RCB की चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI कैमरा लगाने की मांग:350 कैमरे का खर्च खुद देगी फ्रेंचाइजी; बेंगलुरु में 11 लोगों की मौत हुई थी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसकी अनुमानित लागत करीब 4.5 करोड़ रुपये है, जिसे RCB खुद देगी। फ्रेंचाइजी का कहना है कि इन कैमरों की मदद से भीड़ की आवाजाही पर नजर रखी जा सकेगी और एंट्री-एग्जिट पर रियल टाइम निगरानी संभव होगी। इससे फैंस की सुरक्षा भी काफी बेहतर होगी। पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां रोक दी गई थीं। जांच में भीड़ प्रबंधन की भारी कमी को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। अवैध एंट्री रोकेगा RCB के मुताबिक AI कैमरा सिस्टम वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डाटा के जरिए काम करेगा और किसी भी तरह की अवैध एंट्री या सुरक्षा खतरे को पहले ही पहचान सकेगा, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस पहल के लिए RCB ने टेक्नोलॉजी कंपनी स्टैक्यू के साथ साझेदारी की है, जो पहले भी ऑटोमेशन और डाटा आधारित तकनीक के जरिए सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाने का काम कर चुकी है। रायपुर या पुणे में हो सकते हैं मैच अगर IPL 2026 के लिए स्टेडियम को सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मैच रायपुर या पुणे में कराने पर भी विचार कर रही है। नियम के मुताबिक, IPL शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले टीमों को अपने होम स्टेडियम के बारे में जानकारी देनी होती हैं। IPL 2026 के मार्च के आखिर में शुरू होने की संभावना है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले फरवरी से मार्च के बीच टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, लेकिन जरूरी NOC न मिलने के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम को उस टूर्नामेंट का भी कोई मैच नहीं मिल पाया है। इससे पहले BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच भी बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।
Venezuelan Nobel Peace Prize winner gives her medal to Donald Trump | BBC News
Venezuelan opposition leader María Corina Machado has given her Nobel Peace Prize medal to US President Donald Trump during a meeting at the White House, saying it was a recognition of his commitment to her country's freedom. "I think today is a historic day for us Venezuelans," she said after meeting Trump in person for the first time, weeks after US forces seized Venezuelan President Nicolás Maduro in Caracas and charged him in a drug-trafficking case. Trump said on social media that the move was "a wonderful gesture of mutual respect", but the Nobel committee has said the prize itself was not transferable. The US president has declined to endorse Machado as Venezuela's new leader, despite her movement claiming victory in 2024's widely contested elections. Subscribe here: http://bit.ly/1rbfUog For more news, analysis and features visit: www.bbc.com/news #MaríaCorinaMachado #NobelPeacePrize #DonaldTrump #BBCNews
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News














.jpg)


