Responsive Scrollable Menu

छात्राओं ने एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटा, बेल्ट बरसाईं,VIDEO:करनाल में ITI की छात्राएं आपस में भिड़ीं, एक बेहोश हुई; भीड़ देखकर हंसती रही

हरियाणा के करनाल में ITI के बाहर छात्राएं आपस में भिड़ गईं। इस घटना के तीन वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि छात्राएं एक-दूसरे को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे मार रही हैं। एक ने बाल पकड़े हुए हैं, जबकि दूसरी बेल्ट से वार कर रही है। आसपास खड़े कुछ लोग हंसते हुए तमाशा देख रहे हैं, वहीं कुछ युवक उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लड़ाई के बाद एक छात्रा बेहोश भी हो गई। दूसरी छात्राओं ने उसे संभाला। छात्राओं की लड़ाई के वीडियो सामने आने के बाद ITI प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए 3 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके पेरेंट्स को भी संस्थान में बुलाया गया। 13 जनवरी को हुआ झगड़ा, कारण स्पष्ट नहीं ITI प्रबंधन की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह घटना 13 जनवरी की है। ITI के बाहर 3 छात्राएं आपस में लड़ रही थीं, जबकि अन्य छात्राएं उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रही थीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इन छात्राओं की पहचान की गई। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन छात्राओं के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ था। अब जानिए तीनों वीडियो में क्या दिख रहा..... पहला वीडियो: 6 छात्राएं लड़ती दिख रहीं पहले 19 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि 6 छात्राएं सड़क के बीचोंबीच आपस में लड़ रही हैं। दो छात्राएं सड़क पर ही एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं, जबकि तीसरी छात्रा एक अन्य छात्रा को सड़क किनारे ले जाकर जमीन पर गिरा देती है। वह बालों से पकड़कर उसे घसीटती है। बाकी 2 छात्राएं उनके झगड़े को देखकर अलग हो जाती हैं। वीडियो में पीछे से किसी के बोलने की आवाज आ रही है, "पकड़-पकड़"। दूसरा वीडियो: बाल पकड़कर बेल्ट से पीटा दूसरे 23 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर काफी भीड़ जमा है। एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बाल पकड़े हुए हैं, तभी तीसरी छात्रा आकर बेल्ट से उस पर हमला करती है। पास में खड़े कुछ युवक बाल पकड़ने वाली छात्रा को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में वह छात्रा को लात भी मारती हुई दिख रही है। तभी बेल्ट से पीटने वाली छात्रा उंगली दिखाते हुए उसे धमकी देती है। तीसरा वीडियो: झगड़े के बाद छात्रा बेहोश तीसरा वीडियो एक मिनट 8 सेकेंड का है। इसमें 2-2 छात्राओं के समूह अलग-अलग लड़ रहे हैं। एक छात्रा उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में पीछे से किसी के बोलने की आवाज आ रही है, "बना-बना वीडियो बना, ये क्या करवा दिया।" काले रंग की स्वेटर पहने एक छात्रा दूसरी छात्रा पर बेल्ट से हमला करती है। तभी कुछ युवक वहां आकर उन्हें दूर करते हैं। काले रंग की स्वेटर पहने छात्रा यहीं नहीं रुकती, वह आगे जाकर दूसरी छात्रा पर फिर से बेल्ट से हमला कर देती है। फिर युवक उन्हें दूर कर देते हैं। तभी झगड़ रही एक छात्रा बेहोश होने लगती है, जिसके बाद आसपास के युवक और अन्य छात्राएं उसे संभालते हैं। प्रिंसिपल बोले- कारण सामने नहीं आया ITI के प्रिंसिपल राकेश भाटिया ने बताया कि घटना मंगलवार की है। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं की पहचान कर उनके पेरेंट्स को बुलाया गया। छात्राओं से लड़ाई का कारण पूछा गया, लेकिन किसी ने भी स्पष्ट वजह नहीं बताई।लड़ाई करने वाली एक छात्रा ड्राफ्टमैन ट्रेड की है। दो अन्य छात्राएं कंप्यूटर ट्रेड की हैं। इन तीनों छात्राओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Continue reading on the app

OPINION: फूल सिंह बरैया की गंदी जुबान, लेकिन 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कहने वाली प्रियंका गांधी चुप क्यों?

Phool Singh Baraiya News: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं और रेप को लेकर बयान ‘विक्टिम ब्लेमिंग’ की मिसाल है. रेप को ‘विचलित दिमाग’ या सुंदरता से जोड़ना अपराधी को छूट और पीड़िता को कठघरे में खड़ा करता है. राजनीति में ऐसे शर्मनाक बयान पहले भी आते रहे हैं, जो समाज में गलत संदेश देते हैं. कांग्रेस को सिर्फ माफी नहीं, सख्त कार्रवाई कर यह साबित करना होगा कि ऐसी सोच अस्वीकार्य है.

Continue reading on the app

  Sports

21 जनवरी का दिन खास, शुक्र और चंद्रमा बदलेंगे नक्षत्र, इन 3 राशियों को होगा लाभ!

शुक्र (Shukra) और चंद्रमा दोनों ही नवग्रह का अहम हिस्सा हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में इनका खास महत्व होता है। दैत्यों के गुरु शुक्र को जहां धन, संपत्ति, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। वहीं चंद्रमा को मन, मनोबल, माता शांति और सुख का प्रतीक माना जाता है। कुंडली में … Tue, 20 Jan 2026 00:18:18 GMT

  Videos
See all

पुलिस ने मंदिर का किया निरीक्षण |#PoliceInspection, #TempleSecurity, #BreakingNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:15:02+00:00

US-Iran Tensions : 72 घंटे में होगा चीन-रूस का 'ईरानी' तांडव? | Ali Khamenei | Trump | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:30:27+00:00

Trump Tariffs: ट्रंप को किसने धमकाया? | Trump Tariff Bomb | NATO | Khamenei | World| France | Russia #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:30:24+00:00

गरीबी, संघर्ष और 11वां बच्चा |#Poverty, #Struggle, #HumanStory, #BreakingNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T23:15:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers