Responsive Scrollable Menu

परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस नितिन नबीन पर सवाल कैसे उठा रही? भूपेश बघेल ने अपनी ओर ही उंगली उठा दी

Bhupesh Baghel Statement on Nitin Nabin : कहा जाता है कि अगर आप किसी की ओर एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां आपकी ओर स्वत: घूम जाती हैं. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर बयान दे दिया. बघेल ने पूछा है कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरा चुनावी प्रक्रिया के तहत चुना जाता है, जबकि BJP ने नितिन नबीन को किस प्रक्रिया से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया? बघेल के सवालों से अब दोनों पार्टियों की अध्यक्षता प्रणालियों पर राजनीतिक और संगठनात्मक तुलना की बहस तेज हो गई है. सवाल यह कि- एक परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस नितिन नबीन पर सवाल कैसे उठा रही?

Continue reading on the app

माक्रों की आंख में आई चोट, काला चश्मा पहने दिखे [Macron on New Caledonia, troops to Greenland]

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने आंखों की समस्या के बीच न्यू कैलेडोनिया पर चर्चा की और ग्रीनलैंड में फ्रांस की सेना भेजने के फैसले का एलान किया. न्यू कैलेडोनिया एक फ्रांस उपनिवेशित इलाका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया से 1210 किलोमीटर पूर्व में दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में द्वीपों का एक समूह शामिल है. President Macron addresses New Caledonia talks and Greenland troop deployment while managing a minor eye condition. New Caledonia is a French territory comprising a group of islands in the southwest Pacific Ocean 1210 km east of Australia. #dwhindi #NATO #Greenland

Continue reading on the app

  Sports

New Zealand से घरेलू वनडे हार पर अश्विन की दो टूक, टीम इंडिया की प्रतिक्रिया पर उठे सवाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ को लेकर पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने इस हार को हल्के में लेने से इनकार करते हुए टीम इंडिया की मानसिकता और दबाव में प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2-1 से सीरीज़ गंवानी पड़ी, जो हाल के वर्षों में एक दुर्लभ नतीजा माना जा रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार, अश्विन ने अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ में कहा कि स्कोरलाइन भारत के लिए उतनी राहत देने वाली नहीं है, जितनी दिखती है। उनके मुताबिक, मैदान पर हालात ऐसे थे जैसे न्यूजीलैंड पूरी सीरीज़ पर हावी रहा हो।

अश्विन का मानना है कि आने वाले हफ्ते यह तय करेंगे कि यह हार लोगों की याद में कितने समय तक बनी रहती है। उन्होंने कहा कि आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट सामने हैं और अगर वहां प्रदर्शन अच्छा रहा, तो यह सीरीज़ धीरे-धीरे भुला दी जाएगी। लेकिन अगर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, तो दबाव बढ़ना तय है।

गौरतलब है कि अश्विन ने साफ तौर पर कहा कि समस्या टीम की प्रतिभा या गुणवत्ता की नहीं है। उनके अनुसार, भारतीय टीम अतीत में दबाव में बेहतर प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस सीरीज़ में वह जज़्बा और आक्रामकता नजर नहीं आई। उन्होंने इसे “सॉफ्ट क्रिकेट” करार देते हुए कहा कि भारत ने कई मौकों पर न्यूजीलैंड को दबाव में डालने के मौके गंवाए।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह तय करना मुश्किल है कि यह कमी तैयारी की थी या मानसिक रूप से तैयार न होने की, लेकिन बाहर से देखने पर टीम की प्रतिक्रिया फीकी लगी। अश्विन के शब्दों में, भारत ने पहले कई बार मुश्किल हालात से रास्ता निकाला है, मगर इस बार वह आदत दिखाई नहीं दी।

अब जब क्रिकेट कैलेंडर टी20 प्रारूप की ओर बढ़ रहा है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक है, तो यह सीरीज़ एक चेतावनी की तरह देखी जा रही है। अगर टीम और उसके बड़े खिलाड़ी आने वाले टूर्नामेंट्स में लय पकड़ लेते हैं, तो यह हार पीछे छूट जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह आलोचना सिर्फ एक सीरीज़ की नहीं, बल्कि दबाव में टीम की प्रतिक्रिया के पैटर्न पर सवाल बनकर सामने रहेगी, जो लंबे समय तक चर्चा में बनी रह सकती है।
Tue, 20 Jan 2026 22:14:25 +0530

  Videos
See all

UP News: Saharanpur में खत्म हो गया पूरा परिवार, घर में किसने बिछा दी लाशें आ गई सच्चाई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T16:38:18+00:00

UP Congress Chief Ajay Rai News: अजय राय पहुंचे शंकराचार्य के द्वार, क्या हुई बड़ी चर्चा? | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T16:37:13+00:00

Uttarakhand News: देखिए उत्तराखंड की बड़ी खबरें | CM Dhami | BJP New President | Nitin Nabin | TOP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T16:40:06+00:00

Noida Engineer Yuvraj Death Case Live: सरिये का डर... ठंडा पानी, सबके सामने डूबी जिंदगानी! | Noida #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T16:37:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers