जडेजा के शतक से जीता सौराष्ट्र:चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में, पंजाब को 9 विकेट से हराया
सौराष्ट्र ने चौथी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पंजाब को 9 विकेट से हराया। हरविक देसाई की कप्तानी वाली टीम ने 292 रनों का टारगेट 39.3 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 291 रन बनाए। सौराष्ट्र की ओर से विश्वराज जडेजा ने 127 बॉल पर नाबाद 165 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 52 और कप्तान हरविक देसाई ने 64 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र का सामना पिछले साल की रनरअप विदर्भ की टीम से होगा। यह मैच 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला जाएगा। रन चेज में ओपनर्स ने 172 रन की साझेदारी की 292 रन का टारगेट चेज करने उतरी सौराष्ट्र ने मजबूत शुरुआत की। कप्तान हरविक देसाई और विश्वराज जडेजा की जोड़ी ने 138 बॉल पर 172 रनों की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को गुरनूर बरार ने तोड़ा। उन्होंने हरविक को नमन धीर के हाथों कैच कराया। विश्वराज जडेजा ने तीसरा शतक लगाया सौराष्ट्र के ओपनर विश्वराज जडेजा ने इस सीजन में तीसरा शतक लगाया है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 112 और दिल्ली के खिलाफ 115 रनों की पारियां खेली थीं। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 9 मैचों में 532 रन हैं। अनमोलप्रीत सिंह का शतक, प्रभसिमरन की फिफ्टी टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 60 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। टीम की ओर से कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 87 रन बनाए। जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 100 रन बनाए। हरनूर ने 33 और रमनदीप सिंह ने 42 रन बनाए। लेफ्टी पेसर चेतन सकरिया ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा, अंकुर और चिराग ने 2-2 विकेट झटके।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News



















