पाकिस्तान: अपहरण, धर्मांतरण और शादी का शिकार 13 वर्षीय मासूम को कोर्ट में पेश करने का आदेश
इस्लामाबाद, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान की एक संघीय अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह 13 वर्षीय ईसाई लड़की को खोजकर अदालत में पेश करे, जिसे कथित तौर पर अपहरण कर जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया और एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी जबरन शादी कर दी गई। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
संघीय संवैधानिक न्यायालय (एफसीसी) की दो सदस्यीय पीठ न्यायमूर्ति अली बाकर नजफी और न्यायमूर्ति करीम खान आगा ने पुलिस को मारिया शाहबाज और 30 वर्षीय शह्रयार अहमद को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता राना अब्दुल हमीद ने बताया कि अहमद ने 29 जुलाई को पिछले वर्ष मारिया शाहबाज का अपहरण किया, जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तित कराया और उससे शादी कर ली। यह जानकारी क्रिश्चियन डेली इंटरनेशनल की रिपोर्ट में दी गई।
न्यायालय ने मारिया के पिता शाहबाज मसीह द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। अधिवक्ता हमीद ने कहा, “सेशंस कोर्ट, लाहौर और लाहौर हाईकोर्ट द्वारा बच्ची की बरामदगी से जुड़ी हमारी याचिकाएं खारिज किए जाने के बाद हमने एफसीसी का रुख किया।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने अदालत को बताया कि लड़की नाबालिग है और इस्लाम में धर्मांतरण और विवाह की आड़ में उसके साथ बलात्कार किया जा रहा है।”
हमीद के अनुसार, लाहौर पुलिस ने आरोपी के साथ मिलीभगत की, जिसके चलते मजिस्ट्रेट अदालत ने लड़की के परिवार की शिकायत को खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की को यह बयान दर्ज कराने के लिए मजबूर किया गया कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम स्वीकार किया और अहमद से शादी की।
हमीद ने कहा, “उसने यह भी झूठा दावा किया कि वह बालिग है, जबकि आधिकारिक दस्तावेजी साक्ष्य यह साबित करते हैं कि वह नाबालिग है और प्रांतीय बाल विवाह कानूनों के तहत वैध विवाह आयु से कम है, जहां 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी प्रतिबंधित है।”
मारिया के पिता, शाहबाज मसीह ने बताया कि उनका पड़ोसी अहमद उनकी बेटी को उस समय अगवा कर ले गया जब वह घर के पास की एक दुकान पर जा रही थी। उन्होंने नवाब टाउन पुलिस स्टेशन, लाहौर में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बताया कि मारिया ने 31 जुलाई 2025 को मॉडल टाउन के न्यायिक मजिस्ट्रेट हसन सरफराज चीमा के सामने बयान दिया था, जिसमें उसने स्वेच्छा से धर्मांतरण और विवाह का दावा किया।
क्रिश्चियन डेली इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान में ऐसे मामलों का एक जाना-पहचाना पैटर्न है, जहां 10 वर्ष तक की उम्र की लड़कियों का अपहरण कर उन्हें जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया जाता है और इस्लामी ‘विवाह’ की आड़ में उनके साथ बलात्कार किया जाता है। पीड़िताओं पर अपहरणकर्ताओं के पक्ष में झूठे बयान दर्ज कराने का दबाव डाला जाता है, जबकि न्यायाधीश अक्सर उम्र से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्यों को नजरअंदाज कर बच्चों को ‘कानूनी पत्नियों’ के रूप में उनके अपहरणकर्ताओं के हवाले कर देते हैं।”
इस बीच, रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को संस्थागत भेदभाव का सामना करना पड़ता है। उन्हें झूठे ईशनिंदा मामलों में फंसाने, भीड़ हिंसा, लक्षित हत्याओं, जमीन हड़पने, जबरन धर्मांतरण, मनमानी हिरासत और पूजा स्थलों सहित संपत्ति को नुकसान जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
"ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी डांस तो कभी अजीबोगरीब हरकतें लोगों को हैरान कर देती हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग सिर पकड़ने को मजबूर हो गए हैं. इस वीडियो में एक महिला जानबूझकर एक युवती को लात मारती नजर आ रही है.
गेट खुलते ही प्लेटफॉर्म पर गिरी युवती
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो के गेट पर खड़ी होती है. तभी पीछे से एक महिला उसे जोर से धक्का देती है. उसी वक्त मेट्रो का गेट खुलता है और युवती संतुलन बिगड़ने से सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक सकते हैं.
धक्का मारने के बाद हंसती दिखी महिला
वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि धक्का मारने के बाद महिला जोर-जोर से हंसने लगती है. इसके कुछ ही सेकंड बाद युवती तेजी से उठती है और दोबारा मेट्रो में चढ़ जाती है. इसके बाद वह भी महिला को देखकर हंसने लगती है. यहीं से साफ हो जाता है कि यह पूरा वीडियो पहले से स्क्रिप्टेड था और सिर्फ रील बनाने के लिए शूट किया गया.
एक्स पर शेयर हुआ वीडियो
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लगातार यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
??????????? pic.twitter.com/Zmqixc8saM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 16, 2026
यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने गुस्से भरे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही मेट्रो का माहौल खराब हो गया है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आजकल दिल्ली मेट्रो में अजीब नमूने देखने को मिल जाते हैं.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से जुड़ा ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार मेट्रो के अंदर डांस, लड़ाई और अजीब हरकतों के वीडियो सामने आ चुके हैं. ऐसे मामलों को लेकर Delhi Metro Rail Corporation कई बार चेतावनी जारी कर चुका है.
डीएमआरसी की सख्त चेतावनी
डीएमआरसी साफ तौर पर कहता रहा है कि दिल्ली मेट्रो यात्रा के लिए है, न कि रील या वीडियो बनाने के लिए. यात्रियों से बार-बार अपील की जाती है कि वे मेट्रो के नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ न करें. वायरल वीडियो एक बार फिर मेट्रो में बढ़ते रील कल्चर पर सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें- सांडों को कंट्रोल करने वाला खेल जल्लीकट्टू एकबार फिर चर्चा में, जानें क्या है इस रोचक प्रतियोगिता की कहानी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation


















