Responsive Scrollable Menu

अमेरिकी विदेश नीति से नए साम्राज्यवादी दौर के पुनरुत्थान की आशंका: रिपोर्ट

केप टाउन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत द्वारा 2026 में ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के साथ ही यह समूह एक बार फिर खास महत्व हासिल करता दिख रहा है। ऐसे समय में जब बहुपक्षीय कूटनीति गंभीर दबाव में है, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका की हालिया विदेश नीति वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, 2026 की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने विदेश नीति के मोर्चे पर कई आक्रामक और चौंकाने वाले कदम उठाए हैं, जिनसे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख मीडिया आउटलेट इंडिपेंडेंट ऑनलाइन (आईओएल) की रिपोर्ट में कहा गया, “3 जनवरी को अमेरिकी विशेष बलों ने कराकस में एक साहसिक अभियान चलाकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को कथित नार्को-आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तार किया। इसके बाद वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर लंबे समय तक अमेरिकी निगरानी की घोषणा की गई।”

रिपोर्ट में आगे कहा गया, “इससे कुछ दिन पहले, 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के दिन, अमेरिका ने नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी सोकोटो राज्य में कथित आईएसआईएस ठिकानों पर हमले किए। इन हमलों को नाइजीरियाई ईसाइयों को आतंकवाद से बचाने के नाम पर सही ठहराया गया।”

इसके अलावा, अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड को हासिल करने की फिर से धमकियां दिए जाने का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा, दुर्लभ खनिजों और आर्कटिक मार्गों का हवाला देते हुए ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी दावे डेनमार्क जैसे नाटो सहयोगी देश के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं। व्हाइट हाउस ने सैन्य विकल्पों को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया है। ऐसे में वैश्विक दक्षिण के कई देश ऐसे मंचों की तलाश में हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और बहुपक्षीय व्यवस्था की रक्षा कर सकें।

दक्षिण अफ्रीका के थिंक टैंक द सेंटर फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिकल एंड इकोनॉमिक थॉट के अध्यक्ष फापानो फाशा ने भारतीय स्तंभकार टी.के. अरुण के सबस्टैक लेख ‘2026: इनटू द वर्ल्ड अकॉर्डिंग टू ट्रंप’ और द कोर में प्रकाशित विश्लेषण ‘ट्रंप्स इम्पीरियल टर्न लीव्स इंडिया विद नो ईज़ी चॉइसेज़’ का हवाला दिया।

फाशा ने अरुण के हवाले से कहा, “ट्रंप की विदेश नीति 19वीं सदी के साम्राज्यवाद के जानबूझकर पुनरुत्थान जैसी है। यह नीति सीधे तौर पर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनी नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था को कमजोर करती है, जो संधियों, संप्रभुता और बहुपक्षवाद पर आधारित थी।”

उन्होंने कहा, “वेनेजुएला में हस्तक्षेप, जिसे ट्रंप ने कानून-व्यवस्था की कार्रवाई के रूप में पेश किया, अंततः उस देश के तेल निर्यात पर अमेरिकी नियंत्रण में बदल गया। यह नए साम्राज्यवादी तर्क का स्पष्ट उदाहरण है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि अरुण ने अमेरिका की आलोचना को और व्यापक बनाते हुए जबरदस्ती वाले आर्थिक कदमों की ओर भी इशारा किया है। इनमें रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी शामिल है, जिससे देशों को या तो अमेरिकी लाइन में आना पड़े या सजा झेलनी पड़े।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Copper ETF: मेटल से 'एसेट' बन गया तांबा, जानिए कैसे कर सकते हैं कॉपर ETF में निवेश

Copper ETF: तांबा अब सिर्फ मेटल नहीं, बल्कि EV, AI, डेटा सेंटर और रिन्यूएबल एनर्जी की रीढ़ बन चुका है। सप्लाई संकट और बढ़ती मांग ने Copper ETF को निवेशकों के लिए नया स्ट्रैटेजिक एसेट बना दिया है। जानिए Copper ETF में कैसे कर सकते हैं निवेश।

Continue reading on the app

  Sports

इंदौर में भिखारी मांगीलाल की संपत्ति जानकर अधिकारी भी हैरान! रोज ₹500 की ‘कमाई’, 3 मकान और ड्राइवर वाली कार…

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने वालों की एक चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है। शहर के प्रसिद्ध सराफा क्षेत्र में सालों से भीख मांगकर गुजारा करने वाला मांगीलाल असल में अच्छी-खासी संपत्ति का मालिक निकला। महिला एवं बाल विकास विभाग के भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत जब उसे रेस्क्यू … Sun, 18 Jan 2026 19:41:13 GMT

  Videos
See all

क्या 25 करोड़ मुसलमान देश के नागरिक नहीं #bhaiyajikahin #bjp #congress #samajwadiparty #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:07:01+00:00

Aamir Khan With Girlfriend Gauri Spratt |Ramesh Taurani 65th Birthday में पहुंचे Mr. Perfectionist #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:06:34+00:00

BMC Election Results Live: मुंबई के नये मेयर पर खेला शुरू? | Mahayuti | BJP | Owaisi | Shinde | NCP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:13:59+00:00

Bollywood: Ramesh Taurani 65th Birthday Party में Girlfriend Gauri Spratt के साथ Aamir Khan पहुंचे #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T14:13:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers