टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी:बांग्लादेश वेन्यू बदलने की मांग पर अड़ा; BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाया था
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- 'हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।' शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होने वाली इस बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ मोहम्मद यूनुस सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 13 जनवरी को BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने वीडियो कॉल में नाराजगी जाहिर करते हुए बातचीत को लगभग बंद कर दिया था। अब ICC ने एक बार फिर बांग्लादेश बोर्ड से संपर्क किया। BCB ने कहा था- हम अपना फैसला नहीं बदलेंगे BCB ने मीडिया रिलीज में कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में हमने अपनी मांग दोहराई है। ICC ने हमें बताया है कि शेड्यूल घोषित हो चुका है। उसने हमसे भारत में न खेलने के फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। हमने अपना फैसला नहीं बदला है। प्लेयर्स, ऑफिशियल और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। हम समाधान निकालने के लिए ICC से बातचीत जारी रखेंगे। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए
लड़की भगाई तो नग्न कर डेढ़ किमी तक घुमाया:जेल से छूटने के बाद मां का इलाज कराने उज्जैन आया था पीड़ित, तभी पकड़ लिया
उज्जैन में लड़की भगाने पर 16 वर्षीय लड़के को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे नंगा कर रस्सी से बांध दिया गया। फिर बाजार में करीब डेढ़ किलोमीटर तक घुमाया गया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा सकते में है। यह पूरी घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी पक्ष को शक था कि नाबालिग लड़का उनके परिवार की एक लड़की को भगा ले गया है। इसी बात का बदला लेने के लिए भीड़ ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। नाबालिग को पकड़कर पहले एक जगह बंधक बनाया गया और फिर सरेआम उसके कपड़े उतारकर उसे अपमानित किया गया। लोग मूकदर्शक बन मोबाइल से वीडियो बनाते रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नाबालिग को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा जा रहा है। इस दौरान सड़क पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर उसे बचाने की कोशिश नहीं की। लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। मां के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा पंवासा क्षेत्र में रहने वाला पीड़ित लड़का शुक्रवार काे अपनी मां के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पहले जमकर मारपीट की। इसके बाद उसके कपड़े फाड़ दिए। जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसके हाथ रस्सी से बांधकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक निर्वस्त्र अवस्था में शहर में घुमाया गया। 3 महीने पहले लड़की भगा ले गया था पीड़ित ने बताया कि वह शंकरपुर में रहता था और पास में रहने वाली लड़की से प्रेम करता था। करीब तीन महीने पहले वह लड़की को लेकर घर से भाग गया था, जिसके बाद पंवासा थाने में दोनों को पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि लड़की को सुधार गृह भेजा गया था। इस दौरान आरोपियों ने उसके घर में तोड़फोड़ भी की थी। मां की तबीयत खराब होने पर पैसे लेने आया था लड़के ने बताया कि एक महीने बाद जेल से रिहा होने पर वह अपनी अपाहिज मां के साथ मौसी के घर देवास चला गया था। गुरुवार को मां की तबीयत खराब होने पर वह पैसे लेने के लिए उज्जैन आया था। डर के चलते उसने श्री सिंथेटिक्स के पास दोस्त को बुलाया, जहां आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिसवालों ने छुड़ाया, आरोपियों को पकड़ा, बाद में छोड़ दिया पीड़ित के अनुसार, पंवासा थाने के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इस हालत में देखा और छुड़ाकर थाने ले गए। उस समय मारपीट करने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन शाम तक सभी को छोड़ दिया गया। पीड़ित ने बताया कि बाद में इस घटना की जानकारी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लगी, जिसके बाद वे उसे पुलिस कंट्रोल रूम लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। एएसपी बोले- चार आरोपी हिरासत में एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि नाबालिग को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में थाना पंवासा में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others























