Iran Protests | 4000 लोगों के खून से खेला अमेरिका? ईरान के सुप्रीम लीडर ने ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार, प्रदर्शन में अब तक मरे 3,766 लोग
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर विरोध प्रदर्शनों में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्रंप को "अपराधी" बताया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को अस्थिर करने की एक संगठित कोशिश में अहम भूमिका निभाई। खामेनेई ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के लिए अमेरिका और इज़राइल से जुड़े लोग ज़िम्मेदार थे। उन्होंने कहा, "इज़राइल और अमेरिका से जुड़े लोगों ने भारी नुकसान पहुंचाया," और दोनों देशों पर ईरान के अंदर अशांति फैलाने का आरोप लगाया।
डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई को जवाब दिया:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान को नया नेतृत्व ढूंढना चाहिए, और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के लंबे शासन को खत्म करने की बात कही। ट्रंप ने POLITICO से कहा, "ईरान में नए नेतृत्व की तलाश करने का समय आ गया है," जब ईरानी नेतृत्व को हटाने की मांग करने वाले विरोध प्रदर्शन शांत होते दिख रहे थे। इन बयानों पर जवाब देते हुए, ट्रंप ने कहा कि ईरान के नेता ताकत और डर के ज़रिए शासन करते हैं। ट्रंप ने POLITICO से कहा, "एक देश के नेता के तौर पर वह जिस चीज़ के दोषी हैं, वह है देश का पूरी तरह से विनाश और हिंसा का ऐसा इस्तेमाल जो पहले कभी नहीं देखा गया।"
ईरान: प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,766 हुई
अमेरिका आधारित एक मानवाधिकार संस्था ने रविवार को कहा कि उसके पास ईरान में प्रदर्शन के दौरान 3,766 लोगों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है। संस्था ने कहा कि ईरान में देशव्यापी जारी प्रदर्शनों को रोकने के लिए की गई हिंसक कार्रवाई में इन लोगों की मौत हुई है तथा आशंका है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। ‘द ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी’ ने इससे पहले मरने वालों का आंकड़ा 3,308 बताया था। मरने वालों की यह संख्या ईरान में पूर्व हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की संख्या से कहीं अधिक है।
हालांकि, ‘एसोसिएटेड प्रेस’ इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है। ईरान के अधिकारियों ने मृतकों की स्पष्ट संख्या नहीं बताई है। हालांकि, शनिवार को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि प्रदर्शनों में ‘‘हजारों’’ लोग मारे गए हैं और इसके लिए उन्होंने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया। तेहरान की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शनों में हताहतों की संख्या के बारे में किसी ईरानी नेता द्वारा दिया गया यह पहला संकेत था।
मानवाधिकार एजेंसी का कहना है कि इस कार्रवाई में 24,348 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। ईरान के अधिकारियों ने बार-बार अमेरिका और इजराइल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है। अमेरिका के साथ ईरान का तनाव काफी बढ़ गया है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार तेहरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है और कहा है कि अगर उनके प्रशासन को पता चलता है कि इस्लामी गणराज्य सरकार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल का प्रयोग कर रही है तो अमेरिका उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।
Information Source - PTi and Indian express
Uttarakhand: अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण चार साल की बच्ची की मौत
उत्तराखंड के नई टिहरी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में कथित तौर पर ठंड से बचने के लिए जलाई गयी अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसकी मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सिपाही के पद पर तैनात गणेश पालवे के घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गयी।
पुलिस के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि बिस्तर पर पालवे की पत्नी मोनिका (37) और उनकी चार वर्षीय बेटी आर्या बेहोश पड़ी थीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने आर्या को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मोनिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए एम्स-ऋषिकेश स्थानांतिरत कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे घटना के समय मौजूद नहीं थे और वह अस्वस्थ होने के कारण इलाज के लिए देहरादून गए हुए थे।
पुलिस के मुताबिक, कमरे की तलाशी लेने पर वहां कोई विषाक्त पदार्थ या कोई पत्र नहीं मिला और केवल अंगीठी ही रखी हुई मिली जिससे अंदेशा है कि अंगीठी के धुएं से दम घुटने से ही बच्ची की मौत हुई होगी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















