Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 19 January 2026: आज से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, सोमवार व्रत भगवान शिव पूजा, कलश स्थापना मुहूर्त, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 19 January 2026: सोमवार का दिन देवों के देव महादेव और चंद्रदेव को समर्पित है. साथ ही आज से गुप्त नवरात्रि भी प्रारंभ हो रहे हैं और पहले दिन की पूजा की जाएगी. गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा अर्चना की जाती है. आइए पंचांग से जानते हैं कलश स्थापना मुहूर्त के साथ आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त के साथ योग...
WPL में आज RCB Vs GG:गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु एक जीत से आगे, टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 12वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में RCB ने GG को 32 रन से हराया था। RCB ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। GG के खिलाफ RCB एक जीत से आगे RCB और GG के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि गुजरात जायंट्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में DC के खिलाफ 96 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। डिवाइन का ऑलराउंड प्रदर्शन WPL 2026 में RCB के लिए सोफी डिवाइन ऑलराउंड प्रदर्शन कर रही हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 4 मैचों में 149 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी डिवाइन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। डिवाइन टीम की टॉप स्कोरर और टॉप विकेट टेकर हैं। वडोदरा में पहला विमेंस टी-20 मैच वडोदरा में पहली बार विमेंस टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन बनाना आसान होता है। ऐसे में उम्मीद है कि हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है। मौसम साफ रहेगा 19 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप भरा रहने का अनुमान है। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल। GG: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18













/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




