वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कई ऐसी घोषणाएं कीं जिनसे टैक्सपेयर्स और सैलरीड लोगों को काफी लाभ हुआ. क्या बजट 2026 भी ऐसा ही करेगा? वैसे इस बार टैक्सपेयर्स की नजरें स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट पर टिक गई हैं. टैक्सपेयर्स की ओर से डिमांड की जा रही है कि इसकी लिमिट को 75 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी जाए.
हाल ही में सामने आई यूनिवर्सिटीज की ग्लोबल रैंकिंग में चीन की झेजियांग यूनिवर्सिटी रिसर्च के मामले में नंबर वन पर आई है, जबकि इस मामले में कोई देश की सबसे प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर आ गई है.
डेढ़ साल पहले न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती थी, जो उसकी यहां पहली जीत थी. अब कमजोर टीम के बावजूद कीवी टीम ने यही कमाल वनडे सीरीज में भी दोहरा दिया है. Sun, 18 Jan 2026 21:33:34 +0530