इंडोनेशिया में 11 लोगों को ले जा रहा विमान लापता:पहाड़ी इलाके में रडार से गायब, सर्च ऑपरेशन जारी; सरकार से जुड़े लोग सवार थे
इंडोनेशिया में 11 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान शनिवार को रडार से गायब हो गया। विमान जावा द्वीप के योग्याकार्ता से सुलावेसी द्वीप के माकासर जा रहा था। पहाड़ी इलाके में पहुंचते ही उसका ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूट गया। अधिकारियों के मुताबिक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह टर्बोप्रॉप ATR 42-500 विमान इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट का था। इसमें 8 क्रू मेंबर और 3 यात्री सवार थे। यात्री मरीन अफेयर्स एंड फिशरीज मंत्रालय से जुड़े बताए गए हैं। विमान दोपहर 1:17 बजे (स्थानीय समय) दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस जिले के लेआंग-लेआंग इलाके में आखिरी बार रडार पर देखा गया था। यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों वाला है। जानकारी इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय की प्रवक्ता एंडाह पुर्नामा सारी ने दी। ATC से निर्देश मिलने के बाद संपर्क टूटा प्रवक्ता एंडाह पुर्नामा सारी के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को लैंडिंग से पहले अपने अप्रोच एलाइनमेंट को ठीक करने के निर्देश दिए थे। इसके तुरंत बाद रेडियो संपर्क टूट गया। इसके बाद कंट्रोल टावर ने इमरजेंसी डिस्टेस फेज घोषित किया। सर्च ऑपरेशन के लिए कई रेस्क्यू टीमें लगाई गई हैं। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर, ड्रोन और ग्राउंड यूनिट्स को इलाके में तैनात किया गया है। खराब भौगोलिक स्थिति और खड़ी पहाड़ियों की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। इस बीच माउंट बुलुसराउंग इलाके में ट्रैकिंग कर रहे कुछ हाइकर्स ने पहाड़ पर बिखरा हुआ मलबा, विमान जैसा लोगो और आग जलने के निशान देखने की सूचना दी है। दक्षिण सुलावेसी के हसनुद्दीन मिलिट्री कमांडर मेजर जनरल बांगुन नवोको ने कहा कि इन सूचनाओं की पुष्टि के लिए रेस्क्यू टीमें मौके तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जिस समय विमान लापता हुआ उस वक्त इलाके में बादल थे, लेकिन विजिबिलिटी करीब 8 किलोमीटर थी। फिलहाल किसी के जीवित या मृत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
BPCL Q3 Results: 23 जनवरी को बोर्ड मीटिंग, अबू धाबी में तेल खोज के बाद नतीजों और डिविडेंड पर टिकी निगाहें
सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के दिसंबर तिमाही के नतीजों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 23 जनवरी, 2026 को होगी, जिसमें तिमाही नतीजों के साथ-साथ निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला हो सकता है। यह बैठक ऐसे समय में …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Mp Breaking News














.jpg)






