Responsive Scrollable Menu

रियलमी पी4 पावर ने पर्ल अकादमी के साथ मिलकर 'जेन जेड के लिए, जेन जेड द्वारा' डिजाइन फिलॉसफी पेश की

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। जनरेशन जेड स्मार्टफोन के रोजमर्रा के जीवन में मायने बदल रही है। इस पीढ़ी के लिए, फोन अब सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि उनकी पहचान, रचनात्मकता और जीवनशैली का प्रतीक है। आकर्षक डिजाइन से लेकर बारीकियों तक, जनरेशन जेड ऐसे डिजाइन को महत्व देती है जो वास्तविक, अभिव्यंजक और उपयोग में आसान हो, और स्टाइल व अनुभव को परफॉर्मेंस के बराबर ही अहमियत देती है।

सोच में आए इस बदलाव ने ब्रांडों के डिजाइन के प्रति दृष्टिकोण को प्रभावित किया है। रियलमी अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो में इस बदलाव के अनुरूप प्रतिक्रिया दे रहा है।

इस बदलते परिवेश में, रियलमी पी सीरीज ने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए युवा और कार्यात्मक डिजाइन के लिए अपनी प्रतिष्ठा बनाई है।

पहले के पी सीरीज के स्मार्टफोन साफ-सुथरी सतहों, आकर्षक रंगों और व्यावहारिक फिनिश पर केंद्रित थे, जो रोजमर्रा के उपयोग में टिकाऊपन और आकर्षक लुक के बीच संतुलन बनाए रखते थे। समय के साथ, यह सीरीज युवा उपयोगकर्ताओं के साथ विकसित हुई है, बदलती स्टाइल और उपयोग की आदतों के अनुरूप ढलते हुए भी सुलभ और सहज बनी हुई है।

इसी आधार पर आगे बढ़ते हुए, आने वाला रियलमी पी4 पावर युवा-केंद्रित डिजाइन की दिशा में एक और सुनियोजित कदम है। जनरेशन जेड को ध्यान में रखकर बनाया गया यह स्मार्टफोन के लिए, जनरेशन जेड द्वारा की विचारधारा का पालन करता है, जहां तकनीक से न केवल बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है, बल्कि रोजमर्रा के उपयोग में व्यक्तिगत और अभिव्यंजक अनुभव की भी अपेक्षा की जाती है।

इस दृष्टिकोण के केंद्र में ट्रांसव्यू डिजाइन है, जो स्मार्टफोन पर तकनीक को प्रस्तुत करने के तरीके पर पुनर्विचार करता है। तकनीकी तत्वों को छिपाने के बजाय, यह डिजाइन उनसे प्रेरणा लेकर उन्हें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है।

पारदर्शिता, स्पष्टता और प्रामाणिकता इस विजुअल लैंग्वेज का मार्गदर्शन करती हैं, जो इस बात से पूरी तरह मेल खाती हैं कि जेनरेशन जेड तकनीक को खुला, ईमानदार और अभिव्यंजक रूप में देखना पसंद करती है।

यह दर्शन ऊपरी क्रिस्टल शैली के पैनल में साकार होता है, जिसमें सर्किट से प्रेरित पैटर्न, बारीक तकनीकी विवरण और स्पष्ट स्क्रू तत्व शामिल हैं। ये विवरण डिवाइस को एक बोल्ड, तकनीक-केंद्रित चरित्र प्रदान करते हैं और स्मार्टफोन के निर्माण की सुंदरता को उजागर करते हैं। तकनीक को खुलकर प्रदर्शित करके, यह डिजाइन आंतरिक प्रेरणा को बाहरी पहचान में बदल देता है।

इस टेक्निकल लुक को बैलेंस करता है नीचे का मैट पैनल, जो बोल्ड और फैशनेबल रंगों में फिनिश किया गया है। आराम और पर्सनैलिटी दोनों के लिए डिज़ाइन किया गया, मैट सरफेस एक कॉन्फिडेंट ग्रिप देता है, साथ ही यूज़र्स को अपना पर्सनल स्टाइल दिखाने का मौका भी देता है।

ये दोनों पैनल मिलकर एक बैलेंस्ड डिजाइन बनाते हैं जहां मजबूती आराम से मिलती है और परफॉर्मेंस पर्सनैलिटी से मिलती है।

रियलमी पी4 पावर का ओवरऑल लुक जनरेशन जेड की कंट्रास्ट को अपनाने की सहज क्षमता को दिखाता है, यह एक ऐसा आइडिया है जो रियलमी की पावर ऑफ पैराडॉक्स डिजाइन फिलॉसफी में निहित है।

उलटी चीजों के मेल पर डिजाइन किया गया, ट्रांसव्यू डिजाइन बोल्डनेस और बैलेंस को एक साथ लाता है, जहां चंचलता मकसद के साथ मिलती है और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेल्फ-एक्सप्रेशन के साथ आसानी से घुलमिल जाती है। एक दिशा चुनने के बजाय, डिजाइन यह साबित करता है कि कंट्रास्ट मुकाबला नहीं करते; वे एक-दूसरे के पूरक होते हैं, एक ही, एकजुट विजुअल पहचान में एक साथ आते हैं।

इस यूथ-फर्स्ट डिजाइन लैंग्वेज को रियलमी और भारत के जाने-माने डिज़ाइन इंस्टीट्यूट पर्ल एकेडमी के बीच एक वर्कशॉप के ज़रिए और मजबूत किया गया। इस पहल के तहत, स्टूडेंट्स ने रियलमी की डिजाइन और प्रोडक्ट टीमों के साथ मिलकर काम किया और रियलमी पी4 पावर के लुक और फील में सीधे तौर पर योगदान दिया।

हैंड्स-ऑन वर्कशॉप और कोलैबोरेटिव डिजाइन सेशन के जरिए, स्टूडेंट्स शुरुआती आइडिया और स्केच से लेकर बेहतर कॉन्सेप्ट तक शामिल थे।

पहली बार, स्टूडेंट्स के इनपुट ने सीधे तौर पर एक मास मार्केट स्मार्टफोन के डिज़ाइन को प्रभावित किया। हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स में से, संकल्प पंचाल के एक डिजाइन कॉन्सेप्ट को शॉर्टलिस्ट किया गया और फाइनल प्रोडक्ट में शामिल करने के लिए आगे बढ़ाया गया।

डिजाइन में योगदान के अलावा, इस कोलैबोरेशन ने स्टूडेंट्स को यह जानने का रियल-वर्ल्ड अनुभव दिया कि बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट्स कैसे डेवलप किए जाते हैं। इससे उन्हें टाइमलाइन, फिजिबिलिटी और कंज्यूमर की उम्मीदों जैसी प्रैक्टिकल बातों को समझने में मदद मिली, साथ ही यह भी पता चला कि कोई भी क्रिएटिव आइडिया फाइनल कंज्यूमर डिवाइस का हिस्सा बनने से पहले कैसे बेहतर बनाया जाता है।

रियलमी पी4 पावर के साथ, रियलमी एक यूथ-फोकस्ड ब्रांड के तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है, जो अपने दर्शकों की सुनता है और उनके साथ आगे बढ़ता है।

डिजाइन प्रोसेस के सेंटर में जेन जेड क्रिएटर्स को रखकर, यह ब्रांड ऐसे स्मार्टफोन बनाने की अपनी कमिटमेंट को मजबूत करता है जो न सिर्फ युवा यूजर्स के लिए बनाए गए हैं, बल्कि असल में उन्हीं के द्वारा बनाए गए हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

3 Crore की लग्जरी कार और ब्रांडेड चश्मा... माघ मेले में दिखा सतुआ बाबा का अनोखा अंदाज, डिफेंडर-पोर्श के बाद आई मर्सिडीज कार

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. इस मेले में सबसे ज्यादा चर्चा सतुआ बाबा की लाइफस्ट की हो रही है. उनके आश्रम में लग्जरी गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. माघ मेले में हर तरफ सतवा बाबा छाए हुए हैं. आंखों में चश्मा, लग्जरी गाड़ियों का काफिला, सतवा बाबा की लाइफस्टाइल दूसरे साधु संतों से अलग है. पहले सतवा बाबा के कैंप में डिफेंडर कार देखी गई थी. इस कार ने पहले सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अभी डिफेंडर की चर्चा थमी भी नहीं थी कि हाल ही में 3 करोड़ की पोर्श उनके काफिले में शामिल हो गई. लेकिन यह सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. डिफेंडर पोर्चश के बाद नई Mercedes GLS50 भी उनके आश्रम की शोभा बढ़ाने लगी. गाड़ी का पूजन करते बाबा की तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही है. 

सतुआ बाबा की कार के साथ सेल्फी ले रहे लोग 

माघ मेले में सतुआ बाबा अपने प्रवचनों के साथ स्टाइल और लग्जरी कार की वजह से चर्चा में हैं. ब्राडेड चश्मा, महंगी कार और साधारण कपड़े इन सबके मेल में सतुआ बाबा को माघ मेले का एक अलग आकर्षण बना दिया है. श्रद्धालु हो या पर्यटक हर कोई सतुआ बाबा के कार के साथ सेल्फी ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: माघ मेले में 4 साल की नन्ही बच्ची ने बिना रुके सुनाया शिव तांडव, वीडियो देख भावुक हुए लोग

Continue reading on the app

  Sports

'अनुष्का को तू भाभी बोल...', जब मैम बोला तो विराट कोहली ने हर्षित राणा की लगा दी क्लास, शेयर किया मजेदार किस्सा; VIDEO VIRAL

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय परी खेली। राणा ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Mon, 19 Jan 2026 17:23:41 +0530

  Videos
See all

Nitin Nabin News: युवा नितिन को BJP की कमान..साथ देगा 'यंगिस्तान' ? | BJP Chief | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:08:23+00:00

BJP New President News : BJP अध्यक्ष के लिए नितिन नबीन का हुआ नामांकन | Nitin Nabin | BJP | CM Yogi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:15:03+00:00

युवराज को 'सिस्टम' ने मार डाला ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:08:22+00:00

Rahul Gandhi का BJP और RSS पर हमला, कहा 'वे देश के लोगों से आज्ञापालन चाहते हैं, लोगों की आवाज...' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T12:09:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers