Responsive Scrollable Menu

सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, पुरुषों के लिए भी जरूरी है एचपीवी वैक्सीन: डॉ मीरा पाठक

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आमतौर पर जब भी एचपीवी वैक्सीन की चर्चा होती है, तो लोगों के दिमाग में सीधे सर्वाइकल कैंसर और महिलाओं का नाम आता है। यही वजह है कि समाज में यह धारणा बन गई है कि यह वैक्सीन सिर्फ लड़कियों या महिलाओं के लिए ही जरूरी है, लेकिन सच्चाई यह है कि एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित करता है और पुरुषों के लिए भी उतना ही खतरनाक हो सकता है।

डॉ. मीरा पाठक के मुताबिक, सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं, पुरुषों के लिए भी एचपीवी वैक्सीन जरूरी है।

एचपीवी एक बेहद आम वायरस है, जिसके 200 से ज्यादा प्रकार होते हैं। यह मुख्य रूप से सेक्सुअल कॉन्टैक्ट के जरिए फैलता है और मेल-फीमेल दोनों को संक्रमित करता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि ज्यादातर मामलों में एचपीवी का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता। यानी व्यक्ति संक्रमित होने के बावजूद बिल्कुल सामान्य महसूस करता है। ऐसे में वह अनजाने में अपने पार्टनर को भी संक्रमित कर सकता है।

डॉ. मीरा पाठक बताती हैं कि कई लोग यह सोचते हैं कि जब कोई तकलीफ ही नहीं है, तो जांच या वैक्सीन की क्या जरूरत है? जबकि यही सोच आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बन जाती है।

एचपीवी के अलग-अलग स्ट्रेन्स अलग-अलग तरह की बीमारियां पैदा करते हैं। कुछ स्ट्रेन्स जेनाइटल वॉर्ट्स यानी गुप्तांगों पर मस्सों का कारण बनते हैं, जो भले ही जानलेवा न हों, लेकिन शारीरिक और मानसिक रूप से काफी परेशानी देते हैं। वहीं कुछ हाई-रिस्क स्ट्रेन्स, खासतौर पर टाइप 16 और 18, कैंसर का कारण बनते हैं। महिलाओं में यही स्ट्रेन्स सर्वाइकल कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं, लेकिन पुरुषों में भी ये कम खतरनाक नहीं हैं। डॉ. मीरा पाठक के अनुसार, पुरुषों में एचपीवी पेनाइल कैंसर, एनल कैंसर, ओरल और ओरोफैरिंजियल कैंसर का कारण बन सकता है।

यही वजह है कि एचपीवी वैक्सीन को सिर्फ महिलाओं तक सीमित रखना एक बड़ी चूक है। डॉ. मीरा पाठक कहती हैं कि अगर पुरुष वैक्सीनेट नहीं होंगे, तो वे खुद तो जोखिम में रहेंगे ही, साथ ही अपने पार्टनर के लिए भी खतरा बन सकते हैं। अगर पुरुषों को वैक्सीन लगती है, तो न सिर्फ वे खुद एचपीवी से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचेंगे, बल्कि वायरस के फैलाव की कड़ी भी टूटेगी। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों में एचपीवी वैक्सीन लड़के और लड़कियों दोनों को दी जाती है।

अब सवाल आता है कि एचपीवी वैक्सीन लगवाने की सही उम्र क्या है। डॉ. मीरा पाठक के मुताबिक, इसकी सबसे आदर्श उम्र 9 से 14 साल मानी जाती है। इस उम्र में आमतौर पर बच्चों की सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू नहीं हुई होती और शरीर की इम्युनिटी भी काफी मजबूत होती है। इस वजह से वैक्सीन का असर सबसे बेहतर होता है और लंबे समय तक सुरक्षा मिलती है। हालांकि अगर इस उम्र में वैक्सीन नहीं लग पाई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह वैक्सीन 45 साल की उम्र तक लगाई जा सकती है, चाहे व्यक्ति पुरुष हो या महिला।

डोज की बात करें तो यह भी उम्र पर निर्भर करती है। अगर 9 से 14 साल की उम्र में वैक्सीन लगवाई जाती है, तो सिर्फ दो डोज की जरूरत होती है। पहली डोज के छह महीने बाद दूसरी डोज दी जाती है। लेकिन अगर 15 साल या उससे ज्यादा उम्र में वैक्सीन शुरू की जाती है, तो तीन डोज लगती हैं- पहली डोज, फिर एक या दो महीने बाद दूसरी डोज और छह महीने पर तीसरी डोज। डॉ. मीरा पाठक बताती हैं कि सही समय पर पूरी डोज लेना बेहद जरूरी है, तभी वैक्सीन पूरी तरह असर दिखाती है।

भारत में इस समय एचपीवी वैक्सीन के चार विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें सर्वारिक्स, गार्डासिल 4 और गार्डासिल 9 विदेशी वैक्सीन हैं, जबकि सर्वावैक भारत में बनी वैक्सीन है। ये वैक्सीन इस आधार पर अलग-अलग होती हैं कि वे कितने स्ट्रेन्स से सुरक्षा देती हैं। गार्डासिल 9 सबसे ज्यादा स्ट्रेन्स से बचाव करती है, जबकि सर्वावैक चार स्ट्रेन्स से सुरक्षा देती है और भारतीय होने की वजह से अपेक्षाकृत कम कीमत में उपलब्ध है। डॉ. मीरा पाठक के अनुसार, वैक्सीन कौन-सी लगवानी है, यह डॉक्टर की सलाह से तय करना चाहिए।

