MP Board Admit Card 2026: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए एमपी बोर्ड के एडमिट कार्ड, जानें छात्रों तक कैसे पहुंचेंगे?
MP Board Admit Card 2026: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। एमपी बोर्ड ने छात्रों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। आइए जानें छात्र इन्हें खुद डाउनलोड कर सकते हैं या उन्हें स्कूल से संपर्क करना होगा
इटली के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जेजे स्मट्स शामिल:क्वालिफाई कराने वाले कप्तान जो बर्न्स बाहर; भाइयों की 2 जोड़ियों को मौका
इटली ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जॉन-जॉन (जेजे) स्मट्स को शामिल किया है। क्वालिफायर स्टेज में टीम की कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया। वहीं टीम में भाइयों की 2 जोड़ी को भी मौका मिला। वेन मेडसन कप्तानी करेंगे राइट हैंड बल्लेबाज वेन मेडसन इटली की कप्तानी करेंगे, उन्होंने 4 ही टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। टीम पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में हैरी मनेंटी और बेंजामिन मनेंटी के साथ एंथनी मोस्का और जस्टिन मोस्का के 2 भाइयों की जोड़ियों को मौका मिला। दूसरे नंबर पर रहकर इटली ने क्वालिफाई किया टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में इटली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स ने की थी। उनकी लीडरशिप में टीम क्वालिफायर स्टेज में नीदरलैंड के बाद दूसरे नंबर पर रही। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद बोर्ड ने बर्न्स की कप्तानी छीन ली और उन्हें टीम से भी हटा दिया। इटली के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच जोन डेविसन और असिस्टेंट कोच के रूप में आयरलैंड के पूर्व कप्तान केविन ओ'ब्रायन शामिल हैं। बांग्लादेश के ग्रुप में है इटली भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इटली को ग्रुप-सी में रखा गया। इसमें इंग्लैंड, नेपाल, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी हैं। टीम बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में 9 फरवरी को पहला मैच खेलेगी। फिर उन्हें 12 फरवरी को नेपाल, 16 को इंग्लैंड और 19 को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। 7 फरवरी से शुरू होगा वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4-4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी। यहां भी 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। 2-2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी, वहीं इन्हें जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। इटली का स्क्वॉड वेन मेडसन (कप्तान), जैन अली, मार्कस कैंपोपियानो (विकेटकीपर), अली हसन, क्रिशन कलुगामेज, हैरी मनेंटी, जियान पिएरो मीड, एंथनी मोस्का, जस्टिन मोस्का, सैयद नकवी, बेंजामिन मनेंटी, जसप्रीत सिंह, जेजे स्मट्स, ग्रांट स्टीवर्ट और थॉमस ड्राका।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol





















