Responsive Scrollable Menu

अब मुंबई में नहीं होगें WPL 2026 के मैच, जानिए कब, कहां और किसके बीच खेला जाएगा अगला मुकाबला


WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का आधा सफर खत्म हो गया है. अब तक सभी पांचों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने अब तक 5-5 मैच खेल लिए हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल ने 4-4 मैच खेले हैं. इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आरसीबी है, जिसके नाम 4 मैचों में 4 जीत हैं और उसने 8 अंकों के साथ नंबर पर कब्जा किया हुआ है. 

मुंबई से वडोदरा पहुंचा WPL का कारंवा

अब तक डब्ल्यूपीएल के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे थे. अब कारवां वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाने हैं, जिनमें से 11 मैच मुंबई और बाकी के 11 मैच वडोदरा (vadodara) खेला जाने हैं. इनमें फाइनल और सेमीफाइनल मैच भी शामिल हैं. 

किन टीमों में होगा वडोदरा में पहला मैच

आज यानी 18 जनवरी को डब्ल्यूपीएल में कोई भी मैच नहीं खेला जाने वाला है. आज के दिन को रेस्ट डे रखा गया है. 19 जनवरी से वडोदरा में मैच शुरू हो जाएंगे, जहां टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs GG) के बीच टक्कर होने वाले हैं. 

अभी तक आरसीबी की टीम अजेय रही है. उनका विजय रथ टूर्नामेंट में कोई भी टीम नहीं रोक पाई है. आरसीबी ने गुजरात, मुंबई, दिल्ली और यूपी सभी को हराया है. अब जीजी के पास आरसीबी के हाथों मिली पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा. 

जीजी आरसीबी से लेना चाहेगी बदला 

गुजरात और आरसीबी के बीच पिछला मैच 16 जनवरी को खेला गया था. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम ने गुजरात को 183 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए एश्ले गार्डनर की टीम 150 पर ढेर हो गई थी और 32 रनों से मैच गंवा चुकी थी. ये टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला था. 

ये भी पढ़ें : WPL 2026: विजयरथ पर सवार RCB ने लगाया जीत का चौका, जानिए अंक तालिका में कहां पहुंची कौन सी टीम

ये भी पढ़ें : IND W vs AUS W: सेलेक्टर्स ने की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, दरकिनार कर किया स्क्वाड से बाहर

ये भी पढ़ें : DC vs RCB WPL 2026: शैफाली वर्मा की फिफ्टी, लुसी हैमिल्टन का तूफान, दिल्ली ने आरसीबी को दिया 167 रनों का लक्ष्य

Continue reading on the app

इंडोनेशिया: लापता एटीआर 42-500 विमान का मलबा बरामद

जकार्ता, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इंडोनेशियाई बचाव दल ने दक्षिण सुलावेसी के पांगकेप रीजेंसी में माउंट बुलुसाराउंग पर दुर्घटनाग्रस्त एटीआर 42-500 विमान से एक पीड़ित को ढूंढ निकालने का दावा किया है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार पीड़ित पहाड़ की ढलान पर मिला और उसे फिलहाल टोंपोबुलु गांव में सर्च एंड रेस्क्यू (एसएंडआर) कमांड पोस्ट पर ले जाया जा रहा है।

हसनुद्दीन मिलिट्री रीजनल कमांड के कमांडर, मेजर जनरल बांगुन नावको ने स्थानीय मीडिया के हवाले से एसएआर पोस्ट पर पत्रकारों को बताया, आज, हमारे पास अच्छी खबर है। हमारी टीम ने विमान के मलबे के कई टुकड़ों को निकालने के अलावा एक पीड़ित को भी ढूंढ निकाला है।

उन्होंने कहा, हम अभी उसे टॉम्पोबुलु में अजू कमांड पोस्ट तक निकालने का काम कर रहे हैं।

बांगुन ने पीड़ित की हालत, जिसमें उसकी पहचान भी शामिल है, कन्फर्म नहीं कर सका है।

नावको ने कहा कि पीड़ित की हालत और पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि बचाव दल अभी भी मुश्किल इलाके में बचाव कार्य पर ध्यान दे रहा है।

उन्होंने कहा, हम अभी पीड़ित की हालत के बारे में विस्तार से नहीं बता सकते। यह साफ है कि इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है क्योंकि हालात बहुत मुश्किल हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित मलबे वाली जगह से ज्यादा दूर नहीं था।

बुकित ने कहा कि माउंट बुलुसरांग की चोटी पर अभी कोहरा है। इसके अलावा, खड़ी चढ़ाई भी एक चुनौती है।

रिपोर्ट के अनुसार, एटीआर 42-500 विमान का दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस रीजेंसी के ऊपर संपर्क टूट गया था। विमान शनिवार को योग्याकार्ता से मकासर के लिए उड़ान भर रहा था, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया था।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिस समय विमान का संपर्क टूटा, उस समय उसमें 10 लोग सवार थे, जिनमें सात क्रू मेंबर और तीन यात्री शामिल थे।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

U19 वर्ल्ड कप में चमका USA का बल्लेबाज, अकेले ही बनाए 10 खिलाड़ियों से ज्यादा रन, किया ऐसा सेलिब्रेशन

Under19 World Cup 2026: अंडर-19 वर्ल्ड कप 26 के 9वें मैच में USA के एक बल्लेबाज ने यादगार पारी खेली और शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने एक खास अंदाज में शतक का जश्न मनााया. हालांकि, बारिश के चलते इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका. Sun, 18 Jan 2026 23:46:34 +0530

  Videos
See all

दिन के उजाले में चली गोलियां, CCTV में कैद वारदात #samastipur #bihar #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:05:00+00:00

Chhangur Baba Case | Yogi Adityanath | UP Police: छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट पर UP ATS का शिकंजा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:12:46+00:00

Today's Morning News LIVE : TMC Vs BJP । BMC New Mayor | PM Modi | Eknath Shinde | US-Iran Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:01:50+00:00

Iran America War Update: Russia-China का Khamenei को मिला साथ, हमले को तैयार! | Atom Bomb | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T18:10:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers