Responsive Scrollable Menu

250 मस्जिदें, 265 स्कूल और 4,700 बैंक…ईरान को 19 दिन के प्रदर्शन से कितना नुकसान?

ईरान में 19 दिन तक चले विरोध-प्रदर्शन में भारी नुकसान हुआ है. 2,677 लोगों की मौत हुई. इमरजेंसी सर्विस को 5.3 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. 4,700 बैंकों को नुकसान हुआ है. 265 स्कूल और शिक्षा केंद्र, 3 बड़ी लाइब्रेरी, 8 सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल, और 4 सिनेमाघर क्षतिग्रस्त हुए. ईरान के पुलिस चीफ के मुताबिक, अब देश भर में स्थिति सामान्य है.

Continue reading on the app

पेट्रोल की टेंशन खत्म! 20 Km/l से ज्यादा माइलेज देती हैं ये 5 हाइब्रिड SUVs

भारत में हाई ईंधन कीमतों और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की सीमाओं के कारण हाइब्रिड कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. हाइब्रिड कारें पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर दोनों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे माइलेज बढ़ता है और ईंधन की बचत होती है. ऐसे में मारुति सुजुकी विक्टोरिस, होंडा सिटी e:HEV, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड जैसी कारें एक प्रैक्टिकल और किफायती विकल्प बन जाती हैं. आइए, इन हाइब्रिड कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Continue reading on the app

  Sports

WPL 2026: आरसीबी बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले में दिखेगा शीर्ष टीमों का टकराव

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मुकाबले अब धीरे-धीरे रोमांचक मोड़ लेने लगे हैं। शुक्रवार, 16 जनवरी को नवी मुंबई में होने वाले मैच में आरसीबी वुमन की नज़र अपने शानदार आग़ाज़ को आगे बढ़ाने पर होगी, जबकि सामने होंगी गुजरात जायंट्स वुमन की चुनौती हैं।

बता दें कि आरसीबी ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह लगातार तीसरी जीत के साथ लीग चरण में मज़बूत पकड़ बनाना चाहती हैं। दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने भी दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन एक अतिरिक्त मैच खेलने के कारण हालिया हार ने उनकी कुछ कमज़ोरियों को उजागर किया। मौजूद जानकारी के अनुसार, अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में मौजूद ये दोनों टीमें शुरुआती दौर की अहम परीक्षा देने उतरेंगी।

आरसीबी की अब तक की सफलता की बात करें तो उसका आधार आक्रामक शुरुआत और संतुलित रणनीति रही है। शीर्ष क्रम ने ज़्यादातर ज़िम्मेदारी संभाली है, जिससे मध्यक्रम को अभी तक ज़्यादा दबाव का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि, अगर गुजरात शुरुआती विकेट निकालने में कामयाब रहती है, तो आरसीबी के मिडिल ऑर्डर की असली परीक्षा हो सकती है।

गेंदबाज़ी में भी आरसीबी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। पावरप्ले में अनुशासित लाइन-लेंथ और डेथ ओवर्स में विकल्पों की विविधता ने कप्तान को राहत दी है। यही वजह है कि विपक्षी टीमों पर लगातार दबाव बना हुआ है।

गुजरात जायंट्स के पास भी बल्लेबाज़ी में कोई कमी नहीं है। अनुभवी और आक्रामक खिलाड़ियों से सजी उनकी लाइन-अप किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को चुनौती देने में सक्षम है। इसके अलावा, मध्यक्रम और फिनिशिंग विभाग में उभरते नामों ने टीम की गहराई को और मज़बूत किया है।

हालांकि, चिंता का विषय उनकी गेंदबाज़ी रही है। शुरुआती ओवरों में विकेट न मिल पाना टीम के लिए परेशानी का सबब बना है। यदि गुजरात को आरसीबी की रफ्तार पर ब्रेक लगाना है, तो नई गेंद से सटीक गेंदबाज़ी बेहद ज़रूरी होगी।

मौसम और पिच की बात करें तो साफ आसमान की उम्मीद है, लेकिन नमी के कारण दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाज़ी चुनने की संभावना ज़्यादा मानी जा रही है।

कुल मिलाकर, दोनों टीमों में मैच विनर मौजूद हैं और अंक बेहद अहम हैं। ऐसे में नवी मुंबई में एक कड़ा और संतुलित मुकाबला देखने को मिल सकता है, जिसमें हल्की बढ़त मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आरसीबी को मिलती दिख रही है।
Fri, 16 Jan 2026 22:23:33 +0530

  Videos
See all

BMC में BJP की सबसे बड़ी जीत | Mumbai | Fadnavis | Maha Yuti | BMC Election Results #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T17:10:30+00:00

US में 75 देशों के VISA पर रोक क्यों? #shortsvideo #aajtak #visa #usnews #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T17:12:37+00:00

BMC Election 2026 Result: Mumbai में Fadnavis-Shinde की जोड़ी फिर सुपरहिट | BJP | Maha Yuti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:54:13+00:00

Banke Bihari Corridor : बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए हुई पहली रजिस्ट्री, इन 3 लोगों ने सौंपी जमीन! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:49:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers