Bihar News: किसान अब नहीं होगा सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित, सरकार ने उठाया ये खास कदम
Bihar News: बिहार के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एग्री स्टैक और किसानों से जुड़े परिमार्जन प्लस के सभी आवेदनों को फास्ट ट्रैक मोड में निपटाने का फैसला लिया है. उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि, रिकॉर्ड अपडेट न होना और फार्मर आईडी से जुड़े सभी मामलों को अब सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
आ रही थीं ये परेशानियां
दरअसल, एग्री स्टैक महाअभियान के दौरान यह सामने आया कि राज्य के हजारों किसान केवल इसलिए फार्मर आईडी नहीं बनवा पा रहे हैं, क्योंकि उनके जमीन से जुड़े डिजिटल रिकॉर्ड अधूरे हैं या उनमें गड़बड़ियां हैं. कहीं जमाबंदी अपडेट नहीं है, तो कहीं नाम, खाता संख्या या भूमि विवरण में त्रुटि दर्ज है. इन कारणों से किसानों को बार-बार अंचल कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे थे.
आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित
सरकार ने अब इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए साफ कर दिया है कि परिमार्जन प्लस के तहत आए ऐसे सभी आवेदन, जिनका सीधा संबंध किसानों और एग्री स्टैक से है, उन्हें लंबित नहीं रखा जाएगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि इन आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि कोई भी किसान तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से योजनाओं से बाहर न रहे.
सभी जिलों के समाहर्ताओं को सख्त निर्देश
विभाग की ओर से सभी जिलों के समाहर्ताओं को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में अंचल अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दें. इस कार्य को अति आवश्यक श्रेणी में रखा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.
फैसले से हजारों किसानों को मिलेगी राहत
सरकार का मानना है कि एग्री स्टैक सिर्फ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि किसानों को योजनाओं, सब्सिडी और सहायता से जोड़ने का मजबूत माध्यम है. जमीन के रिकॉर्ड सही होने पर ही फार्मर आईडी, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य लाभ किसानों तक समय पर पहुंच सकेंगे. इस फैसले से हजारों किसानों को राहत मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ पाना उनके लिए आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: JJD के मंच से तेजप्रताप का सियासी ऐलान, तेजस्वी और लालू को लेकर भी की बयानबाजी, जानिए क्या कहा
IND vs NZ: इंदौर में कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रनों की आएगी आंधी या विकेटों का लगेगा पतझड़
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 18 जनवरी यानी रविवार को खेलने वाली है. ये मैच सीरीज का फैसला करेगा कि कौन सी टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी. क्योंकि दो मैचों की समाप्ति के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरे वनडे से पहले हम आपको इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच के बारे में बताने वाले हैं कि यहां की पिच बल्लेबाज या गेंदबाजी किसे मदद करेगी.
पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो लंबा स्कोर कर सकता है. इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. स्पिनर्स गेंद पुरानी होने के बाद मिडिल ऑवर्स में विकेट चटका सकते हैं.
इस बार इंदौर की पिच को काली मिट्टी से तैयार किया गया है. काली मिट्टी की पिच अक्सर बल्लेबाजों के फेवर में रहती है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. हालांकि इस मैदान पर दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने की उम्मीद है, जिससे आउटफील्ड धीमा रह सकता है.
इस पिच पर हाईएस्ट टोटल 418/5 रन है, जो भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था, जबकि यहां का लोएस्ट टोटल 217 है, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2023 में बनाया था. इन आंकड़ों के हिसाब से साफ पता चलता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का राज चलता है.
Virat Kohli, Rohit Sharma land Indore????
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 16, 2026
Team India have never lost a single ODI at Holkar Stadium ????pic.twitter.com/RRKAbzJwMo
इस मैदान पर भारत की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत 153 रनों से है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में आई थी. जबकि विकेट के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में 7 विकेट से आई थी.
भारत का होलकर स्टेडियम में रिकॉर्ड
इंदौर के होलकर स्टेडियम की बात की जाए तो टीम इंडिया ने यहां पर अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सभी 7 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी है.
ये भी पढ़ें : 39 साल के बल्लेबाज ने उगली आग, 11 चौके और 3 छक्के ठोक जड़ी तूफानी सेंचुरी
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















