चीन और तुर्की के बने पिस्टल, AK-47 और मैगजीन...भारत-पाक बॉर्डर पर मिला हथियारों का भंडार
बता दें कि, यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हथियारों की खेप पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई थी। इसका मकसद राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना बताया जा रहा है। बरामद सामान में तीन AK-47 राइफलें, पांच मैगज़ीन, तुर्की और चीन में बनी दो पिस्तौलें, दो अतिरिक्त मैगज़ीन और 98 ज़िंदा कारतूस शामिल हैं
फुटबाल के लिए इतनी दीवानगी! जिस ठंड में कांप जाए हड्डी, उसमें खिलड़ियों ने दागे गोल पर गोल
खेल के प्रति दीवानगी ऐसी चीज है, जिसके सामने कुछ नहीं टिकता. अगर किसी को किसी खेल का चस्का लग जाता है तो अफीम की तरह उसकी लत लग जाती है. चाहे कोई भी रोड़ा आए, खेल एन्जॉय करने से उसे रोक नहीं सकता. भारत में जब इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट मैच चलता है तो सड़को पर सन्नाटा छा जाता है. ऐसा लगता है मानो पब्लिक हॉलिडे हो, उसी तरह कनाडा का फुटबॉल प्रेम है. हांड कंपाती ठंड में, जब पारा माइंस आठ है, तब यहां ओटावा में कैनेडियन प्रीमियर लीग के फाइनल का आयोजन किया गया. ऐसी ठंड जब दांत किटकिटा जाए, उसमें मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ आ गई. उसके अलावा खिलाडियों ने भी गोल पर गोल दागे. इस मैच का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, लोग हैरान रह गए. बार-बार मैदान में बर्फ की चादर बिछ रही थी, जिसे लोग आकर हटा रहे थे. फिर मैच शुरू हो जाता था.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol
News18

















