Responsive Scrollable Menu

देश में मान्यता प्राप्त दो लाख से अधिक स्टार्टअप्स में से 50 प्रतिशत टियर 2 और 3 शहरों से : जितेंद्र सिंह

जम्मू, 16 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले देश में करीब 400 स्टार्टअप्स थे, लेकिन मौजूदा समय में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें से 50 प्रतिशत टियर 2 और 3 शहरों से हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले के समय धारणा थी कि स्टार्टअप्स की शुरुआत केवल बड़े शहरों में हो सकती है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने यह धारण बदली है। मौजूदा समय में देश में 50 प्रतिशत के करीब स्टार्टअप छोटे शहरों से हैं। इसमें से कई का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कई योजनाओं के जरिए पूरा स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित किया है, जिससे युवा सरकारी नौकरियों की अपेक्षा आय अर्जित करने वाले अन्य साधनों की ओर देखें, जहां आमदनी के कई अच्छे अवसर मौजूद हैं।

इस कार्यक्रम में आए उधमपुर युवा कारोबारी ने बताया कि उन्होंने हेल्थ सेक्टर में स्टार्टअप शुरू किया है। उनकी कंपनी हार्ट हेल्थ आदि को लेकर काम कर रही है। हमने इस कार्यक्रम में एक हेल्थ सप्लीमेंट लॉन्च किया है, जो लोगों के पोषण की कमी को दूर करेगा।

वहीं, एक छात्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमें स्टार्टअप शुरू करने के बारे में बताया है और फिलहाल वह कृषि क्षेत्र से चावल की वैरायटी में सुधार करने के लिए एक ऐप पर काम कर रही है।

राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भारत मंडपम में स्टार्ट इंडिया मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का माइलस्टोन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 10 साल की यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं है, यह आप जैसे लाखों सपनों की यात्रा है।

इस मौके प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया मिशन में योगदान देने वाले युवाओं की सराहने करते हुए कहा, हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया, मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आप याद कीजिए, 10 साल पहले हालत क्या थे। व्यक्तिगत प्रयास और इनोवेशन के लिए गुंजाइश ही नहीं थी।

हमने उन परिस्थितियों को चैलेंज किया, हमने स्टार्टअप इंडिया लॉन्च किया और हमने युवाओं को खुला आसमान दिया और आज नतीजा हमारे सामने है। सिर्फ 10 साल में स्टार्टअप इंडिया मिशन क्रांति बन चुका है। भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

बडगाम में ईरान के समर्थन में प्रदर्शन, अशांति फैलाने के लिए लोगों ने अमेरिका-इजरायल को घेरा

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों के अनुसार, दो हजार से ज्यादा लोग इस दौरान मारे गए और दस हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस बीच शुक्रवार की नमाज के बाद मरकजी इमामबाड़ा बडगाम में ईरान के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने ईरान की जनता और सरकार के लिए समर्थन जताया और अमेरिका-इजरायल की आलोचना की।

जुमे की नमाज के बाद हजारों लोग ईरान, ईरानी लोगों और सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह सैय्यद अली खामेनेई के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इजरायल की ईरान में अशांति फैलाने और उसे अस्थिर करने की सुनियोजित और जानबूझकर की गई कोशिशों की कड़ी निंदा की।

अंजुमन-ए-शरी शियान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन आगा सैयद हसन अल-मूसावी अल-सफवी ने ईरान की संप्रभुता, स्थिरता और अंदरूनी शांति को कमजोर करने वाली नीति अपनाने के लिए अमेरिका और इजरायल की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि ईरान को कमजोर करने के लिए लगातार आर्थिक दबाव, मीडिया वॉरफेयर और तोड़-फोड़ वाले तरीके पहले भी फेल हो चुके हैं। ईरानी के पक्के इरादे, जागरूकता और पक्के विरोध के सामने वो आगे भी फेल होते रहेंगे।

आगा सैयद हसन ने ईरानी लोगों को खामेनेई के नेतृत्व के प्रति उनके पक्के समर्थन, भरोसे और वफादारी के लिए बधाई दी, और इसे ईरान की राजनीतिक परिपक्वता, धार्मिक चेतना और घमंडी और दबदबे वाली ताकतों के खिलाफ उसूलों पर आधारित विरोध की साफ प्रतिक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि ईरान ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह बाहरी दबाव, प्रोपेगेंडा या बनाई गई अशांति के आगे नहीं झुकेगा।

ताजा हालात को लेकर सैय्यद हसन ने बताया कि हाल की गड़बड़ियों पर असरदार तरीके से काबू पा लिया गया है और शांति पूरी तरह से बहाल हो गई है। वहां अब हालात शांत और नियंत्रण में हैं। इसके साथ ही सैय्यद हसन ने सभी स्टेकहोल्डर्स से संयम, समझदारी और जिम्मेदारी से काम लेने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे जिम्मेदार और सही रिपोर्टिंग करें, गलत जानकारी और ऐसी बातों से बचें जिनसे तनाव बढ़ सकता है। सैय्यद हसन ने कहा कि आज बडगाम में उठी आवाजें मुस्लिम उम्मा की सोच को दिखाती हैं और यह साफ संदेश देती हैं कि इस्लाम विरोधी ताकतों का दखल, दबदबा और साजिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

T20 वर्ल्ड कप से पहले मेजबान टीम के लिए राहत भरी खबर, तहलका मचाने को तैयार खूंखार ऑलराउंडर

Wanindu Hasaranga News: श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा मेडिकल चेक अप के लिए सिंगापुर जाने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका क्रिकेट के लिए यह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहत भरी खबर है. Sat, 17 Jan 2026 00:03:00 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala: भव्य राम मंदिर के बाद वो Ramayan Mandir जो हर सनातनी को गर्व से भर देगा | Bihar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T18:55:44+00:00

Israel Surgical Strike on Pakistan: क्या इजरायल करने वाला है सर्जिकल स्ट्राइक? N18G | Israel Secret #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T19:00:14+00:00

Trump-Munir Alliance: Sudhanshu Trivedi ने मंच से ट्रंप-मुनीर पर कहा कुछ ऐसा जो वायरल हो गया ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T18:48:36+00:00

BMC Election Result 2026: Uddhav Thackeray की हार पर नितेश ने उड़ाया मजाक ! #niteshrane #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T18:45:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers