ऑस्कर विनिंग बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान अपने एक बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पास बॉलीवुड में पिछले 8 साल से काम नहीं है और इसकी सांप्रदायिक कारण हो सकते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सिंगर की आलोचना हो रही है। अब एआर रहमान ने अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। अब सिंगर ने कहा कि भारत उनका घर है और भारत ने उन्हें हमेशा प्रेरणा दी है।
एआर रहमान ने दी सफाई
अब एआर रहमान ने वीडियो पोस्ट करके अपनी सफाई दी। एआर रहमान ने कहा, "प्यारे दोस्तों, म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए जरिया रहा है किसी कल्चर से जुड़ने, उसका जश्न मनाने और सम्मान करने के लिए। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा टीचर है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि बातों को कभी-कभी गलत समझा जा सकता है, हालांकि मेरा उद्देश्य म्यूजिक के जरिए हमेशा उत्थान, सम्मान और सेवा करना रहा है। मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाने का नहीं था और आशा करता हूं कि मेरी सच्चाई महसूस की जाएगी।"
रणबीर कपूर की रामायण का जिक्र
एआर रहमान ने इस वीडियो में अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया। उन्होंने WAVES शिखर सम्मेलन में अपनी परफॉर्मेंस से लेकर नागा म्यूजिशियन्स के साथ कोलौबोरेशन करने, शनशाइन ऑर्किस्टा को मेंटर करने और भारत का पहला मल्टीकल्चर बैंड सीक्रेट माउंटेन बनाने का जिक्र किया। एआर रहमान ने रणबीर कपूर की रामयाण में म्यूजिक देने का जिक्र किया है।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
सिंगर के इस वीडियों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा-हम आपको प्यार करते हैं सर, हमें प्रेरणा देते रहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- हम सबको पता है आप महान हैं। आपको सफाई देने की कोई जरुरत नहीं है। एक ने लिखा- सर प्लीज आप किसी को कोई सफाई मत दीजिए।
Continue reading on the app