उदित नारायण ने आवाज से बिखेरी मासूमियत, बना सबसे बड़ा लव एंथम, हीरो-हीरोइन के बीच 6.19 मिनट तक चला रोमांस
नई दिल्ली. 'जी ना लगे बिन तेरे यारा' 90 के दशक का एक ऐसा सदाबहार गाना है, जो आज भी कानों में पड़ते ही उस दौर की यादें ताजा कर देता है. यह गाना 1993 की सुपरहिट फिल्म शक्तिमान का है, जिसमें अजय देवगन और करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. उस समय अजय देवगन अपनी एक्शन इमेज के लिए जाने जाते थे, लेकिन इस गाने ने उनकी रोमांटिक साइड को भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया. इस खूबसूरत धुन को चन्नी सिंह ने तैयार किया था. गाने को उदित नायारण ने अपनी जादुई आवाज दी थी. उस दौर में उदित नायारण का मतलब ही हिट रोमांटिक गाना होता था. गाने में करिश्मा कपूर की मासूमियत और अजय देवगन का शांत अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. यह एक ऐसा मेलोडियस गाना है जिसे सुकून के लिए बार-बार सुन सकते हैं. इसके बोल बहुत ही आसान और सीधे हैं, जो प्यार के अहसास को बखूबी बयां करते हैं.
महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों में 17 पर अकेले BJP:महायुति ने 8 नगर निगम जीते; उद्धव से मुंबई छीना, पहली बार भाजपा का मेयर होगा
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अकेले 17 नगर निगमों पर अकेले अपने दम पर जीत हासिल की। यानी इन निगमों में मेयर बनाने जा रही है। वहीं, उसके नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 8 निगमों में जीत हासिल की। इसमें मुंबई भी शामिल है। उद्धव ठाकरे से BMC छीनकर, उनका तीन दशक पुराना दबदबा खत्म कर दिया है। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से घोषित फाइनल रिजल्ट के मुताबिक BJP+ ने 29 नगर निगमों में 2,869 सीटों में से 1,425 सीटें जीती हैं। शिवसेना ने 399, कांग्रेस ने 324, NCP ने 167, शिवसेना (UBT) ने 155, NCP (SP) ने 36, MNS ने 13, BSP ने 6, SEC में रजिस्टर्ड पार्टियों ने 129, गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों ने 196, और 19 सीटें निर्दलीयों ने जीतीं। जीत के जश्न की 2 तस्वीरें... पहले सबसे चर्चित नगर निगमों के नतीजे बृहन्मुंबई नगर निगम: पहली बार BJP का मेयर होगा 227 सदस्यों वाली BMC में BJP ने 89 और सहयोगी शिवसेना ने 29 सीटें जीतीं। जबकि उद्धव की शिवसेना को 65 और MNS को 6 सीटें मिलीं। कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के गठबंधन को 24 सीटें मिलीं। AIMIM को 8, NCP को 3, समाजवादी पार्टी को 2, और NCP (SP) को सिर्फ 1 सीट मिली। पुणे नगर निगम: चाचा-भतीजे के गठबंधन को हराया भगवा पार्टी ने चुनावों में पवारों को चौंका दिया, BJP ने यहां 119 सीटें जीतीं, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 27 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। उसके सहयोगी NCP (SP) को तीन सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिलीं। नागपुर नागरिक निकाय: बहुमत से भी ज्यादा 26 सीटें हासिल कीं 151 सदस्यों वाले में नागपुर नगर निगम में भी BJP का दबदबा रहा, उसे 102 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 34 सीटें मिलीं। नासिक नगर निगम: नासिक में BJP को 76 सीटें, शिवसेना को 29 और NCP को 3 सीटें मिलीं। शिवसेना (UBT) को 15, कांग्रेस को 3 ही सीटें मिलीं। ठाणे नगर निगम: कांग्रेस का खाता नहीं खुला ठाणे नगर निगम में BJP को 28, शिवसेना शिंदे को 75 सीटें जीतीं। यहां शिंदे गुट का मेयर बनना तय है। अजित की NCP को यहां 9 सीटें ही मिल सकीं। ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन को केवल एक ही सीट मिली। छत्रपति संभाजीनगर: BJP की जीत का सिलसिला यहां भी जारी रहा, जहां उसने 57 सीटें जीतीं, उसके बाद शिवसेना को 13, कांग्रेस को एक, जबकि SEC में रजिस्टर्ड अन्य पार्टियों, खासकर AIMIM को 33 सीटें मिलीं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18













.jpg)








