ट्रंप की नए टैरिफ धमकी के बीच सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, कीमतें फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर
मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। कीमती धातुओं में यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 8 यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी के बाद आई, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना और चांदी खरीदना शुरू कर दिया।
सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना जहां रिकॉर्ड 1,45,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, तो वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी ने 3,01,315 रुपए प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया।
वहीं, खबर लिखे जाने तक एमसीएक्स गोल्ड फरवरी वायदा 2,438 रुपए यानी 1.71 प्रतिशत बढ़कर 1,44,955 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं एमसीएक्स सिल्वर मार्च वायदा 13,062 रुपए यानी 4.54 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,00,824 रुपए प्रति किलो हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में तेज उछाल देखा गया। स्पॉट गोल्ड 1.6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया और बाद में 4,670 डॉलर के आसपास स्थिर हुआ। इस दौरान सोने ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ।
सोने और चांदी में तेजी तब और बढ़ गई जब राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तब तक यूरोप के आठ देशों से आने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगाएगा, जब तक अमेरिका को ग्रीनलैंड खरीदने की अनुमति नहीं मिलती। इस बयान के बाद यूरोपीय संघ के देशों ने अमेरिका को मनाने और जरूरत पड़ने पर जवाबी कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटी उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने बताया कि दुनिया में राजनीतिक अस्थिरता, अमेरिका की मौद्रिक नीति को लेकर सवाल और लगातार चल रहे भू-राजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को सहारा दे रहे हैं।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कटौती की उम्मीद भी सोने और चांदी की कीमतों को ऊपर बनाए हुए है, खासकर 2025 में अच्छे प्रदर्शन के बाद।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसकी वजह डॉलर की कीमतों में अस्थिरता और अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का टैरिफ पर आने वाला फैसला है।
विश्लेषकों ने बताया कि सोने को 1,41,650 से 1,40,310 रुपए के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, जबकि 1,44,150 से 1,45,670 रुपए के बीच इसमें रेजिस्टेंस आ सकती है। चांदी के लिए 2,85,810 से 2,82,170 रुपए का स्तर सपोर्ट माना जा रहा है, जबकि 2,94,810 से 2,96,470 रुपए पर रेजिस्टेंस है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी भी मजबूत बनी हुई है और 93 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। हाल ही में यह 94.30 डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी। विशेषज्ञों का कहना है कि सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन, एआई और इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़ती मांग के चलते चांदी की कीमतों को लंबे समय तक मजबूती मिल सकती है।
ऑगमोंट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में कुछ निवेशक मुनाफा वसूली कर सकते हैं, जिससे चांदी की कीमत 84 डॉलर प्रति औंस या 2,60,000 रुपए प्रति किलो तक नीचे आ सकती है। इसके बाद कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।
--आईएएनएस
डीबीपी/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गौतम गंभीर की कोचिंग में हो गया टीम इंडिया का बुरा हाल, एक के बाद मिल चुकी है इतनी शर्मनाक हार
Gautam Gambhir Coching Track Record: रविवार को तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत को कीवी टीम के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ये पहली बार हुआ, जब कीवी टीम ने भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में धूल चटाई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा न्यूजीलैंड के हाथों से मिली हार से गंभीर के कोचिंग करियर पर एक और धब्बा लग गया है.
Gautam Gambhir के कोचिंग करियर पर धब्बा
राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने 9 जुलाई 2024 में टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली. पिछले 18 महीनों में गंभीर के अंडर टीम इंडिया को एक दो नहीं बल्कि कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में अब न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में मिली हार भी शामिल हो गई है. जी हां, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया ने 1-2 से सीरीज गंवा दी. टीम इंडिया पहली बार घर पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारी है.
New Zealand register a 41-run victory in the decider and win the series 2-1
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/JuuARZ4y53
गौतम गंभीर की कोचिंग में बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड
27 साल बाद, SL के खिलाफ द्विपक्षीय ODI सीरीज हारी
पहली बार, 3 मैचों की ODI सीरीज में 30 विकेट गंवाए
45 साल बाद, भारत एक कैलेंडर वर्ष में ODIs में बिना जीत के रहा
36 साल बाद, भारत ने घर पर NZ के खिलाफ टेस्ट हारा
19 साल बाद, भारत ने चिन्नास्वामी में टेस्ट हारा
पहली बार, घर पर 50 रन से कम पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
पहली बार, घर पर NZ के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी
12 साल बाद, घर पर टेस्ट सीरीज हारी
12 साल बाद, लगातार दो घर के टेस्ट हारे
12 साल बाद, वानखेड़े में टेस्ट मैच हारा
47 साल बाद, लगातार 3 घर के टेस्ट हारे
ये भी पढ़ें: ऐसा हुआ तो विराट कोहली तोड़ कर रख देंगे सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आंकड़ों में समझिए पूरी बात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation















