गुजरात: जहां होना था केजरीवाल का कार्यक्रम, वहां पुलिस ने मारी रेड, AAP हुई हमलावर
अगर सच हो गई बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, यूरोप को होगा सबसे बड़ा नुकसान, 2026 में छिड़ेगा एक और युद्ध?
Baba Vanga 2026 Prediction: जनवरी का आधे से ज्यादा महीना खत्म हो चुका है. बीते कुछ दिनों से जिस तरह वेनेजुएला में जो स्थिति बनी हुई है, क्यूबा के लोग मारे जा रहे हैं, ईरान में धड़ाधड़ लाशें गिर रही हैं और ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की जिद ने अमेरिका बनाम यूरोप का नैरेटिव बना दिया है. इस माहौल में अब लोगों में मन में सवाल उठ रहा है कि कहीं बाबा वेंगी की 2026 में की गई भविष्यवाणी कहीं सच तो साबित नहीं होने जा रही है. आइए जानते हैं क्या कहा था बाबा वेंगा ने.
बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
बाबा वेंगी की सबसे डरावनी भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर हुई थी. उनके मुताबिक विश्व के पूर्वी देशों से एक बड़ा युद्ध शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिमी देशों तक फैल जाएगा. दावा किया जा रहा है कि यह संघर्ष मार्च-अप्रैल 2026 में चीन और ताइवान के बीच तनाव से शुरू हो सकता है और आगे चलकर इसमें रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश सीधे आमने-सामने आ सकते हैं.
यूरोप को होगा बड़ा नुकसान
इस युद्ध का सबसे बड़ा नुकसान यूरोप को होगा, जो तबाही के बाद बंजर भूमि में बदल सकता है, जबकि रूस एक बड़ी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर सकता है. आज जब दुनिया पहले से ही कई युद्धों और राजनीतिक टकरावों से घिरी हुई है, तो लोग इन भविष्यवाणियों को मौजूदा हालात से जोड़कर देखने लगे हैं.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बुल्गारिया की बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. वो देख नहीं सकती थीं. कहा जाता है कि भगवान ने उन्हें मन की आंखों से भविष्य को पढ़ने की शक्ति दी थी जिसके दम पर उन्होंने अपने जीवनकाल में दुनिया की कई बड़ी घटनाओं की सौ फीसदी सच्ची भविष्यवाणी की थी. जैसे 9/11 का आतंकी हमला, प्रिंसेस डायना की मौत, चेरनोबिल परमाणु हादसा, कोरोना महामारी (Covid-19). उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां मौखिक ही थीं, जिनका कोई अधिकारिक लिखित रिकॉर्ड नहीं है.
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या की रात सोने से पहले इन जगहों पर करें दीपदान, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















