BSE, NSE का बड़ा ऐलान, यूनियन बजट के दिन 1 फरवरी रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार
BSE और NSE ने कहा है कि 1 फरवरी को रविवार के दिन एक्सचेंज स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से खुलेंगे और बंद होंगे। एनएसई ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मेंबर्स को यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि यूनियन बजट पेश होने की वजह से एक्सचेंज में 1 फरवरी, 2026 को लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा
स्टार्टअप इंडिया मिशन ने फंडिंग, मेंटरशिप और बाजार तक पहुंच को आसान बनाया: स्टार्टअप फाउंडर्स
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस और स्टार्टअप इंडिया स्कीम की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने स्टार्टअप इंडिया स्कीम की उपलब्धियों के बारे में बताया, युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया और इनोवेशन एवं स्टार्टअप का केंद्र बनने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने भारत के वाइब्रेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम के सदस्यों के साथ बातचीत की और उद्यमियों, इनोवेटर्स और नीति निर्माताओं को संबोधित किया। उन्होंने स्टार्टअप संस्थापकों और इनोवेटर्स की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाने के महत्व के बारे में बात की, जो एक नए और विकासशील भारत का भविष्य हैं।
वहीं, स्टार्टअप संस्थापकों और राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार विजेताओं ने अपनी यात्रा, अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बताया कि पिछले दस वर्षों में यह इकोसिस्टम किस प्रकार विकसित हुआ है।
कई राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार विजेताओं ने निरंतर समर्थन के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि स्टार्टअप इंडिया के तहत शुरू की गई पहलों ने फंडिंग, मेंटरशिप और बाजारों तक पहुंच को मजबूत किया है और युवा उद्यमियों में आत्मविश्वास बढ़ाया है।
होमलेन के सीईओ और सह-संस्थापक श्रीकांत अय्यर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टार्टअप इंडिया विजन भारत के लिए गेमचेंजर रहा है और इससे देश नौकरी खोजने वालों से नौकरी चाहने वालों की तरफ बढ़ा है।
ब्लू फीनिक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार विजेता) के संस्थापक और निदेशक दिशंत शाह ने कहा, “हम सर्जिकल उपकरण बनाते हैं, जिनमें इलेक्ट्रो-सर्जरी और न्यूनतम चीर-फाड़ वाली प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जो अधिक सुरक्षित हैं और तेजी से रिकवरी सुनिश्चित करती हैं। इतना बड़ा देश होने के बावजूद, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र इतने सारे रोजगार सृजित कर रहे हैं, और यह स्टार्टअप इंडिया जैसी पहलों का सीधा परिणाम है।”
ईकोस्टपी टेक्नोलॉजीज (राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार विजेता) के सीओओ लोकेश राजशेखरैया ने कहा, “हम सीवेज के पानी का उपचार करते हैं और उसे बिना बिजली या रसायनों के प्रकृति-आधारित समाधान का उपयोग करके स्वच्छ पानी में परिवर्तित करते हैं। दस साल पहले, केवल 400 स्टार्टअप थे, और आज इनकी संख्या 200,000 से अधिक है। यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। युवा उद्यमी तेजी से स्टार्टअप जगत में शामिल हो रहे हैं, जिससे रोजगार के अनेक अवसर पैदा हो रहे हैं।”
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज हम स्टार्टअप इंडिया के 10 साल पूरे होने का माइलस्टोन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 10 साल की यह यात्रा सिर्फ एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं है, यह आप जैसे लाखों सपनों की यात्रा है।
इस मौके प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया मिशन में योगदान देने वाले युवाओं की सराहने करते हुए कहा, हमारे यंग इनोवेटर्स, जिन्होंने नए सपने देखने का साहस दिखाया, मैं उन सभी की बहुत-बहुत सराहना करता हूं।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol
News Nation





















