Responsive Scrollable Menu

अपर्णा यादव से क्यों तलाक ले रहे हैं प्रतीक यादव? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Aparna Yadav-Prateek Yadav divorce: मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार से संग्राम शुरू हो गया है. इस बार अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपर्णा यादव से तालक लेने की बात कही है. इसके बाद फिर से मुलायम परिवार में तकरार की जानकारी सामने आई है. प्रतीक यादव ने अपने इंटाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया. जिमसें उन्होंने लिखा कि स्वार्थी महिला ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया.

इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक यादव ने क्या लिखा?

प्रतीक यादव ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में जल्द ही अपना रिश्ता खत्म करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर पारिवारिक रिश्ते खराब करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने अपर्णा के बारे में कहा कि वह सिर्फ अपनी प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने पर ध्यान देती हैं. प्रतीक यादव ने अपनी इंटा पोस्ट में लिखा, वह इस समय बहुत खराब मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी को इसकी कोई परवाह नहीं है.

प्रतीक यादव ने ये भी कहा कि अपर्णा यादव सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनकी पत्नी कभी उनके हालात को समझने की कोशिश भी करती हैं. प्रतीक यादव ने तल्ख लहजे में लिखा कि, उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी 'स्वार्थी' सोच कभी नहीं देखी. उन्हें इस शादी पर अफसोस है.

 

क्यों अपर्णा यादव से तलाक दे रहे हैं प्रतीक यादव?

प्रतीक यादव की इस पोस्ट के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अपर्णा यादव और प्रतीक यादव के बीच ऐसा क्या हो गया जो बात तलाक तक पहुंच गई. प्रतीक यादव की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अभी तक अपर्णा यादव की ओर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इसके साथ ही अभी तक ये भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या तलाक को लेकर प्रतीक यादव की ओर से कोई कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है.

बता दें कि प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की शादी 2019 में हुई थी. अपर्णा बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रतीक यादव का आरोप है कि अपर्णा सिर्फ अपनी पब्लिसिटी और राजनीतिक प्रभाव बढ़ाने में लगी रहती हैं, जिससे उनके पारिवारिक रिश्ते खराब हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी फ़िदा हैं मुलायम सिंह के बेटे के इस शौक़ीन अंदाज़ के

Continue reading on the app

Do Deewane Seher Mein Teaser: मॉर्डन रोमांस के साथ दिखीं 90's की लव स्टोरी, मृणाल-सिद्धांत की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज

Do Deewane Seher Mein Teaser: मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और सिद्धांत चतुर्वेदी  (Siddhant Chaturvedi) लंबे समय से अपनी अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. एक दिन पहले दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया था. वहीं, अब इनकी फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है. जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का मिलकर निर्माण किया है. फिल्म के पहले लुक ने जहां दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार का सपना दिखाया था, वहीं टीजर एक मॉडर्न रोमांस के साथ-साथ 90's की लव स्टोरी की झलक दिखाता है. 

कैसा है फिल्म का टीजर?

फिल्म के टीजर की शुरुआत आइकॉनिक गाना ‘दो दीवाने सहर में’ से शुरू (Do Deewane Seher Mein Teaser) होती है, जिसका म्यूजिक 90's की लव स्टोरी की झलक दिखाता है.  फिल्म की सुकून भरी लव थीम को बेहद खूबसूरती से दिखाया है. दोनों की पहली मुलाकात अनजान होती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे इनके बीच में प्यार बढ़ता दिखाया गया है. सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की मैजिकल केमिस्ट्री दिल जीतने वाली लग रही है. टीजर में प्यार के साथ-साथ इमोशनल गहराई  भी देखने को मिल रही है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी  ‘दो दीवाने सहर में’ की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ उन लोगों के लिए एक वैलेंटाइन गिफ्ट की तरह आ रही है, जो मानते हैं कि प्यार थोड़ा उलझा हुआ, कन्फ्यूजिंग होता है, फिर भी पूरी तरह से वर्थ इट होता है. फिल्म रिलीज की बात करे तो ये वैलेंटाइन के मौके पर 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें, हाल ही में मृणाल ठाकुर साउथ एक्टर धनुष संग अपनी शादी को लेकर चर्चा मे आई थी. कहा तो ये भी जा रहा था कि एक्ट्रेस वैलेंटाइन डे पर एक्टर संग फेरे लेंगी. हालांकि एक्ट्रेस से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान की 'सिकंदर' के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को दिया था धोखा? एक्ट्रेस ने खोली पोल, बताया स्क्रिप्ट से अलग थी कहानी

Continue reading on the app

  Sports

CBSE ने बदले नियम, स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग अनिवार्य, अहम नोटिस जारी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संबद्धता से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसे संबंधित नोटिफिकेशन 19 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जारी किया गया है। अब स्कूलों में छात्रों की काउंसलिंग अनिवार्य होगी। योग्य काउंसलर भी नियुक्त करने होंगे। 26 नवंबर 2025 को आयोजित एक एफीलिएशन कमिटी द्वारा इसकी सिफारिश … Tue, 20 Jan 2026 00:24:02 GMT

  Videos
See all

Bjp New President | Nitin Nabin | PM Modi | Rahul Gandhi | Kabul Blast | Akshay Kumar | Iran | ICC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T01:13:33+00:00

Afghanistanकी राजधानी Kabul में हुआ जोरदार धमाका, 7 लोगों की मौत | Chinese | Taliban | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T01:16:57+00:00

India Big Action on Pakistan LIVE: भारत-पाक में युद्ध का सायरन! एक्शन में सेना!| | Munir | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T01:10:26+00:00

Greenland Row LIVE: ग्रीनलैंड में ट्रंप से NATO की बड़ी गद्दारी?| Denmark | US Tariff | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T01:15:57+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers