Jharkhand Road Accident: झारखंड में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 5 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में हुआ, जहां छत्तीसगढ़ से आ रही एक रिजर्व बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ग्रामीणों के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सगाई में शामिल होने जा रहे थे सभी यात्री
जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महाराजगंज गांव से झारखंड में एक सगाई समारोह में शामिल होने आ रहे थे. घाटी क्षेत्र में पहुंचते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों की तत्परता से कई लोगों की जान बच सकी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया. उनके निर्देश पर महुआडांड़, गारू और नेतरहाट की स्वास्थ्य टीमें एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
30 से अधिक घायलों का जारी है इलाज
एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि फिलहाल करीब 30 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मृतकों और घायलों की सटीक संख्या चिकित्सकीय जांच और रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: MP Road Accident: जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत; 20 से अधिक घायल
बांग्लादेश चुनाव : यूनुस सरकार ने जनमत संग्रह को लेकर शुरू किया जनजागरूक अभियान
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। देश में हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चुनावी तैयारी भी जोरशोर से चल रही है। वहीं, देश की अंतरिम यूनुस सरकार ने जनजागरूक अभियान शुरू कर दिया है। यूनुस सरकार आगामी जनमत संग्रह (रेफरेंडम) को लेकर अपना अभियान चला रही है।
मुहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर का रेफरेंडम में हां वोट के लिए सपोर्ट बांग्लादेश में डेमोक्रेटिक नॉर्म्स के हिसाब से क्यों है?
उन्होंने लिखा, हाल की कमेंट्री से चिंता जताई गई है कि अंतरिम सरकार और मुहम्मद यूनुस का बांग्लादेश के इंस्टीट्यूशनल सुधारों पर आने वाले रेफरेंडम में हां वोट के लिए खुला समर्थन, अंतरिम सरकार की उम्मीदों के हिसाब से नहीं हो सकता है। इन चिंताओं पर सम्मान के साथ विचार किया जाना चाहिए। हालांकि, जब बांग्लादेश के खास राजनीतिक कॉन्टेक्स्ट, अंतरिम सरकार के मैंडेट और तुलनात्मक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास को ध्यान में रखकर देखा जाता है, तो ऐसी आलोचना बारीकी से जांच करने पर भी टिक नहीं पाती है।
मुहम्मद यूनुस ने कहा, बांग्लादेश के मौजूदा बदलाव के समय में, चुप्पी उदासीनता नहीं, बल्कि नेतृत्व की नाकामी होगी। अंतरिम सरकार का काम सुधार करना है, न कि प्रक्रिया को कम करना। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सिर्फ रोजाना के सरकारी कामों को चलाने या एक पैसिव चुनावी केयरटेकर के तौर पर काम करने के लिए नहीं बनाई गई थी। अंतरिम सरकार का काम राज्य को स्थिर करना, लोकतांत्रिक दायित्व बहाल करना, और चुनी हुई सरकार को अधिकार वापस देने से पहले सुधारों का एक भरोसेमंद फ्रेमवर्क देना रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि जैसा दूसरे देशों में होता है, बांग्लादेश में रेफरेंडम टेक्नोक्रेटिक एक्सरसाइज के तौर पर नहीं बनाए गए हैं। इनका मकसद सीधे पॉपुलर जजमेंट को आसान बनाना है। यह जजमेंट तब और मजबूत होता है जब वोटरों को शासन के लिए जिम्मेदार लोगों की तरफ से साफ तर्क दिए जाते हैं। लोकतांत्रिक सिस्टम में अक्सर नेताओं से उम्मीद की जाती है कि वे उन नीतियों और सुधारों के लिए सार्वजनिक तौर पर बहस करें, जो उनके हिसाब से देश के हित में हैं, और आखिरी फैसला वोटरों पर छोड़ दिया जाता है।
--आईएएनएस
केके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation

















.jpg)

