Responsive Scrollable Menu

BO Collection: पहले वीकेंड पर ‘Rahu Ketu’ या 'Happy Patel', कौन सी फिल्म ने की ज्यादा कमाई?

Happy Patel Khatarnak Jasoos-Rahu Ketu Box Office Collection: इस हफ्ते सिनेमाघरों में वीर दास (Vir Das) की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के साथ वरुण शर्मा (Varun Sharma) और पुलकित सम्राट  (Pulkit Samrat) की ‘राहु-केतु’ रिलीज की गई थी. दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था. वहीं, अब इनका पहले विकेंड का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं, दोनों ने कितनी कमाई की.

पहले संडे हैप्पी पटेल की कमाई

वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल (Happy Patel Box Office Collection) ने ओपनिंग डे में 1.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म के पहले संडे की कमाई भी सामने आ गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने संडे को यानी तीसरे दिन  1.50 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद अभी तक इस फिल्म का कुल 4.35 करोड़ हो गया है. बता दें, इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो है, साथ ही एक्टर के भांजे इमरान खान भी 11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए हैं.

‘राहु केतु’ की कमाई में उछाल

दूसरी ओर  पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की राहु केतु का भी कुछ ऐसा ही हाल ही. हालांकि हैप्पी पटेल के सामने पहले विकेंड पर इसकी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन कमाई बढ़कर 1.65 करोड़ (Rahu Ketu Box Office Collection) हुई. वहीं, अब तीसरे दिन यानि संजे को कामई में और उछाल देखने को मिला.  Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1.75 करोड़ कमाए, जिसके बाद अब इसका कलेक्शन तीन दिन के भीतर 4.40 करोड़ रुपए हो गया है. 

ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: 'तेरे इश्क में' से 'गुस्ताख इश्क' तक, इस हफ्ते रिलीज होगी ये सुपर-डुबेर फिल्में

Continue reading on the app

स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर, 21 की मौत, 30 की हालत गंभीर

मैड्रिड, 19 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के दक्षिणी हिस्से में स्थित कॉर्डोबा शहर के पास एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने सोमवार को बताया कि इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 70 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 30 की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मलागा से मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन, जिसमें कुल 317 यात्री सवार थे, कॉर्डोबा से लगभग 20 किलोमीटर दूर अदामुज इलाके के पास अज्ञात कारणों से पटरी से उतर गई।

पटरी से उतरने के बाद यह ट्रेन पास की लाइन पर आ रही दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन से टकरा गई, जो मैड्रिड से हुएल्वा की ओर जा रही थी। इस टक्कर से दूसरी ट्रेन के डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

मंत्री पुएंते ने इस हादसे को भयानक बताया और कहा कि मलागा-मैड्रिड ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे सामने से आ रही ट्रेन के पहले दो डिब्बों से टकरा गए, जिससे दोनों ट्रेनों को भारी नुकसान हुआ।

घटना की खबर मिलते ही अंडालूसिया क्षेत्र की आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया और मामूली रूप से घायल यात्रियों को पास के एक केंद्र तक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। राहत और बचाव कार्य में स्पेन की सैन्य आपातकालीन इकाई को भी लगाया गया।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह देश के लिए बेहद दर्दनाक रात है। स्पेन के शाही परिवार ने भी शोक संदेश जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रभावित रेल मार्गों पर सेवाएं कम से कम मंगलवार तक बंद रहेंगी। रेलवे कंपनी एडिफ ने मैड्रिड के आटोचा स्टेशन, मलागा और हुएल्वा में यात्रियों के परिजनों के लिए जानकारी केंद्र और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

बता दें कि स्पेन का सबसे बड़ा रेल हादसा जुलाई 2013 में हुआ था, जब अत्यधिक रफ्तार के कारण एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 79 लोगों की मौत हो गई थी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

बांग्लादेश क्रिकेट टीम नहीं खेलती T20 वर्ल्डकप तो कितना होगा नुकसान?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की जिद पर बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने कहा था कि हमें क्रिकेट से राजनीति को अलग रखना चाहिए. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर के कमेंट से खिलाड़ियों में गुस्सा है. Mon, 19 Jan 2026 16:39:45 +0530

  Videos
See all

Ajay Rai ने कहा, 'काशी की परंपराओं को नष्ट कर दिया है' #ajayrai #shorts #news #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:01:31+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha| भारत की घातक मिसाइल देख Pak दंग! #brahmos #pinaka #pralaymissile #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:02:57+00:00

Mumbai में Muslim महिला ने बालकनी पर फहराया सऊदी झंडा, हिंदुओं के आक्रोश के बाद हटा झंडा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:04:40+00:00

Bollywood News: Mumbai के Juhu में बोल्ड लुक में दिखीं Actress Sakshi Malik #aajtak #bollywoodnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T11:02:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers