Scrollable Menu

PM Modi का Mission South! Tamil Nadu में 23 जनवरी को मेगा रैली, क्या NDA का कुनबा बढ़ेगा?

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सिर्फ चार महीने बचे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर मदुरंथकम में एक विशाल रैली के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए चुनावी बिगुल बजाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, इस भव्य जनसभा ने राज्य भाजपा नेतृत्व को पूरी तैयारियों में जुट जाने को मजबूर कर दिया है। ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि यह रैली एनडीए में शामिल होने वाले नए सहयोगियों की औपचारिक घोषणा का मंच बन सकती है। 
 

इसे भी पढ़ें: Trump के Board Of Peace के न्योते को PM Modi ने ठुकराया? नेतन्याहू क्यों रह गए सन्न


तमिलनाडु में एनडीए का नेतृत्व कर रही एआईएडीएमके ने पहले ही संकेत दे दिया है कि अभिनेता विजयकांत की डीएमडीके के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। हालांकि, भाजपा ओ पन्नीरसेल्वम और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन को गठबंधन में शामिल करने के लिए उत्सुक है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने व्यक्तिगत मतभेदों के कारण ओपीएस को शामिल करने पर सहमति नहीं दी है। दिनाकरन का एनडीए में शामिल होना संभव है और इसकी घोषणा 23 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में की जा सकती है।

एआईएडीएमके ने पीएमके के एक गुट के साथ गठबंधन कर लिया है। पार्टी के संस्थापक डॉ. रामदास द्वारा अपने बेटे अंबुमणि रामदास को निष्कासित करने के बाद पार्टी में फूट पड़ गई है। पिता ने अभी तक गठबंधन को लेकर अपना अंतिम रुख स्पष्ट नहीं किया है, जबकि अंबुमणि पहले ही एआईएडीएमके के साथ जुड़कर एनडीए का समर्थन कर चुके हैं। राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को चुनौती देने के लिए एआईएडीएमके और भाजपा दोनों ही एक मजबूत एनडीए गठबंधन बनाने के लिए आक्रामक प्रयास कर रही हैं। अभिनेता विजय की पार्टी (टीवीके) का उदय भी आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण कारक माना जा रहा है। रजनीकांत और कमल हासन के विपरीत, विजय की लोकप्रियता चरम पर है, जो उनके राजनीतिक प्रवेश को भी प्रभावशाली बनाती है।
 

इसे भी पढ़ें: बिना मोदी गाजा पर नहीं होगा फैसला! ट्रंप ने किया इनवाइट, पीस बोर्ड में भारत का रोल क्या रहने वाला है?


टीवीके ने डीएमके और बीजेपी दोनों से खुलकर दूरी बनाए रखी है। हालांकि, एआईएडीएमके के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि उसके कुछ नेता विजय की टीम के साथ पर्दे के पीछे बातचीत कर रहे हैं। इससे इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि अगर टीवीके और एआईएडीएमके के बीच कोई समझौता हो जाता है तो बीजेपी का क्या रुख होगा। विजय के हालिया विवाद, जिनमें उनकी फिल्म जननायगन के सेंसर सर्टिफिकेट में देरी और करूर मामले में सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ शामिल है, को तमिलनाडु में बीजेपी द्वारा राजनीतिक निशाना बनाए जाने के रूप में पेश किया जा रहा है।

Continue reading on the app

Mumbai Mayor चुनाव से पहले रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, शिंदे के दांव से BJP की बढ़ी टेंशन?

मुंबई महापौर पद को लेकर राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कथित तौर पर ढाई साल के कार्यकाल के लिए सहभागिता का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने ऐसी किसी भी चर्चा से इनकार करते हुए कहा है कि कार्यकाल साझा करने की कोई व्यवस्था अभी तक तय नहीं हुई है। भाजपा ने दोहराया है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच समन्वय मजबूत बना हुआ है और महापौर महायुति गठबंधन से ही चुने जाएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Mumbai में BMC Mayor की जंग तेज, संजय राउत बोले- 'होटल बना जेल, शिंदे के पार्षद कैद'


खबरों के मुताबिक, पार्टी बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी के अवसर पर महापौर पद का चुनाव कराने की इच्छुक है। भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं शिंदे गुट 29 सीटों के साथ खुद को सत्ता के लिए निर्णायक भूमिका में स्थापित कर रहा है। इस संवाद में उद्धव ठाकरे द्वारा सत्ता संघर्ष पर कटाक्ष करते हुए 'होटल राजनीति' और पार्षदों की संभावित खरीद-फरोख्त को लेकर चिंताएं उजागर की गई हैं। महापौर पद के फार्मूले पर अंतिम निर्णय भाजपा के उच्च कमान के पास है, क्योंकि महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों के बीच चर्चा जारी है।

मुंबई नगर निकाय चुनाव में महायुति गठबंधन को सामान्य बहुमत मिलने के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को होटल में स्थानांतरित किए जाने के बीच शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने पर्दे के पीछे की घटनाओं की ओर इशारा किया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के बाद मुंबई में महापौर पद को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपने 29 पार्षदों को शहर के एक लग्जरी होटल में स्थानांतरित कर दिया है। यह कदम बीएमसी चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद उठाया गया। शिवसेना का कदम यह प्रदर्शित करने वाला प्रतीत होता है कि शिंदे की पार्टी द्वारा जीती गईं सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हैं। बीएमसी चुनाव में भाजपा 89 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। 
 

इसे भी पढ़ें: मुंबई मेयर रेस! उद्धव ठाकरे का 'मास्टरस्ट्रोक' बिगाड़ सकता है शिंदे का खेल, बीएमसी में वर्चस्व की जंग तेज


शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अगर ‘‘देव’’ चाहें तो उनकी पार्टी का मेयर बन सकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शिंदे की पार्टी अपनी सहयोगी भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त किए जाने की आशंका से डरी हुई है। ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मजाक में पूछा कि क्या ‘देव’ से उनके पूर्व सहयोगी का तात्पर्य ‘‘मुझसे’’ है या ‘‘ऊपर वाले भगवान’’ से। फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे भी ‘देव’ भी कहा जाता है, इसलिए मैं पूछ रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऊपर वाले भगवान ने तय किया है कि महायुति का महापौर होगा।’’ 

Continue reading on the app

  Sports

क्या T20 World Cup में खेलेंगे Cummins, Hazlewood और Tim David? मुख्य चयनकर्ता ने दी बड़ी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड तथा बल्लेबाज टिम डेविड की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए विश्वास जताया कि डेविड पहले ही मैच से प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे और हेज़लवुड भी टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कमिंस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: England टीम की टेंशन खत्म, आदिल राशिद और रेहान अहमद को मिला India का वीजा


कमिंस, जो एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे और सीरीज जीतने वाले मैच में छह विकेट लिए थे, पांच एशेज टेस्ट में से चार में नहीं खेले। उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए सीरीज के अंतिम मैचों में न खेलने का विकल्प चुना, हालांकि एडिलेड में वह बेहतरीन फॉर्म में दिखे थे। हेज़लवुड नवंबर में शेफ़ील्ड शील्ड के दौरान अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर रहे, जबकि डेविड की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, जो कि सबसे हालिया चोट की चिंता है, ने होबार्ट हरिकेंस के साथ उनके बिग बैश लीग (बीबीएल) कार्यकाल को छोटा कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में है, जो प्रतियोगिता के सबसे रोमांचक ग्रुपों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, जिसके बाद 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला होगा, जिसमें कमिंस के खेलने की संभावना है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में इस स्टार तिकड़ी को शामिल नहीं किया गया था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ मूल्यवान खेल अनुभव मिलेगा। डेविड, आराम कर रहे नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ, 11 फरवरी को अभियान के पहले मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: Dhoni से Rohit तक, सबके दौर में चला Virat Kohli का बल्ला, Irfan Pathan ने गिनाईं खूबियां


एलिस और मैक्सवेल, जो क्रमशः होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स, बिग बैश लीग (बीबीएल) की अंतिम चार टीमों में शामिल थे, के लिए आने वाले कुछ दिन काफी व्यस्त रहने वाले हैं, क्योंकि दोनों बुधवार को नॉकआउट मैच में आमने-सामने होंगे, और जीतने वाली टीम शुक्रवार को फिर से खेलेगी।
Mon, 19 Jan 2026 18:12:22 +0530

  Videos
See all

मीडिया जगत में अब केवल डिग्री नहीं, स्किल और AI की समझ चलेगी! #SudarshanMediaAcademy #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:39:40+00:00

BMC New Mayor Live Updates: BMC मेयर पर घमासान! | BMC Election Results | Shinde | Devendra Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:39:39+00:00

World News Live : ट्रंप का बड़ा ऐलान, खून के आंसू रोएगा ईरान ! Iran | Geopolitics | USA | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:37:41+00:00

China hits growth goal after exports defy US tariffs | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:45:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers