इंदौर में सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले माहौल पूरी तरह रोमांच से भरा हुआ नजर आया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
मौजूद जानकारी के अनुसार, शुभमन गिल का मानना था कि शाम के समय ओस बहुत बड़ा कारक नहीं बनेगी, लेकिन इंदौर जैसे हाई-स्कोरिंग मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकता है। गौरतलब है कि होल्कर स्टेडियम को बल्लेबाज़ों का स्वर्ग माना जाता है और यहां बड़े स्कोर अक्सर देखने को मिलते हैं।
यह फैसला इसलिए भी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि भारत ने इससे पहले इंदौर में अपने पिछले दो वनडे मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीते हैं, जिनमें टीम ने क्रमशः 385 और 399 रन बनाए थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो वनडे क्रिकेट में 380 से ज्यादा के स्कोर के मामले में होल्कर स्टेडियम से आगे सिर्फ ट्रेंट ब्रिज और मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हैं।
टीम संयोजन की बात करें तो अर्शदीप सिंह को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वह नई गेंद से मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाज़ी की शुरुआत करेंगे, जबकि तेज़ उछाल वाले गेंदबाज़ हर्षित राणा को मिडिल ओवर्स में अहम भूमिका सौंपी जा सकती है। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर भी बीच के ओवरों में रन रोकने और विकेट निकालने की जिम्मेदारी रहेगी।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने राजकोट में दूसरा वनडे जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने उस मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। कप्तान माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई में कीवी टीम निर्णायक मैच में भी उसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरी।
भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी, जबकि केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। कुल मिलाकर, इंदौर की सपाट पिच और दोनों टीमों के संतुलित संयोजन को देखते हुए यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग और बेहद रोचक रहने की पूरी संभावना है।
Sun, 18 Jan 2026 22:57:07 +0530