अक्सर लोग वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर डर जाते हैं, लेकिन डॉ. मीरा पाठक कहती हैं कि एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके साइड इफेक्ट्स आम वैक्सीन जैसे ही होते हैं। इंजेक्शन वाली जगह पर हल्का दर्द, सूजन या लालिमा, और कभी-कभी हल्का बुखार। ये लक्षण कुछ ही समय में अपने-आप ठीक हो जाते हैं और किसी तरह का गंभीर खतरा नहीं होता।

--आईएएनएस

पीआईएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Healthy Poori Recipe: अब बिना तेल के पानी में बनाएं फूली फूली पूरियां, रेसिपी है बेहद आसान

Healthy Poori Recipe: हम भारतीयों को पूरियां बहुत पसंद होती हैं फिर चाहे वो किसी पार्टी में हो या फिर शादियों में. हमारी कुछ पसंदीदा डिश, जैसे छोले, आलू और भाजी के साथ फूली-फूली पूरियां के साथ खाने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन इन सबके बीच हम इस चीज को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि उनमें हाई कैलोरी होती है जो हमारे हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है. पूरियां तले में फ्राई की जाती हैं जो उन्हें अनहेल्दी फूड की लिस्ट में रखा जाता है.

लेकिन जरा सोचिए अगर हम आपसे कहें कि आप तेल की एक भी बूंद के बिना पूरियां बना सकते हैं तो क्या आपको यकीन होगा? नहीं पर ऐसा हो सकता है और इस तरह से बनी पूरियों को देखकर आप शॉक्ड रह जाएंगे. इस जीरो-ऑयल पूरी की रेसिपी शेफ नेहा दीपक शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. चलिए उनसे जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में. 

क्या बिना तेल वाली पूरियां होती है कुरकुरी? 

नेहा दीपक शाह ने अपने इस वीडियो में तेल की जगह पानी का इस्तेमाल किया है जो हेल्थी के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इससे उनकी बनावट पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. आप उसी सुनहरे भूरे रंग और कुरकुरेपन की उम्मीद कर सकते है. इसका स्वाद उतना ही स्वादिष्ट होता है जितना तेल वाली पूरियों का स्वाद होता है. इससे पहले कि आप ये तरीका जानें, हम आपको बता दें कि हेल्थी पूड़ी बनाने के लिए आपको घर में एयर फ्रायर की जरूरत पड़ेगी. 

 

ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने का तरीका

आप वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा ने बताया ऑयल-फ्री पूड़ी बनाने का तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आप गेहूं के आटे को गूंथ लें. उसमें हल्का सा नमक और दो चम्मच दही डालें ताकि पूरियां सॉफ्ट बनें और कुरकुरी भी हो जाएं. आटा गूंथने के बाद पूरियां बेलना शुरू कर दें. फिर एक कड़ाही में पानी डालकर उबाल लें. उस पानी में पूरियां डाल दें.  उन्हें लगभग 2 से 3 मिनट तक पकाएं या जब पूड़ी फूल कर ऊपर आना शुरू कर दे तो उसे निकाल लें. 

स्टीम और एयर फ्रायर पर कैसे बनाएं पूरियां? 

इसके अलावा आप इन पूरियों को स्टीम भी कर सकते हैं. उबले पानी की कड़ाही पर एक छलनी रख दें. उसके ऊपर पूरियां रखें और ऊपर प्लेट या ढक्कन से ढक कर रख दें. 2 मिनट तक पूरियों को स्टीम करें और फिर निकाल लें.  अब बारी आती है एयर फ्रायर की. आप पहले इसे 180 डिग्री पर प्री-हीट कर लें जिसमें लगभग 10 मिनट का समय लगता है. फिर आप उसमें पूड़ियां उल्टी करके डालें और 4 मिनट तक पका लें. आपकी गरमा-गरम और फूली-फूली पूरियां तैयार है. 

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में पैरासिटामोल लेना सही या गलत? नई स्टडी ने खत्म किया महिलाओं का डर

Continue reading on the app

  Sports

Gautam Gambhir: टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई, लेकिन इस मामले में जीत गए गौतम गंभीर

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार मिली. इस हार के बाद गौतम गंभीर पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन एक मामले में इस दिग्गज ने बाजी मार ली है. Mon, 19 Jan 2026 15:28:46 +0530

  Videos
See all

'Use of tariffs against allies is completely wrong' says UK PM. #Greenland #UK #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T10:15:33+00:00

Sambhal में सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर अवैध मस्जिद और दुकानें I Illegal Encroachment I UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T10:12:19+00:00

सूरत में बुर्के वाली जिहादन ने ड्राइवर पर किया हमला #viralvideo #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T10:15:09+00:00

Kishtwar Encounter News :Jammu Kashnir के किश्तवाड़ में Indian Army का ऑपरेशन त्राशी-1’ जारी #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T10:03:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers