प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर की रैली में कहा कि पश्चिम बंगाल में हर कोई तृणमूल कांग्रेस के 15 साल के ‘महाजंगल राज’ को खत्म करना चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर की रैली में कहा कि बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस के ‘कुशासन’ से तंग आ चुके हैं और पार्टी को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। हमें पश्चिम बंगाल और देश के विकास के लिए वंदे मातरम् को मंत्र बनाना होगा। भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद बांग्ला को शास्त्रीय का दर्जा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र में संप्रग सरकार का हिस्सा रही थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने बांग्ला को शास्त्रीय का दर्जा नहीं दिया। मैं बंगाल की जनता की सेवा करना चाहता हूं, लेकिन तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने से रोक रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगूर की रैली में पूछा क्या बंगाल की जनता के हितों के विरुद्ध कार्य करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को दंडित नहीं किया जाना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनावों में बंगाल की जनता ‘क्रूर’ तृणमूल सरकार को सबक सिखाएगी। बंगाल के विकास के लिए राज्य को भाजपा के ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है। बंगाल की शिक्षा व्यवस्था तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है, छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं। भ्रष्टाचार के कारण शिक्षकों की नौकरी न जाए, इसके लिए आपको भाजपा को वोट देना जरूरी है। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही और घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही, जो उसका ‘वोट बैंक’ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के साथ बंगाल में रह रहे घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें उनके देशों में वापस भेजना होगा।
सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी-अभी भाजपा और एनडीए ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर से रोका है। अब पश्चिम बंगाल भी TMC के महा-जंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है। हुगली और वंदे मातरम् का रिश्ता तो और भी विशेष है। कहते हैं कि यहीं पर ऋषि बंकिम जी ने वंदे मातरम् को उसका पूर्ण स्वरूप दिया। जिस प्रकार वंदे मातरम् आजादी का उद्घोष बना था। उसी तरह हमें वंदे मातरम् को पश्चिम बंगाल और भारत को विकसित बनाने का मंत्र भी बनाना है।
Continue reading on the app
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डैरिल मिशेल ने रविवार, 18 जनवरी को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक क्षणों में मिशेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे में एक और पचास से अधिक का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने पिछले सात वनडे मैचों में छह बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है और यह उनका लगातार चौथा ऐसा स्कोर था। भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में वह शानदार फॉर्म में हैं और राजकोट में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत में उनकी अहम भूमिका थी, जो आठ साल बाद इस फॉर्मेट में उनकी पहली जीत थी।
मिचेल ने निर्णायक मैच में एक और पचास से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत में लगातार पांच मैचों में पचास से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। इन पांच पारियों की बात करें तो, तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने से पहले, मिचेल ने पहले दो वनडे में 131* और 84 रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वानखेड़े में भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 134 रन बनाए थे और इससे पहले धर्मशाला में टूर्नामेंट के लीग चरण के मैच में 130 रन बनाए थे।
मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। (सीरीज के निर्णायक मैच में खेलने के बारे में) हमने इसी बारे में बात की थी, यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, न्यूजीलैंड हम पर थोड़ा दबाव बना रहा है, ये वो पल हैं जिनका सभी खिलाड़ी इंतजार करते हैं।
Continue reading on the app