बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोंकी,हाईवे जाम किया:झारखंड में प्रवासी मजदूर की मौत पर हंगामा; महिला पत्रकार को पीटा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक प्रवासी मजदूर की झारखंड में मौत को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेलडांगा रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया, इससे उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच रेल और सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर घंटों विरोध किया और सड़क पर टायर जलाए। इस दौरान प्रदर्शनकारी भड़क उठे और एक महिला पत्रकार के साथ मारपीट भी की गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं। मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन की 3 फोटो मृतक झारखंड में फेरी लगाता था मृतक की पहचान 30 साल के अलाउद्दीन शेख के रूप में हुई है। वह बेलडांगा के सुजापुर कुम्हारपुर ग्राम पंचायत का निवासी था और झारखंड में फेरी लगाता था। परिजनों के मुताबिक, झारखंड में उसके कमरे से गुरुवार को शव फंदे से लटका मिला। परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उनका आरोप है कि अलाउद्दीन की पहले पिटाई कर हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। ममता बोलीं- अल्पसंख्यकों का गुस्सा जायज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए और बेलडांगा में अल्पसंख्यकों का गुस्सा जायज है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, FIR दर्ज हुई है और पीड़ित परिवार को मदद दी जा रही है। सुवेंदु अधिकारी बोले- पूरे इलाके में असामाजिक तत्वों का दबदबा विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बेलडांगा में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्य पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, बेलडांगा में राष्ट्रीय राजमार्ग लंबे समय से अवरुद्ध है और ट्रेन सेवाएं भी ठप कर दी गई हैं। प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं और पूरे इलाके में असामाजिक तत्वों का दबदबा बना हुआ है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें… ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर का शिलान्यास किया:साधु संत भी कार्यक्रम में हुए शामिल, पिछले महीने दुर्गा मंदिर की नींव रखी थी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर का शिलान्यास किया। करीब 18 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहा यह मंदिर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नाम से ही जाना जाएगा। कार्यक्रम में साधु-संत भी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें…
अल-फलाह ग्रुप पर ED का एक्शन:140 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की; चेयरमैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की करीब 140 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच कर दी हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। साथ ही ED ने अल-फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी और उनके ट्रस्ट के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है। ED द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में फरीदाबाद के धौज क्षेत्र में स्थित 54 एकड़ जमीन, यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग, विभिन्न स्कूलों और विभागों की बिल्डिंग्स तथा हॉस्टल शामिल हैं। ये सभी संपत्तियां अल फलाह ट्रस्ट के नाम पर हैं। ED ने इन्हें अपराध की आय की श्रेणी में रखा है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम उस समय भी सामने आया था, जब व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच चल रही थी। इस मामले में NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन सईद समेत 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर डॉ. उमर उन नबी ने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास चलती हुई कार में धमाका किया था, जिसमें उमर उन नबी समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others





















