Responsive Scrollable Menu

Karur stampede case LIVE updates: Actor Vijay से दूसरे दौर की पूछताछ, Delhi CBI दफ्तर पहुंचे

तमिलगा वेट्री कज़गम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता विजय आज करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय पहुंचे। विजय से 12 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी और उन्हें अगले दिन फिर से पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, अभिनेता ने फसल उत्सव पोंगल का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी। सीबीआई ने अब तक इस मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय एजेंसी ने एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) से यह मामला अपने हाथ में ले लिया है और 27 सितंबर, 2025 को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Continue reading on the app

Raebareli से Rahul Gandhi का 'MGNREGA बचाओ' Mission, UP में 30 महापंचायतों की तैयारी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) को रद्द करने के विरोध में जनसभा को संबोधित करने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। गांधी आज लखनऊ से रायबरेली के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे और भुएमाऊ गेस्ट हाउस में रात बिताएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Mayor पर Eknath Shinde का मास्टरस्ट्रोक? पार्षदों संग Hotel में बैठक के बाद किया बड़ा ऐलान


अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन, यानी 20 जनवरी को, राहुल गांधी रोहनिया, उन्चाहार में एक 'एमजीएनआरईजीए चौपाल' (सामुदायिक सभा) आयोजित करेंगे। राहुल गांधी आईआईटी कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी रायबरेली द्वारा आयोजित प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी करेंगे और एमपीएलएडीएस (संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना) के कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। वे नगर निगम अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे।

इसके बाद, दूसरे दिन कांग्रेस सांसद की अपने गेस्ट हाउस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक निर्धारित है। कांग्रेस ने हाल ही में पारित विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) अधिनियम, 2025 का विरोध किया है, जिसने प्रमुख ग्रामीण रोजगार योजना का स्थान लिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को कहा कि नए कानून के विरोध में एक व्यापक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 30 महापंचायतों का आयोजन करेगी। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे भी इनमें से कुछ महापंचायतों में भाग ले सकते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में नए युग का आगाज! नितिन नवीन आज भरेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पर्चा, दिल्ली में होगा भारी शक्ति प्रदर्शन


इस महीने की शुरुआत में, पार्टी ने केंद्र के हाल ही में पारित VB-G RAM G अधिनियम के विरोध में "MGNREGA बचाओ" शीर्षक से देशव्यापी तीन चरणों के आंदोलन की घोषणा की थी। पार्टी के अनुसार, अभियान का दूसरा चरण, जो 12 जनवरी को शुरू हुआ, 30 जनवरी तक चलेगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर की चौपालें आयोजित की जाएंगी और कांग्रेस अध्यक्ष का पत्र भी पहुंचाया जाएगा।" उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभाएं और पर्चे बांटने की भी योजना है। उन्होंने कहा, "30 जनवरी को, शहीद दिवस के अवसर पर, पार्टी एमजीएनआरईजीए कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी।"

Continue reading on the app

  Sports

IND vs PAK: एक ही दिन भारत-पाकिस्तान के 2 मैच, T20 World Cup के साथ ही इस टूर्नामेंट में टक्कर

सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलती है. अगले महीने एक ही दिन इन दोनों टूर्नामेंट भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा. Mon, 19 Jan 2026 20:11:15 +0530

  Videos
See all

Breaking News: इंजीनियर की मौत पर सरकार का बड़ा एक्शन, Noida CEO M Lokesh हटाए गए, SIT जांच करेगी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:40:17+00:00

Nitin Nabin के हाथों में BJP की बागडोर | Hindi News | Chakraview | Sumit Awasthi | BJP New President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:39:42+00:00

ममता को विकास नहीं, बवाल चाहिए! PM Modi l Mamata Banerjee l West Bengal l TMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:39:29+00:00

Greater Noida Engineer Case: इंजीनियर Yuvraj Mehta मामले पर CM Yogi का सख्त एक्शन |SIT|Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T14:39:22+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers